Credit Cards

लगातार चौथे दिन बाजार में तेजी, राजेश पालवीय से जानें निफ्टी में ट्रेडिंग रणनीति और जोरदार कमाई वाले स्टॉक्स

बैंक निफ्टी में कॉल राइटर्स सबसे ज्यादा 36300, 36400 और 36500 के स्तर पर एक्टिव नजर आये

अपडेटेड Jul 20, 2022 पर 1:58 PM
Story continues below Advertisement
Axis securities के राजेश पालवीय ने कहा निफ्टी 16600 को क्रॉस नहीं करता तब तक इसमें बाय ऑन डिप्स की रणनीति से ट्रेड करना चाहिए

शेयर बाजार में लगातार चौथे दिन तेजी है। निफ्टी 16500 के ऊपर टिकने में कामयाब रहा है। बैंक निफ्टी के मुकाबले निफ्टी आज ज्यादा मजबूत है। ऐसे में हम ऑप्शंस के आंकड़ों के जरिये ये समझने की कोशिश करेंगे की राइटर्स कल की एक्सपायरी के लिए कौन सी रेंज देख रहे हैं। सीएनबीसी-आवाज़ के फ्यूचर एक्सप्रेस में आज के हमारे एक्सपर्ट एक्सिस सिक्योरिटीज के राजेश पालवीय हैं। राजेश ने अपनी शानदार कॉल्स के साथ एक सस्ता ऑप्शन भी दिया।

NIFTY में राइटर्स की रेंज

आज दोपहर 12 बजे के दौरान निफ्टी में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 16600, 16700 और 16800 के लेवल पर एक्टिव नजर आये


आज दोपहर 12 बजे के दौरान निफ्टी में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 16600, 16500 और 16400 के लेवल पर एक्टिव नजर आये

NIFTY BANK में राइटर्स की रेंज

आज दोपहर 12 बजे के दौरान बैंक निफ्टी में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 36300, 36400 और 36500 के लेवल पर एक्टिव नजर आये

सिर्फ दो दिनों में शेयर बाजार में एक एक्सपर्ट ने 7% और दूसरे ने 6% का रिटर्न कमाया, जानिये आज कहां लगाया दांव

आज दोपहर 12 बजे के दौरान बैंक निफ्टी में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 36000, 35900 और 35800 के लेवल पर एक्टिव नजर आये

एक्सिस सिक्योरिटीज के राजेश पालवीय की बाजार पर राय

राजेश ने कहा कि आज बाजार में अच्छे मूव दिखाई दे रहे हैं। निफ्टी में कॉल राइटर्स का बेस 16200 पर बना हुआ नजर आ रहा है। अब इसमें 16600 पर मजबूत रेजिस्टेंस नजर आ रहा है। कल की वीकली एक्सपायरी के चलते हमें लगता है कि निफ्टी में जो मूव आना था वह आ चुका है। जब तक निफ्टी 16600 को क्रॉस नहीं करता तब तक इसमें हम बाय ऑन डिप्स की रणनीति अपनायेंगे। हमारा ओवरऑल व्यू निफ्टी पर पॉजिटिव बना हुआ है।

उन्होंने आगे कहा कि निफ्टी में फिलहाल 16650 के टारगेट के लिए 16450 के स्टॉपलॉस के साथ लॉन्ग पोजीशन बनाई जा सकती है।

एक्सिस सिक्योरिटीज के राजेश पालवीय के आज के कमाई वाले ट्रेड्स

L&T Tech Services July Fut : खरीदें-3340 रुपये, स्टॉपलॉस- 3290 रुपये, लक्ष्य-3450 से 3480 रुपये

Bata July Fut : खरीदें-1873 रुपये, स्टॉपलॉस- 1850 रुपये, लक्ष्य-1930 रुपये

SBI July Fut : खरीदें-510 रुपये, स्टॉपलॉस- 498 रुपये, लक्ष्य-525 से 530 रुपये

Stocks to Watch Today: आज फोकस में रहने वाले HUL, Wipro, Vedanta और अन्य स्टॉक्स जिनमें दिखेगा एक्शन

राजेश पालवीय का सस्ता ऑप्शन जो दिलाएगा तगड़ा मुनाफाः Bharat Forge

राजेश पालवीय ने कहा कि इस शेयर में सस्ता ऑप्शन लेने से अच्छी कमाई हो सकती है। उन्होंने कहा कि भारत फोर्ज (Bharat Forge) की जुलाई सीरीज की के स्ट्राइक वाली कॉल 18.85 रुपये के आस-पास खरीदें। इसमें 26 से 28 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। हालांकि सुरक्षित निवेश के लिहाज से इसमें 13 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

(डिस्क्लेमरः  Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।