Credit Cards

सिर्फ दो दिनों में शेयर बाजार में एक एक्सपर्ट ने 7% और दूसरे ने 6% का रिटर्न कमाया, जानिये आज कहां लगाया दांव

खिलाड़ी नंबर 1 खेल में जानिये किन स्टॉक्स पर हैं खिलाड़ियों की नजर

अपडेटेड Jul 20, 2022 पर 12:39 PM
Story continues below Advertisement
समीत चव्हाण की दूसरे दिन की टॉप कॉल HAPPIEST MINDS रही जिसने 3.5 प्रतिशत का रिटर्न दिया

सीएनबीसी-आवाज़ के शेयर बाजार के सबसे बड़े खेल खिलाड़ी No.1 में 3 खिलाड़ी मुकाबले के लिए तैयार हैं। इस हफ्ते हमारे साथ है Angel One के समीत चव्हाण, LKP Securities के रूपक डे, और Market Expert राजन शाह हमारे साथ जुड़ गए हैं। इसमें कोई भी जीते लेकिन इनके सुझावों और अपनी सूझ-बूझ से आप पैसा बना सकते हैं।

KHILADI TOP CALLS DAY-2

दूसरे दिन की समीत चव्हाण की टॉप कॉल HAPPIEST MINDS रही जिसने 3.5% का रिटर्न दिया

दूसरे दिन की रूपक डे की टॉप कॉल GNFC रही जिसने 2.6% का रिटर्न दिया


दूसरे दिन की राजन शाह की टॉप कॉल MCX रही जिसने 1.5% का रिटर्न दिया

KHILADI DAY-2 RETURN

दूसरे दिन की समाप्ति पर समीत चव्हाण के सुझाये स्टॉक्स ने 5.82% का रिटर्न दिया

दूसरे दिन की समाप्ति पर रूपक डे के सुझाये स्टॉक्स ने 7.43% का रिटर्न दिया

दूसरे दिन की समाप्ति पर राजन शाह के सुझाये स्टॉक्स ने 4.13% का निगेटिव रिटर्न दिया

एक्सपर्ट्स के आज के सुझाये हुए कमाई वाले स्टॉक्स

Angel One के समीत चव्हाण का कमाईवाला स्टॉकः BUY KPR Mill

समीत ने कहा कि इसमें 533 के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 580 रुपये के लक्ष्य देखने को मिलेंगे। साथ ही इसमें 515 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं।

LKP Securities के रूपक डे का कमाईवाला शेयरः BUY Balrampur Chini

रूपक ने इस स्टॉक में 377 के स्तर पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 364 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 410 के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।

Stocks to Watch Today: आज फोकस में रहने वाले HUL, Wipro, Vedanta और अन्य स्टॉक्स जिनमें दिखेगा एक्शन

Market Expert राजन शाह का कमाईवाला स्टॉकः BUY Mahindra CIE Automotive

राजन ने कहा कि इस स्टॉक में 249 के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 260 का स्तर देखने को मिल सकता है हालांकि इसमें 244 पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

Angel One के समीत चव्हाण का कमाईवाला स्टॉकः BUY KPIT Technologies

समीत ने कहा कि इसमें 533 के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 590 रुपये के लक्ष्य देखने को मिलेंगे। साथ ही इसमें 510 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं।

LKP Securities के रूपक डे का कमाईवाला शेयरः BUY Vedanta

रूपक ने इस स्टॉक में 251 के स्तर पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 245 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 280 के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।

डिस्क्लेमरः खिलाड़ी No.1 शो में बताए गए शेयरों में Buy / Sell की राय एक्सपर्ट की अपनी राय है। CNBC-आवाज़ या मनीकंट्रोल इसकी जिम्मेदारी नहीं लेता है, कोई भी सौदा करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर ले लें।

क्या हैं खेल के नियम

ये शेयर मार्केट का रियल शो है इसमें रियल मनी का इस्तेमाल होगा। इस शो में तीन एनालिस्ट होंगे। हर एनालिस्ट खरीदने या बेचने की तीन-तीन कॉल्स देंगे। एक समय में 3 कॉल्स ही ओपन रहेंगी। एनालिस्ट दिन में दो बार अपनी कॉल्स बदल सकते हैं। उनकी कॉल्स पर Target और Stoploss में 3 पर 1 का रेश्यो होगा।

इस गेम के तहत हर सोमवार को 11 बजे पहली बार कॉल्स दी जाएंगी। इसके अलावा मंगलवार से कभी भी कॉल्स दे सकते हैं। बाजार बंद होने के समय रिटर्न दिखाया जाएगा। शुक्रवार को 3.30 PM के बाद विनर की घोषणा की जायेगी। इस गेम में 10 से कम का शेयर नहीं लिया जाएगा और कैश सेगमेंट के शेयर में बिकवाली की कॉल नहीं दी जाएगी।

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।