Multibagger stock: 1 रुपये फेस वैल्यू के प्रति शेयर पर 2 रुपये अंतरिम डिविडेंड (200 फीसदी अंतरिम डिविडेंड) के ऐलान के बाद Dwarikesh Sugar के शेयरों में आज इंट्राडे में 3.50 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली। मार्च 2022 में डिविडेंड भुगतान करने वाले शेयरों में शामिल Dwarikesh Sugar के शेयर आज 0.85 रुपये प्रति शेयर के अपसाइड गैप के साथ खुले थे और एनएसई पर यह शेयर 127.50 रुपये के इंट्राडे हाई पर जाता दिखा। यह स्टॉक 138.40 रुपये के अपने लाइफ टाईम हाई के करीब आ गया है।
बीएसई की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक Dwarikesh Sugar Industries Limited ने बीएसई को सूचित किया है कि उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की मीटिंग 29 मार्च 2022 को हुई जिसमें अन्य कामकाजों के लिए वित्त वर्ष 2021-22 के लिए 200 फीसदी यानी 1 रुपये अंकित मूल्य के प्रति शेयर पर 2 रुपये अंतरिम लाभांस का एलान किया गया। इस अंतरिम लाभांश के भुगतान के लिए 8 अप्रैल 2022 को रिकॉर्ड डेट तय किया गया है।
Dwarikesh Sugar के शेयर प्राइस हिस्ट्री
Dwarikesh Sugar के शेयर प्राइस हिस्ट्री पर नजर डालें तो यह स्टॉक 2021 के मल्टीबैगर स्टॉक्स में से एक रहा है। पिछले 1 महीने में यह स्टॉक ₹88.80 से बढ़कर ₹127.50 के स्तर पर आ गया है। इस दौरान इसने 40 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। इस साल अब तक की स्थिति पर नजर डालें तो यह 2022 के टॉप डिविडेंड पेईंग स्टॉक में रहा है और इसने 2022 में अब तक अपने निवेशकों को 70 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है।
वहीं पिछले 1 साल के प्रदर्शन पर नजर डालें तो Dwarikesh Sugar का शेयर पिछले 1 साल में ₹31.10 से बढ़कर ₹127.50 पर आ गया है। 1 साल में इस स्टॉक ने 300 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है।