FIIs की बिकवाली थमने और कमोडिटी की कीमतों में गिरावट का दिखा असर, बाजार ने इस हफ्ते दिखाई 3% की तेजी

करीब 1 महीने बाद FIIs भारतीय बाजार में गुरुवार को पहली बार नेट बायर रहे। लेकिन इस हफ्ते नेट सेलर ही रहे

अपडेटेड Jul 09, 2022 पर 10:21 AM
Story continues below Advertisement
बीते हफ्ते भारतीय रुपया 79.35 का नया लो छूता नजर आया। 8 जुलाई को डॉलर के मुकाबले रुपया साप्ताहिक आधार पर 21 पैसे टूटकर 79.25 के स्तर पर बंद हुआ

8 जुलाई को खत्म हुए हफ्ते में बाजार में अच्छी खरीदारी देखने को मिली। अच्छे ग्लोबल संकेतों, विदेशी निवेशकों की बिकवाली थमने, कमोडिटी की कीमतों में गिरावट और क्रूड के ठंडे पड़ने का असर बाजार पर देखने को मिला। हालांकि डॉलर के मुकाबले रुपए की कमजोरी निवेशकों के लिए परेशानी की वजह बनी रही।

बीते हफ्ते सेंसेक्स 1573.91 अंक यानी 2.97 फीसदी की बढ़त के साथ 54481.84 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, Nifty 468.55 अंक यानी 2.97 फीसदी की बढ़त के साथ 16220.6 के स्तर पर बंद हुआ।

BSE Mid-cap इंडेक्स में 3.6 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। इस तेजी में Canara Bank, ABB India, Mahindra & Mahindra Financial Services, Emami, Container Corporation of India, Cummins India, Honeywell Automation, United Breweries और Oberoi Realty का सबसे बड़ा योगदान रहा था।


स्मॉल कैप शेयरों में भी अच्छी खरीदारी आई थी। जिसके चलते स्मॉल कैप इंडेक्स 3.3 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ था। Himadri Speciality Chemical, PC Jeweller, Brightcom Group, Steel Exchange India, Sobha, Tarsons Products, Ceat, Ajmera Realty and Infra India, Titagarh Wagons, DB Realty, Butterfly Gandhimathi Appliances, AMI Organics, Alembic, 63 Moons Technologies और TCPL Packaging में 15 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली थी।

BSE के लार्ज कैप इंडेक्स में भी 3 फीसदी की तेजी देखने को मिली थी। Avenue Supermarts, Star Health & Allied Insurance Company, ICICI Lombard General Insurance Company, Siemens, Tata Motors - DVR, SBI Cards & Payment Services और Titan Company में 10-16 फीसदी की बढ़त देखने को मिली थी।

BSE लिस्टेड कंपनियों में HUL के मार्केट कैप में सबसे ज्यादा बढ़त देखने को मिली थी। उसके बाद ICICI Bank, HDFC Bank और State Bank of India का नंबर था। दूसरी तरफ TCS और RIL के मार्केट कैप में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली थी।

8 जुलाई को बीते हफ्ते में BSE के सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। BSE कंज्यूमर ड्यूरेबल इंडेक्स में 6.5 फीसदी की। BSE कैपिटल गुड्स इंडेक्स में 6 फीसदी, BSE FMCG में 5.4 फीसदी और BSE Realty में 5 फीसदी की तेजी देखने को मिली।

Sebi ने Mutual Fund यूनिट्स पर भी इनसाइडर ट्रेडिंग नियमों को लागू करने का रखा प्रस्ताव, जारी किया कंसल्टेशन पेपर

करीब 1 महीने बाद FIIs भारतीय बाजार में गुरुवार को पहली बार नेट बायर रहे। लेकिन इस हफ्ते नेट सेलर ही रहे। इस हफ्ते FIIs ने भारतीय इक्विटी मार्केट में 2218.38 करोड़ रुपए की बिकवाली की। वहीं, घरेलू निवेशकों ने 3910.33 करोड़ रुपए की खरीदारी की।

बीते हफ्ते भारतीय रुपया 79.35 का नया लो छूता नजर आया। 8 जुलाई को डॉलर के मुकाबले रुपया साप्ताहिक आधार पर 21 पैसे टूटकर 79.25 के स्तर पर बंद हुआ। बता दें कि रुपया 1 जुलाई 2022 को 79.04 के स्तर पर बंद हुआ था।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।