Credit Cards

3% की बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, 100 से ज्यादा स्मॉलकैप शेयरों में दिखी 10-50% की बढ़त, जानिए आगे कैसी रह सकती है इसकी चाल

इंडिपेंडेंट टेक्निकल एनालिस्ट मनीष शाह का कहना है कि 16400 पर निफ्टी में माइनर स्विंग हाई देखने को मिल रहा है। ऊपर की तरफ यह लेवल टूटने पर निफ्टी हमें 16,650-16,700 की तरफ जाता दिख सकता है

अपडेटेड May 21, 2022 पर 12:49 PM
Story continues below Advertisement
आगे बाजार की नजर ग्लोबल संकेतों , नतीजों के मौसम के आखिरी चरण और रूस-यूक्रेन युद्ध से जुड़े अपडेट पर रहेगी।

एक लंबी गिरावट के दौर के बाद भारतीय बाजार एक बार फिर बाउंसबैक करते नजर आए हैं। 20 मई को खत्म हुए भारी उतार-चढ़ाव भरे हफ्ते में बाजार बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहा है। बढ़ती महंगाई , एफआईआई की तरफ से जारी बिकवाली और मिलजुले ग्लोबल संकेतों के बावजूद बीते हफ्ते बाजार हरे निशान में बंद हुआ।

बीते हफ्ते बीएसई सेंसेक्स 1,532.77 अंक यानी 2.90 फीसदी की बढ़त के साथ 54,326.39 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 484.05 अंक यानी 3.06 फीसदी की बढ़त के साथ 16,266.2 के स्तर पर बंद हुआ।

अलग -अलग सेक्टर पर नजर डालें तो बीएसई का मेटल इंडेक्स 7.3 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। वहीं कैपिटल गुड्स इंडेक्स में 5.3 फीसदी की बढ़त देखने को मिली जबकि एफएमसीजी, ऑटो और रियल्टी इंडेक्स 4-5 फीसदी की बढ़त लेकर बंद होने में कामयाब रहे। वहीं दूसरी तरफ आईटी इंडेक्स 2 फीसदी गिरकर बंद हुआ।


गए हफ्ते एफआईआई ने भारतीय इक्विटी मार्केट में 11,401.34 करोड़ रुपये की बिकवाली की जबकि डीआईआई ने 9,472.91 करोड़ रुपये की खरीदारी की। वहीं मई महीने में अब तक एफआईआई ने भारतीय इक्विटी मार्केट में 44,102.37 करोड़ रुपये की बिकवाली की जबकि डीआईआई ने 36,208.27 करोड़ रुपये की खरीदारी की।

विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट जारी, गोल्ड रिजर्व और एसडीआर भी घटा

बीते हफ्ते 100 से ज्यादा स्मॉलकैप स्टॉक में 10-50 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है। इनमें Nava Bharat Ventures, Uttam Sugar Mills, Welspun Corp, Orient Bell, Mangalore Refinery and Petrochemicals, Datamatics Global Services, Elgi Equipments, JK Lakshmi Cement, Chennai Petroleum Corporation, Sandur Manganese and Iron Ores, Vikas Lifecare जैसे नाम शामिल है।

वहीं Birla Tyres, Future Retail, Amber Enterprises India, Muthoot Capital Services, Dr Lal PathLabs, Asian Granito India, Metropolis Healthcare जैसे स्मॉलकैप शेयरों में 10-22 फीसदी की गिरावट देखने को मिली।

अगले हफ्ते कैसी रहेगी बाजार की चाल

Religare Broking के अजीत मिश्रा का कहना है कि बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। इस समय हमें अचानक हो सकने वाले किसी बड़े घाटे से बचने की जरुरत है। आगे बाजार की नजर ग्लोबल संकेतों, नतीजों के मौसम के आखिरी चरण और रूस-यूक्रेन युद्ध से जुड़े अपडेट पर रहेगी। बाजार में भाग लेने वालों को हमारी सलाह है कि उनका फोकस जोखिम प्रबंधन और हेजिंग पर होना चाहिए।

इंडिपेंडेंट टेक्निकल एनालिस्ट मनीष शाह का कहना है कि वर्तमान में निफ्टी अपने 50 और 20 मूविंग एवरेज से काफी दूर नजर आ रहा है। देर सबेर यह अपने मध्यमान की तरफ लौटता नजर आएगा। 16400 पर निफ्टी में माइनर स्विंग हाई देखने को मिल रहा है। ऊपर की तरफ यह लेवल टूटने पर निफ्टी हमें 16,650-16,700 की तरफ जाता दिख सकता है।

अगले हफ्ते एक्सपायरी भी रहेगी। अगर निफ्टी हफ्ते के शुरुआती दिनों में 16,400 के ऊपर जाता है तो 16,650-16,700 के आसपास मंथली एक्सपायरी होती दिख सकती है। वीकली एक्सपायरी वाले ट्रेडरों के लिए बाजार में लॉन्ग साइड में अच्छे मौके मिलेंगे।

मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।