Credit Cards

सीधा सौदा- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें दिख सकता है ऐक्शन और ट्रेड लेकर आप कर सकते हैं दमदार कमाई

जानते हैं आज कौन से स्टॉक्स लेकर आये हैं दोनों टीम के कैप्टन

अपडेटेड Mar 23, 2022 पर 8:57 AM
Story continues below Advertisement
इन 20 स्टॉक्स में अपनी सूझ-बूझ से अपने पसंदीदा स्टॉक चुनकर निवेशक कमाई कर सकते हैं

सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में रोजाना बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये जाते हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं। सीधा सौदा में दो एक्सपर्ट कैप्टन बनते हैं जिनकी टीम को 10-10 स्टॉक्स या प्लेयर के रूप में बांटा गया है। टीमों के कैप्टन इन स्टॉक्स से संबंधित कंपनियों का अध्ययन, रिसर्च और विश्लेषण करके इस स्टॉक्स में निवेश के लिए ग्रीन या रेड संकेत देते हैं और इस संकेत के पीछे की वजह भी बताते हैं । जानते हैं कप्तानों ने अपनी-अपनी टीमों में आज किन स्टॉक्स को शामिल किया है-

आशीष वर्मा की टीम

1) IOC <GREEN>

लगातार दूसरे दिन बढ़े पेट्रोल, डीजल के दाम। पेट्रोल और डीजल के भाव 80 पैसे/लीटर बढ़े।


2) BPCL <GREEN>

लगातार दूसरे दिन बढ़े पेट्रोल, डीजल के दाम। पेट्रोल और डीजल के भाव 80 पैसे/लीटर बढ़े।

3) HPCL <GREEN>

लगातार दूसरे दिन बढ़े पेट्रोल, डीजल के दाम। पेट्रोल और डीजल के भाव 80 पैसे/लीटर बढ़े।

4) BEL <GREEN>

DAC से 8357 करोड़ रुपये के रक्षा सौदों को मंजूरी दी।

5) PARAS DEFENCE <GREEN>

DAC से 8357 करोड़ रुपये के रक्षा सौदों को मंजूरी दी। कंपनी Night Sight इक्विपमेंट, रडार और हल्की गाड़ियां खरीदेगी।

6) BSE <GREEN>

NORGES BANK ने 953.29 रुपये/शेयर के भाव पर 300000 शेयर खरीदे

7) HCL TECHNOLOGIES <GREEN>

इंटीग्रेटेड IT सर्विस के लिए कंपनी ने NEORIS के साथ करार किया

8) COFORGE <GREEN>

आज ग्रोथ स्टॉक के फोकस में रहने की उम्मीद है। आज शेयर में खरीदारी देखने को मिल सकती है

9) GUJARAT GAS (GREEN)

कंपनी ने CNG की कीमतें 3 रुपये बढ़ाकर 70.53 रुपये/KG की।

10) GLAND PHARMA <GREEN>

JEFFERIES की खरीदारी की सलाह, टार्गेट 4,578 रुपये/शेयर तय किया।

Trade setup for today:बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

सुमित मेहरोत्रा की टीम

1) ASIAN PAINTS (GREEN)

प्रोमोटर NEHAL VAKIL ने कंपनी में हिस्सेदारी बढ़ाकर 1.32% की।

2) BRIGADE ENT (GREEN)

बेंगलुरु में कंपनी 66 एकड़ में रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट बनाएगी।

3) BHANSALI ENGG (GREEN)

संतूर प्लांट की क्षमता विकास के लिए MP पॉल्यूशन बोर्ड से मंजूरी मिली।

4) ADANI PORT (GREEN)

पोर्ट की वॉल्यूम बढ़कर 30 करोड़ मीट्रिक टन तक पहुंची।

5) IRB INFRA (GREEN)

फरवरी में सब्सिडियरी, JV से आय 17.3% बढ़कर 277 करोड़ रुपये पहुंची।

6) Tata steel (GREEN)

मांग से तेजी और कीमतें बढ़ाने से कंपनी को फायदा होगा। कंपनी ने स्टील की कीमत बढ़ाई, शेयर में तेजी की उम्मीद।

7) JSW STEEL (GREEN)

कंपनी ने स्टील की कीमत बढ़ाई, शेयर में तेजी की उम्मीद।

8) HAL (GREEN)

DAC से 8357 करोड़ रुपये के रक्षा सौदों को मंजूरी दी।

9) Indiabulls real Estate (GREEN)

CREDAI महाराष्ट्र ने कंपनियों को काम रोकने के लिए कहा। कच्चे माल की कीमतें बढ़ने के कारण कंस्ट्रक्शन रोकने के लिए कहा।

10) ONGC (Red)

181 रुपये के भाव पर रेजिस्टेंस, ब्रेंट का भाव $119 के नीचे आया।

 

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।