किसी भी शेयर में उछाल या गिरावट उस कंपनी के अपने प्रदर्शन के अलावा उस सेक्टर में आये हुए उतार-चढ़ाव पर भी निर्भर करता है। बाजार में बैंठे हुए दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज इन सभी बातों पर नजदीकी नजर बनाये रखते हैं। ब्रोकरेज हाउसेज के एक्सपर्ट और विश्लेषक अपने अध्ययन और विश्लेषण से बाजार में हुए छोटे-बड़े बदलावों के आधार पर निवेशकों के लिए सलाह पेश करते हैं। जानते हैं आज किन शेयरों में दांव लगाने की दिग्गज ब्रोकरेजेस सलाह दे रहे हैं-
पेट्रोलियम कंपनियों ने दूसरे दिन भी दाम बढ़ाए। आज लगातार दूसरे दिन पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़े हैं। पेट्रोल और डीजल के भाव 80 पैसे प्रति लीटर बढ़े हैं। उधर क्रूड में हल्की नरमी देखने को मिली है और भाव 115 डॉलर के नीचे आया है।
CITI ने OMCs पर राय व्यक्त करते हुए कहा कि 4 महीने के बाद पेट्रोल-डीजल के रिटेल दाम बढ़े हैं। वैसे भी दाम बढ़ने से OMC शेयरों के सुधार की उम्मीद की जा सकती है। उन्होंने कहा कि OMCs में HPCL उनकी टॉप पिक है।
MORGAN STANLEY की OMCs पर राय
MORGAN STANLEY ने OMCs पर राय देते हुए कहा कि LPG सिलेंडर के दाम 50 रुपये बढ़ना पॉजिटिव सरप्राइज जैसा है। वहीं OMCs में उनकी टॉप पिक्स HPCL और IOC रहेगी और इस पर ट्रेड लिया जा सकता है।
Brokerages on GLAND PHARMA
JEFFERIES की GLAND PHARMA पर राय
JEFFERIES ने GLAND PHARMA पर खरीदारी की रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 4,578 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि UK और EU में कंपनी ने रोड शो किया है। मैनेजमेंट से सभी मार्केट में बेहतर ग्रोथ की उम्मीद है। कंपनी को मध्यम अवधि में 20-25% आय ग्रोथ की उम्मीद है। अच्छी वॉल्यूम ग्रोथ से मार्जिन स्थिर रहने का अनुमान है। उनका कहना है कि फार्मा और हेल्थकेयर में Gland Pharma उनकी टॉप पिक है।