International Conveyors Shares : भारी प्रमोटर होल्डिंग वाली स्मालकैप फर्म इंटरनेशनल कन्वेयर्स अपने शेयरहोल्डर्स को 100 फीसदी डिविडेंड देने जा रही है। कंपनी ने इसके लिए 23 सितंबर 2022 की रिकॉर्ड डेट तय की है।
International Conveyors Shares : भारी प्रमोटर होल्डिंग वाली स्मालकैप फर्म इंटरनेशनल कन्वेयर्स अपने शेयरहोल्डर्स को 100 फीसदी डिविडेंड देने जा रही है। कंपनी ने इसके लिए 23 सितंबर 2022 की रिकॉर्ड डेट तय की है।
इंडस्ट्रियल सेक्टर पर केंद्रित इस स्मालकैप कंपनी की मार्केट कैप 425 करोड़ रुपये है। 1978 में स्थापित International Conveyors Limited (ICL) वूवेन फैब्रिक से बने पीवीसी इंप्रेगनेटेड और पीवीसी कोटेड फायर रिटार्डैंट, एंटी स्टैटिक कन्वेयर बेल्टिंग बनाती है और उनकी बिक्री करती है। आईसीएल फिलहाल दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी पीवीसी सॉलिड बेल्टिंग प्रोड्यूसर है और अपने उत्पादन का 90 फीसदी निर्यात करती है।
कितना डिविडेंड देगी कंपनी
कंपनी ने एक स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने “वित्त वर्ष 2021-22 के लिए 1 रुपये फेस वैल्यू वाले इक्विटी शेयर पर 1 रुपये यानी 100 फीसदी डिविडेंड प्रति शेयर देने की सिफारिश की है। हालांकि इसके लिए आगामी एजीएम में मजूरी लेनी होगी।”
उन्होंने आगे ऐलान किया कि इसे देखते हुए कंपनी की रजिस्टर और शेयर ट्रांसफर बुक शनिवार, 24 सितंबर 2022 को बंद रहेगी। इस उद्देश्य से कंपनी की 49वीं एजीएम 30 सितंबर, 2022 को होगी। डिविडेंड के लिए शुक्रवार, 23 सितंबर 2022 को रिकॉर्ड डेट तय की गई है।
10 साल में दिया 308 फीसदी रिटर्न
International Conveyors Limited (ICL) के शेयर एक दिन पहले यानी 15 सितंबर 2022 को मामूली गिरावट के साथ 63.25 रुपये पर बंद हुए थे। हालांकि, स्टॉक ने पिछले 10 साल में 308.09 फीसदी और पिछले पांच साल में 162.71 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। पिछले तीन साल में शेयर ने 111.58 फीसदी का रिटर्न दिया है, लेकिन बीते साल इसकी वैल्यू में 14 फीसदी की कमी आई है। इस साल यानी 2022 में शेयर 12 फीसदी कमजोर हुआ है।
जून, 2022 के अंत तक कंपनी में प्रमोटर्स की होल्डिंग 66.33 फीसदी थी, जो उसकी कॉम्पिटीटर्स थर्मैक्स, जीएमएम फॉडलर, प्राज इंडस्ट्रीज और बीईएमएल की तुलना में खासी ज्यादा है।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।