Trade setup for today:बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी
ओवर ऑल चार्ट पैटर्न से संकेत मिलता है कि निफ्टी में शॉर्ट टर्म में 17,500 का लेवल देखने को मिल सकता है। फिर नियर टर्म में निफ्टी 17,800-18,000 तक जाता दिख सकता है.
22 मार्च को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 384.48 करोड़ रुपए की खरीदारी की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 602.05 करोड़ रुपए की बिकवाली की.
Market today:22 मार्च यानी कल के कारोबार में बाजार पिछले कारोबारी दिन की सारी गिरावट से उबरते हुए 1 फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ 1 महीनें के ऊपरी स्तरों पर बंद हुआ। कल के कारोबार में अच्छे ग्लोबल संकेतों से बाजार को सहारा मिला था। BSE Sensex 697 अंक यानी 1.22 फीसदी की बढ़त के साथ 57,989 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, Nifty 198 अंक यानी 1.16 फीसदी की बढ़त के साथ 17,315.50 के स्तर पर बंद हुआ था। ये इस साल के 16 फऱवरी के बाद का हाईएस्ट लेवल था। निफ्टी ने डेली चार्ट पर कल एक बुलिश कैंडल बनाया है। हालांकि कल के कारोबार में ब्रॉडर मार्कट गति पकड़ने में असफल रहा। निफ्टी मिड और स्मॉलकैप में केवल 0.28 फीसदी की तेजी देखने को मिली थी।
HDFC Securities के नागराज शेट्टी का कहना है कि डेली चार्ट पर एक लॉन्ग बुल कैंडल बनता दिखा है जिसने सोमवार के लॉन्ग बियरिश कैंडल को लगभग ढंक लिया है। ये बाजार के लिए एक अच्छा लक्षण है जो एक कारोबारी सत्र का गिरावट के बाद बुल्स के काउंटर अटैक का संकेत है। अगर यहां से और तेजी (17,355 के ऊपर) आती है तो फिर सोमवार का बियरिश इन्गल्फिंग पैटर्न बेमानी हो जाएगा।
उन्होंने आगे कहा कि डेली चार्ट पर हायर हाई और लो जैसे पॉजिटिव क्रम बने हुए हैं और अब मंगलवार के 17,006 के स्विंग लो को इस क्रम का नया हार बॉटम माना जा सकता है। ओवर ऑल चार्ट पैटर्न से संकेत मिलता है कि निफ्टी में शॉर्ट टर्म में 17,500 का लेवल देखने को मिल सकता है। फिर नियर टर्म में निफ्टी 17,800-18,000 तक जाता दिख सकता है। निफ्टी के लिए 17,200 पर इमीडिएट सपोर्ट है।
यहां आपको कुछ ऐसे आंकडे दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनों के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीनें से संबंधित नहीं हैं।
Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल
निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 17,103 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 16,891 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 17,431 फिर 17,547 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।
Nifty Bank
निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 35,666 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 34,983 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 36,750 फिर 37,151 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।
FII और DII आंकड़े
22 मार्च को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 384.48 करोड़ रुपए की खरीदारी की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 602.05 करोड़ रुपए की बिकवाली की।
NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर
23 मार्च को NSE पर 5 स्टॉक F&O बैन में हैं। इनमें Balrampur Chini Mills, Delta Corp, GNFC, Indiabulls Housing Finance और Sun TV Network के नाम शामिल हैं। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।
ग्लोबल बाजारों से अच्छे संकेत
ग्लोबल बाजारों से अच्छे संकेत मिल रहे हैं। एशिया में मजबूती देखने को मिल रही है। SGX NIFTY भी ऊपर है। DOW FUTURES फ्लैट, कारोबार कर रहा है। उधर कल TECH शेयरों में जोरदार खरीदारी से अमेरिकी बाजारों में रौनक रही। नैस्डैक करीब 2% चढ़ा था। हालांकि 10 साल की बॉन्ड यील्ड 2.4% के पार निकलने से टेंशन बढ़ी है।
रूस-यूक्रेन युद्ध का 28वां दिन
रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध का 28वां दिन है। रूस ने मारियोपूल पर घातक हमला किया है। अमेरिकी राष्ट्रपति JOE BIDEN पोलैंड का दौरा करेंगे। रूस के खिलाफ नए प्रतिबंध का एलान हो सकता है।
पेट्रोल, डीजल फिर 80 पैसे/लीटर महंगा
पेट्रोलियम कंपनियों ने दूसरे दिन भी दाम बढ़ाए हैं। पेट्रोल और डीजल के भाव 80 पैसे प्रति लीटर बढ़े हैं। उधर क्रूड में हल्की नरमी देखने को मिली है। इसका भाव 115 डॉलर के नीचे आ गया है।
फोकस में रहेंगे डिफेंस शेयर
डिफेंस शेयरों में आज एक्शन दिख सकता है। Defence Acquisition Council ने 8357 करोड़ रुपये के रक्षा सौदों को मंजूरी दे दी है। सेना नाइट साइट इक्विप्मेंट, रडार और हल्की गाड़ियां खरीदेगी।
45 स्टॉक्स में दिखा शॉर्ट बिल्ड-अप
ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर शॉर्ट बिल्ड-अप का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 45 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला उनमें डिक्शन, जेके सीमेंट, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के नाम शामिल हैं।
56 स्टॉक्स में दिखी शॉर्ट कवरिंग
ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में होने वाली बढ़त से आमतौर पर शॉर्ट कवरिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 56 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली उनमें फिननिफ्टी, विप्रो, ज्यूबिलैंट फूड और अशोक लेलैंड के नाम शामिल हैं।
निफ्टी पर रणनीति
निफ्टी में आज के लिए क्या हो निवेश रणनीति इस पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार ने कहा कि निफ्टी के लिए पहला रजिस्टेंस 17377-17426 पर और दूसरा बड़ा रजिस्टेंस 17485-17517 पर है। इसका पहला बेस 17228-17171 और बड़ा बेस 17102-17048 है। कल 16987 के ऊपर शॉर्ट नहीं करने की साफ सलाह थी। 17215-225 के ऊपर खरीदारी की राय दी गई थी। कल निफ्टी दिन के शिखर पर बंद हुआ। हमने 17400 की कॉल लेने की भी राय दी थी। निफ्टी 17517 की ओर बढ़ता दिख रहा है। 17400 की कॉल होल्ड करें। गैप-अप के बाद स्टॉपलॉस 17277 (स्पॉट) पर लाएं। IT और RELIANCE निफ्टी में जोश भर रहे हैं। 17513 के ऊपर बंद हुआ तो तेजी और बढ़ेगी।
निफ्टी बैंक पर रणनीति
बैंक निफ्टी में आज के लिए क्या हो निवेश रणनीति इस पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार ने कहा कि निफ्टी बैंक के लिए पहला रजिस्टेंस 36553-36740 (50/100DEMA) पर और दूसरा बड़ा रजिस्टेंस 36913-37140 पर है। इसका पहला बेस 36110-35940 और बड़ा बेस 35810-35700 है। निफ्टी बैंक में भी कल अच्छी रिकवरी रही। 36500-700 स्तर पर कॉल राइटर्स टिके हैं। 36500-700 की 200 प्वाइंट की रेंज अहम है। 36700 पार हुआ तो 37140 भी संभव है। खरीदारी करें और 36700 के ऊपर 36490 पर SLरखें।