इन 20 स्टॉक्स में अपनी सूझ-बूझ से अपने पसंदीदा स्टॉक चुनकर निवेशक कमाई कर सकते हैं
सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में रोजाना बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये जाते हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं। सीधा सौदा में दो एक्सपर्ट कैप्टन बनते हैं जिनकी टीम को 10-10 स्टॉक्स या प्लेयर के रूप में बांटा गया है। टीमों के कैप्टन इन स्टॉक्स से संबंधित कंपनियों का अध्ययन, रिसर्च और विश्लेषण करके इस स्टॉक्स में निवेश के लिए ग्रीन या रेड संकेत देते हैं और इस संकेत के पीछे की वजह भी बताते हैं । जानते हैं कप्तानों ने अपनी-अपनी टीमों में आज किन स्टॉक्स को शामिल किया है-
आशीष वर्मा की टीम
1) IOC <GREEN>
लगातार दूसरे दिन बढ़े पेट्रोल, डीजल के दाम। पेट्रोल और डीजल के भाव 80 पैसे/लीटर बढ़े।
2) BPCL <GREEN>
लगातार दूसरे दिन बढ़े पेट्रोल, डीजल के दाम। पेट्रोल और डीजल के भाव 80 पैसे/लीटर बढ़े।
3) HPCL <GREEN>
लगातार दूसरे दिन बढ़े पेट्रोल, डीजल के दाम। पेट्रोल और डीजल के भाव 80 पैसे/लीटर बढ़े।
4) BEL <GREEN>
DAC से 8357 करोड़ रुपये के रक्षा सौदों को मंजूरी दी।
5) PARAS DEFENCE <GREEN>
DAC से 8357 करोड़ रुपये के रक्षा सौदों को मंजूरी दी। कंपनी Night Sight इक्विपमेंट, रडार और हल्की गाड़ियां खरीदेगी।
6) BSE <GREEN>
NORGES BANK ने 953.29 रुपये/शेयर के भाव पर 300000 शेयर खरीदे
7) HCL TECHNOLOGIES <GREEN>
इंटीग्रेटेड IT सर्विस के लिए कंपनी ने NEORIS के साथ करार किया
8) COFORGE <GREEN>
आज ग्रोथ स्टॉक के फोकस में रहने की उम्मीद है। आज शेयर में खरीदारी देखने को मिल सकती है
9) GUJARAT GAS (GREEN)
कंपनी ने CNG की कीमतें 3 रुपये बढ़ाकर 70.53 रुपये/KG की।
10) GLAND PHARMA <GREEN>
JEFFERIES की खरीदारी की सलाह, टार्गेट 4,578 रुपये/शेयर तय किया।