दायरे में रहेगा बाजार, आज के 2 शॉर्ट टर्म पिक्स जिनमें अगले कुछ हफ्तों में मिल सकता है जोरदार रिटर्न

कल यानी बुधवार के कारोबार में 17,300 CE की स्ट्राइक पर कॉल ऑप्शन में नए सौदे जुड़ते दिखे थे जबकि 17100PE की स्ट्राइक पर नए एडिशन नजर आए थे।

अपडेटेड Dec 16, 2021 पर 11:18 AM
Story continues below Advertisement
ऑप्शन डेटा के आधार पर देखें तो निफ्टी के लिए 17,500-17,600 पर रजिस्टेंस है। वहीं 17,000-17,200 के स्तर पर सपोर्ट नजर आ रहा है।

ROHANPATIL Rohan Patil,Bonanza Portfolio

पिछले 2 कारोबारी सत्रों से निफ्टी एक छोटे दायरे में कारोबार कर रहा है और कल के कारोबार में 13 दिसंबर को बने अपने बियरिश इंगल्फिंग कैंडलिस्टिक पैटर्न के नीचे बंद हुआ। निफ्टी ने 17600 पर 21 और 50 day EMA कलस्टर बना रखा है जो इसके लिए भारी रजिस्टेंस का काम कर रहा है। बुल्स ने 17600 का रजिस्टेंस तोड़ने की भारी कोशिश की लेकिन बीयर्स ने अपनी पकड़ और मजबूत कर ली।

कल के कारोबार में निफ्टी अपने 21 वीक EMA से थोड़ा ऊर बंद हुआ जो कि 17,173 के आसपास है। वीकली टाईम फ्रेम पर यह लेवल इसके लिए सपोर्ट का काम कर रहा है। मोमेंटम ओक्सीलेटर RSI 14 डेली और वीकली दोनों चार्ट पर कमजोरी के संकेत दे रहा है। वहीं MACD इंडिकेटर अपने सेंट्रल लाइन के नीचे नजर आ रहा है जो बाजार में साइडवेज कारोबार या कंसोलिडेशन का संकेत है। ऑप्शन डेटा के आधार पर देखें तो निफ्टी के लिए 17,500-17,600 पर रजिस्टेंस है। वहीं 17,000-17,200 के स्तर पर सपोर्ट नजर आ रहा है।


कल यानी बुधवार के कारोबार में 17,300 CE की स्ट्राइक पर कॉल ऑप्शन में नए सौदे जुड़ते दिखे थे जबकि 17100PE की स्ट्राइक पर नए एडिशन नजर आए थे। कॉल ऑप्शन कॉन्ट्रेक्ट में 18000 की स्ट्राइक पर बड़ी अनवाइडिंग देखने को मिली थी। उसके बाद 18,200 और 18,100 पर अनवाइडिंग देखने को मिली थी। वहीं पुट ऑप्शन पर नजर डालें तो 17,300 और 17,400 की स्ट्राइक पर बड़ी पुट अनवाइडिंग आई थी। जो इस बात का संकेत है कि निफ्टी का बेस ऑप्शन चेन के नीचे की तरफ खिसक रहा है। उम्मीद है कि आगे के कारोबारी सत्रों में निफ्टी 17600-16,900 के दायरे में बंधा नजर आएगा।

आज के 2 शॉर्ट टर्म पिक्स जिनमें अगले कुछ हफ्तों में मिल सकता है जोरदार रिटर्न

Tech Mahindra: Buy | LTP: Rs 1,641.60 | इस स्टॉक में 1,590 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 1,725 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी करने की सलाह होगी। इस शेयर में अगले हफ्ते तक 5 फीसदी का रिटर्न मिलने की उम्मीद है।

Biocon: Buy | LTP: Rs 375.40 | इस स्टॉक में 362 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 400 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी करने की सलाह होगी। इस शेयर में अगले हफ्ते तक 6.6 फीसदी का रिटर्न मिलने की उम्मीद है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।