शेयर बाजार की लिस्टेड कंपनियों अथवा सरकार द्वारा लिये गये फैसलों का शेयर कंपनियों के स्टॉक्स पर ऐक्शन देखने को मिलता है। कुछ कंपनियां बाजार बंद होने के बाद अपने फैसले घोषित करती हैं और कुछ कंपनियां बाजार समय के दौरान अपने निर्णयों को सार्वजनिक कर देती हैं। कभी-कभी अन्य सूत्रों से भी कंपनियों के बारे ऐसी जानकारी छनकर सामने आती है जिसका उनके स्टॉक्स पर अनुकूल या प्रतिकूल असर देखने को मिलता है। इसी को ध्यान में रखकर हम रोजाना निवेशकों के लिए Buzzing Stocks के रूप में ऐसे शेयरों या कंपनियों की जानकारी उपलब्ध कराते हैं जो किन्हीं कारणों से आज बाजार के दौरान सुर्खियों या फोकस में रहेंगी।
Tata Consultancy Services
कंपनी का बायबैक इश्यू 23 मार्च को बंद होगा। इसे 9 मार्च को खोला गया था। कंपनी ने पात्र शेयरधारकों से 4 करोड़ इक्विटी शेयर वापस खरीदने की योजना बनाई थी।
आईटी कंपनी ने इंटीग्रेटेड आईटी सेवाओं के लिए NEORIS के साथ एक सहयोग समझौते किया है।
देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी सर्विसेस कंपनी एक जर्मन डिजिटल मार्केटिंग, एक्सपीरियंस और कॉमर्स एजेंसी oddity का अधिग्रहण करेगी। oddity इंफोसिस की कंपनी WONGDOODY का हिस्सा बनेगी। इसके बाद ये Seattle, लॉस एंजिल्स, न्यूयॉर्क, Providence, ह्यूस्टन और लंदन में स्थित स्टूडियो के अपने नेटवर्क और भारत के पांच शहरों में डिजाइन हब में शामिल हो जाएगी।
SBI Life Insurance Company
कंपनी के बोर्ड ने वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए 2 रुपये प्रति इक्विटी शेयर का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है।
Adani Ports and Special Economic Zone
इसका कार्गो वॉल्यूम बढ़कर 300 मिलियन मीट्रिक टन हो गया। सबसे बड़ी ट्रांसपोर्ट युटिलिटी 2025 तक 500 एमएमटी हासिल करने की दिशा में आगे बढ़ रही है।
State bank of India (SBI)
All India Bank Employees' Association (AIBEA), Bank Employees Federation of India (BEFI) और All India Bank Officers' Association (AIBOA) ने 28-29 मार्च को देशव्यापी बैंक हड़ताल पर जाने के अपने निर्णय की सूचना देते हुए एक नोटिस जारी किया है।
कंपनी 29 मार्च को एक या अधिक चरणों में प्राइवेट प्लेसमेंट के आधार पर 2,525 करोड़ रुपये के नॉन-कन्वर्टिबल रिडीमेबल डिबेंचर जारी करने के लिए अप्रूवल्स और अधिकारों के रिवैलीडेशन पर विचार करेगी।
ICRA ने कंपनी की 473 करोड़ रुपये की बैंक लोन फैसिलिटीड के लिए A+ पर लॉन्ग टर्म रेटिंग प्रदान की है। लॉन्ग टर्म रेटिंग को लेकर इसका आउटलुक पॉजिटिव है।
कंपनी ने प्रोमोटर इकाई Kedaara Capital Fund III LLP को प्रिफरेंशियल ऑफर के जरिये 31,60,556 इक्विटी शेयर और 18,52,739 कन्वर्टिब वारंट आवंटित किए हैं।
RailTel Corporation of India
कंपनी को रेल विकास निगम (Rail Vikas Nigam (RVNL) से रेलटेल की एमपीएलएस-वीपीएन सर्विसेस की स्थापना के लिए 5 वर्षों के लिए वर्क ऑर्डर प्राप्त हुआ है। ये वर्क ऑर्डर 11.57 करोड़ रुपये का है।