इस मल्टीबैगर केमिकल स्टॉक पर एक्सपर्ट्स है बुलिश, सरकार के फैसले का मिलेगा फायदा, क्या है आपके पास

SRF को ₹2350 प्रति शेयर के आसपास मजबूत सपोर्ट है। शॉर्ट टर्म में यह शेयर ₹2520 तक जाता नजर आ सकता है और एक बार ऊपर की तरफ यह लेवल टूटने पर इस स्टॉक में और तेजी आ सकती है.

अपडेटेड Mar 16, 2022 पर 11:37 AM
Story continues below Advertisement
यह स्टॉक 2021 के मल्टीबैगरों में से एक रहा है। पिछले 2 साल में इस स्टॉक में करीब 120 फीसदी का रिटर्न दिया है।

Multibagger stock: हाल के दिनों में बिकवाली के दबाव से उबरने के बाद SRF के शेयरों में पिछले 1 हफ्ते में अच्छा बाउंसबैक देखने को मिला है। पिछले 1 हफ्ते में इस स्टॉक में 8 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। जिसके चलते रिटेल निवेशक इस स्टॉक की तरफ आर्कषित हुए है। मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक भारत सरकार ने हाल ही में हाइड्रोकार्बन फ्लोरो केमिकल के आयात पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया है।

बता दें कि भारत में इस केमिकल का उत्पादन सिर्फ SRF करती है। ऐसे में बाजार को उम्मीद है कि इन प्रतिबंधो को चलते SRF को नए मौके मिलेगे और इस स्टॉक में जोरदार तेजी आएगी। हालांकि एक्सपर्ट्स का यह भी कहना है कि अभी यह अंदाजा लगाना मुश्किल है कि सरकार के इस फैसले से इस केमिकल कंपनी के कारोबार में कितना ग्रोथ हो सकता है लेकिन जानकारों का यह भी कहना है कि इस स्टॉक को मीडियम से लंबी अवधि के नजरिए से जरुर शामिल करना चाहिए क्योंकि हाइड्रोकार्बन फ्लोरो केमिकल पर लागू प्रतिबंध का फायदा इस स्टॉक को जरुर मिलेगा।

SMC Global Securities के मुदित गोयल का कहना है कि पोजिशनल निवेशकों को इस स्टॉक को अपने पोर्टफोलियो मेंजरुर शामिल करना चाहिए। SRF को ₹2350 प्रति शेयर के आसपास मजबूत सपोर्ट है। शॉर्ट टर्म में यह शेयर ₹2520 तक जाता नजर आ सकता है और एक बार ऊपर की तरफ यह लेवल टूटने पर इस स्टॉक में और तेजी आ सकती है। ऐसे में इस स्टॉक में वर्तमान लेवल पर ₹2350 के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करनी चाहिए।


इसी तरह Profitmart Securities के अविनाश गोरक्षकर का भी कहना है कि SRF को सरकार के इस फैसले से फायदा होगा। उन्होंने आगे कहा कि इस स्टॉक को मीडियम से लॉन्ग टर्म के नजरिए से अपने पोर्टफोलियो में जरुर शामिल करना चाहिए।

यह भी पढ़े - Multibagger stock:12 रुपये वाले इस मल्टीबैगर स्टॉक ने अपने निवेशकों को बनाया करोड़पति, क्या हैं आपके पास

SRF की शेयर प्राइस हिस्ट्री

कुछ समय से SRF का स्टॉक बिकवाली के दबाव में था लेकिन पिछले 5 कारोबारी सत्रों से इसमें एक बार फिर खरीदारी लौटती दिखी है और 5 दिनों में यह शेयर करीब 8 फीसदी भागा है। यह स्टॉक 2021 के मल्टीबैगरों में से एक रहा है। पिछले 2 साल में इस स्टॉक में करीब 120 फीसदी का रिटर्न दिया है। स्टॉक का वर्तमान मार्केट कैप 71,750 करोड़ रुपये है और इसका डिविडेंड यील्ड 0.30 फीसदी है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।