Multibagger stock: किसी स्टॉक में निवेश करना किसी बिजनेस में निवेश करने की तरह ही होता है। कोई भी बिजनेस आपको लंबे समय में ही मुनाफा देता है। इसी तरह स्टॉक इन्वेस्टरों की भी सलाह दी जाती है कि वे अपने शॉर्ट टर्म सेटिमेंट पर काबू रखते हुए अपने निवेश में लंबे समय तक बने रहें। लेकिन स्टॉक का चुनाव करते समय ऐसे शेयरों पर दांव लगाए जिनका बिजनेस मॉडल अच्छा हो और जो फंडामेटल मजबूत हो।
शेयर बाजार में पैसे कमाने का सबसे बड़ा मूलमंत्र है अच्छा शेयर चुने, दांव लगाए और लंबे समय तक निवेशित बने रहें। लंबे समय के निवेश में आपको कम्पाउंडिंग का फायदा मिलता है जो आपको मालामाल कर सकता है। लंबे समय के निवेश के फायदे को समझने के लिए आइए हम Balkrishna Industries के शेयर पर एक नजर डालते है। पिछले 13 साल में इस मल्टीनेशनल टायर बनाने वाली कंपनी के शेयर 12.18 रुपये से बढ़कर 2000 रुपये प्रति शेयर पर आ गए है। इस 13 साल की अवधि में यह शेयर 16320 फीसदी भागा है।
Balkrishna Industries की शेयर प्राइस हिस्ट्री
यह स्टॉक पिछले 6 महीने से बिकवाली के दबाव में है। पिछले 6 महीने में इसमें 20 फीसदी की गिरावट आई हैजबकि साल 2022 में अब तक यह शेयर 2327 से रुपये से घटकर 2000 रुपये पर आ गया है यानी 2022 में अब तक यह शेयर करीब 14 फीसदी टूटा है। वहीं अगर पिछले 1 साल की यात्रा पर नजर डालें तो यह ₹1640 से बढ़कर ₹2000 पर आ गया है। इस दौरान इस स्टॉक ने करीब 22 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है।
वही 5 साल में यह मल्टीबैगर स्टॉक ₹700 से बढ़कर ₹2000 पर आगया है यानी 5 साल में इसमें करीब 185 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है जबकि पिछले 10 साल में यह शेयर ₹125 से बढ़कर ₹2000 पर आ गया है। पिछले 10 साल में इसमें करीब 1500 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है। वहीं पिछले 13 साल में यह स्टॉक ₹12.18 से ₹2000 पर आ गया है यानी पिछले 13 साल में 164 गुना भागा है।
अब Balkrishna Industries के शेयरों की इस यात्रा पर नजर डालें तो अगर किसी निवेशक ने इस स्टॉक में 6 महीने पहले 1 लाख रुपये डालें होते तो आज उसके 1 लाख रुपये घटकर 80,000 रुपये पर आ गए होते जबकि अगर किसी ने 1 साल पहले इस स्टक पर 1 लाख रुपये डाले रहें होते तो आज उसको 1.22 लाख रुपये मिल रहे होते। वहीं अगर किसी ने 5 साल पहले इस स्टॉक में 1 लाख रुपये डालें रहे होते तो आज उसको 2.85 लाख रुपये मिल रहे होते। वहीं अगर किसी ने 10 साल पहले इस स्टॉक में 1 लाख रुपये डालें रहे होते तो आज उसको 16 लाख रुपये मिल रहे होते।
इसी तरह अगर किसी ने 13 साल साल पहले इस स्टॉक में 1 लाख रुपये डालें रहे होते तो आज उसको 1.64 करोड़ रुपये मिल रहे होते।