Credit Cards

वीकली एक्सपायरी से एक दिन पहले दायरे में बाजार, जानिये Axis Securities के राजेश पालवीय के ट्रेडिंग पिक्स

आज GNFC, COAL INDIA, NALCO और BAJAJ AUTO में लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने को मिली

अपडेटेड Mar 23, 2022 पर 1:43 PM
Story continues below Advertisement
राजेश पालवीय ने आज निफ्टी और बैंक निफ्टी दोनों पर बाय ऑन डिप्स की सलाह दी

वीकली एक्सपायरी से एक दिन पहले बाजार एक दायरे में घूम रहा है। निफ्टी 17300 के ऊपर टिके रहने में कामयाब है। वहीं बैंक निफ्टी भी 36300 के ऊपर कारोबार कर रहा है। ऐसे में हम ऑप्शन के आंकड़ों के जरिए समझने की कोशिश करेंगे कि राइटर्स इस कल की वीकली एक्सपायरी एक्सपायरी के लिए लिए कौन सी रेंज देख रहे हैं। सीएनबीसी-आवाज़ के फ्यूचर एक्सप्रेस में आज के हमारे एक्सपर्ट एक्सिस सिक्योरिटीज के राजेश पालवीय हैं। राजेश ने अपनी दमदार कॉल्स के साथ सस्ता ऑप्शन भी दिया।

वायदा बाजार में आज के LONGS रोल्स वाले शेयर्स

L&T FH, INDIAN HOTEL, IEX और MGL


वायदा बाजार में आज के SHORT COVERING रोल्स वाले शेयर्स

WHIRLPOOL, DELTA, PFIZER और HPCL

वायदा बाजार में आज के SHORTS रोल्स वाले शेयर्स

CHAMBAL, PI IND, SIEMNES और NAVIN FLURINE

वायदा बाजार में आज के LONG UNWINDING रोल्स वाले शेयर्स

GNFC, COAL INDIA, NALCO और BAJAJ AUTO

मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड ने तीन इंटरनेशनल स्कीम्स में SIPs को रोका, क्या आप भी कर रहे हैं इसमें निवेश

NIFTY

आज दोपहर 12 बजे के दौरान निफ्टी में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 16700, 16800 और 16900 के स्तर पर एक्टिव दिखाई दिये

आज दोपहर 12 बजे के दौरान निफ्टी में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 16500, 16400 और 16300 के स्तर पर एक्टिव दिखाई दिये

BANK NIFTY

आज दोपहर 12 बजे के दौरान निफ्टी बैंक में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 34800, 34900 और 35000 के स्तर पर एक्टिव दिखाई दिये

आज दोपहर 12 बजे के दौरान निफ्टी बैंक में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 34500, 35400 और 35300 के स्तर पर एक्टिव दिखाई दिये

Axis Securities के राजेश पालवीय की बाजार पर राय

राजेश पालवीय ने आज निफ्टी में खरीदारी की राय दी हालांकि उन्होंने कहा कि इसमें गिरावट पर खरीदारी करनी चाहिए। राजेश ने कहा कि निफ्टी में 17270 के स्तर खरीदारी करें। इसमें 17360 के स्तर देखने को मिल सकते हैं हालांकि इस पर 17200 के स्तर पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

बैंक निफ्टी पर राय देते हुए राजेश पालवीय ने कहा कि इस इंडेक्स में भी बाय ऑन डिप्स की रणनीति अपनानी चाहिए। इसमें 36239 के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 36000 के नीचे एक स्टॉपलॉस भी लगाएं। इस ट्रेड में हमें 36800 के टारगेट देखने को मिल सकते हैं।

OMCs में कौन सी हैं ब्रोकरेजेस की टॉप पिक्स और GLAND PHARMA पर जानिये निवेश राय

Axis Securities के राजेश पालवीय के पसंदीदा ट्रेड्स

Dr Reddys Mar Fut : खरीदें- 4170 रुपये, स्टॉपलॉस- 4110 रुपये, लक्ष्य- 4270 रुपये

L&T Finance Holdings Mar Fut : खरीदें- 79 रुपये, स्टॉपलॉस- 77 रुपये, लक्ष्य- 84.50 रुपये

L&T Tech Services Mar Fut : खरीदें- 4938 रुपये, स्टॉपलॉस- 4870 रुपये, लक्ष्य- 5040 रुपये

आज का सस्ता ऑप्शनः SAIL

राजेश ने कहा कि सस्ते ऑप्शन के रूप में सेल की अप्रैल सीरीज की 100 के स्ट्राइक वाली कॉल 6 रुपये के आस-पास खरीदनी चाहिए। इसमें 4 रुपये के नीचे स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें आने वाले दिनों में 10 से 11 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।

(डिस्क्लेमरः  Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।