Credit Cards

निचले स्तरों से आई खरीदारी और कच्चे तेल में नरमी ने भरा जोश, Sensex 350 अंक ऊपर, Nifty 15550 के करीब

मेटल के एक्सपोर्ट पर सरकार की तरफ से टैरिफ बढ़ाने के बाद ऑटो सेक्टर का आउटलुक में सुधार हुआ है। सरकार के इस कदम से उत्पादन लागत कम होने की संभावना है

अपडेटेड Jun 23, 2022 पर 1:51 PM
Story continues below Advertisement
कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट भारतीय इकोनॉमी के लिए अच्छा संकेत है । गौरतलब है कि भारत अपने जरुरत का करीब 85 फीसदी आयात करता है

वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में सुस्त शुरुआत के बाद अच्छी खरीदारी आई। फिर दोपहर आते-आते इसने अपनी सारी शुरूआती बढ़त गंवा दी। निफ्टी ऊपर से 200 अंक फिसलकर 15400 के पास आ गया है और निफ्टी बैंक भी ऊपर से 600 अंक फिसल गया है। बाजार में मेटल, तेल-गैस और बैंक शेयर दबाव बना रहे हैं। दूसरी तरफ दुनिया की सबसे बड़ी IT कंपनी Accenture के अच्छे नतीजों की उम्मीद से भारतीय IT सेक्टर का जोश हाई है। निफ्टी का आईटी इंडेक्स करीब 1 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है। इसमें TCS,इंफोसिस, HCL टेक LTTS में करीब 2 फीसदी तक की उछाल देखने को मिल रही है।

उधर आज ऑटो शेयर टॉप स्पीड पर नजर आ रहे हैं। निफ्टी में शामिल सभी 6 कंपनियों में तेजी देखने को मिल रही है। हीरोमोटो, मारूति, टाटा मोटर्स 4 फीसदी तक चढ़े है। इधर शेयर बायबैक से पहले बजाज ऑटो भी स्पीड में नजर आ रहा है।

आज बाजार ने बुल्स और बीयर के बीच भारी उठा-पटक देखने को मिल रहा है। बाजार में आज सपाट ओपनिंग के बाद निचले स्तरों से अच्छी खरीदारी आती नजर आई थी। अच्छे ग्लोबल संकेतों से बाजार उत्साह में नजर आ रहा था। इस बीच कमोडिटी की कीमतों में गिरावट और वीकली एक्सपायरी के पहले हो रही शॉर्ट कवरिंग के चलते बाजार में अच्छी तेजी देखने को मिली।


आज के शुरुआती घंटों के कारोबार में यूएस फेड के चेयरमैन Jerome Powell की हॉकिंस कमेंट्री ने भी बहुत निगेटिव असर नहीं डाला। इसके अलावा बाजार ने विदेशी ब्रोकरेज के बियरिश कमेंट को तवोज्ज नहीं दी। लेकिन कारोबारी दिन के आगे बढ़ने के साथ ही बाजार में एक बार फिर दबाव बनता नजर आया।

फिलहाल इस समय बाजार अपनी दिन के सारी बढ़त गवां चुका है। 1.15 बजे के आसपास सेंसेक्स करीब 140 अंक यानी 0.27 फीसदी की गिरावट के साथ 51,689.17 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं निफ्टी 30 अंक यानी 0.18 फीसदी की गिरावट के साथ 15385 के आसपास नजर आ रहा है।

आइए देखते है बाजार को शुरुआती कारोबार में कहां से मिला सपोर्ट

कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट- कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट जारी है। बाजार पर मंदी का दबाव हावी होने के साथ कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट का दौर जारी है। अंतराष्ट्रीय बाजार में WTI क्रूड फ्यूचर 2.7 फीसदी की गिरावट के साथ 103.46 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है। वहीं ब्रेंट क्रूड फ्यूचर 2.3 फीसदी की गिरावट के साथ 109.22 डॉलर प्रति बैरल के आसपास दिख रहा है।

कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट भारतीय इकोनॉमी के लिए अच्छा संकेत है । गौरतलब है कि भारत अपने जरुरत का करीब 85 फीसदी आयात करता है। हाल के दिनों में कमोडिटी की कीमतों में भी गिरावट आई है जिससे बाजार को सपोर्ट मिल रहा है। Bloomberg Commodity Index 100-DMA के नीचे चला है जो कमोडिटी की कीमतों में गिरावट दर्शा रहा है।

निचले स्तर से लौटी खरीदारी

इस समय बाजार में निचले स्तर से खरीदारी होती नजर आ रही है। आज के कारोबार में हमें यही देखने को मिला। अधिकांश शेयर इस समय अपने हाई से 20-50 फीसदी तक टूट चुके है जिसकी वजह से आज निचले स्तरों पर खरीदारी लौटती दिखी। निफ्टी अपने 10 साल के औसत वैल्यूएशन से काफी नजदीक नजर आ रहा है । जिसको जानकार अच्छा मान रहे है। कुछ लोगों का मनना है कि निफ्टी 14500 तक जा सकता है।

ऑटो स्टॉक में आई रैली

ऑटो स्टॉक आज के सबसे बड़े गेनर रहे है। निफ्टी इंडेक्स आज करीब 3 फीसदी भागा है। Sona Comstar, Maruti Suzuki, Hero MotoCorp, Eicher Motors और TVS Motor ऑटो सेक्टर की सबसे बड़े गेनर रहे है। मेटल के एक्सपोर्ट पर सरकार की तरफ से टैरिफ बढ़ाने के बाद ऑटो सेक्टर का आउटलुक में सुधार हुआ है। सरकार के इस कदम से उत्पादन लागत कम होने की संभावना है।

कमजोर बाजार में भी इन शेयरों में दिखी जोरदार तेजी, एक्सपर्ट से जानिए क्या कायम रहेगा ये जोश

आरबीआई की कमेंट्री ने बाजार में भरा जोश

आरबीआई ने अपनी बैठक के मिनट में कहा है कि ब्याज दरों में की गई बढ़ोतरी का लक्ष्य कीमतों में स्थिरता लाना है। इस मिनट में यह भी कहा गया है कि देश में ग्रोथ को बढ़ावा देने के लिए सरकार के हेल्प की जरुरत है। शक्तिकांता दास ने कहा है कि आरबीआई को एक्शन से कीमतों में स्थिरता लाने के हमारे प्रतिबद्धता को मजबूती मिलेगी। हमारा प्राथमिक लक्ष्य मीडियम टर्म में देश में टिकाऊ विकास पर फोकस करना है। इस बीच यूएस फेड के चेयरमैन ने Jerome Powell ने कहा है कि यूएस फेड महंगाई को काबू करने के लिए प्रतिबंध है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।