टायर बनाने वाली कंपनी सीएट (CEAT) के शेयर गुरुवार 15 सितंबर को एनएसई पर अपर सर्किट में लॉक हो गए। कंपनी के मैनेजमेंट ने हाल ही में निवेशकों के साथ सालाना बैठक में कंपनी की रणनीतिक योजनाओं का खाका रखा, जिसके बाद इसके शेयरों में यह उछाल आई है। सभी अहम सेगमेंट के मार्केट शेयर में बढ़ोतरी और एक्सपोर्ट्स में तेजी, कुछ अहम एरिया हैं जिनपर मैनजेमेंट फोकस कर रहा है।
CEAT के शेयर आज नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर 20 फीसदी की तेजी के साथ 1,661 रुपये पर बंद हुए।
एलारा कैपिटल (Elara Capital) ने एक नोट में कहा कि CEAT ने हाई-एंड प्रीमियम PCR (पैसेंजर कार रेडियल) टायरों में अपनी उपस्थिति बढ़ा दी है और महिंद्रा एंड महिंद्रा के XUV700 के लिए पसंदीदा सप्लायर है।
एनालिस्ट्स के मुताबिक, कंपनी अपनी कम उपयोग वाले टीबीबी (ट्रक-बस बायस) क्षमता के एक हिस्से को OHT (ऑफ हाईवे टायर) में बदलने के लिए तैयार है, जो मार्जिन के लिए अच्छा है। मैनेजमेंट को 18-20 फीसदी के पीसीआर मार्केट शेयर के साथ लंबी अवधि में 10-12 प्रतिशत मार्जिन हासिल करने की उम्मीद है।
कंपनी ने वित्त वर्ष 2023 में 900 करोड़ रुपये के कैपिटल एक्सपेंडिचर का प्लान रखा था, जिसमें से 500 करोड़ रुपये पहली छमाही में किए गए हैं। एलारा कैपिटल के मुताबिक, "अगर मांग मजबूत रही तो, यह OHT के लिए क्षमता विस्तार कर सकता है। FY23 कैपेक्स के बाद अधिकतम उपयोग की पीक रेवेन्यू क्षमता 13,000 करोड़ रुपये है।"
कंपनी का लक्ष्य एक्सपोर्ट से होने वाली आय को वित्त वर्ष 2026 तक दोगुना कर 3500 करोड़ रुपये करना है, जो वित्त वर्ष 2022 में 1800 करोड़ रुपये था। मैनेजमेंट ने निवेशकों के साथ बैठक में बताया कि CEAT के ओएचटी टायर को अच्छी सफलता मिली है और इसकी कीमत 20-25 प्रतिशत कम है।
Elara Capital ने सिएट को 1,600 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ 'एक्युमुलेट' रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने कहा, “वित्त वर्ष 2023 की दूसरी तिमाही में कच्चे माल की लागत पिछली तिमाही के मुकाबले 2 से 3 फीसदी बढ़ी है और CEAT ने आंशिक रूप से इसकी भरपाई करने के लिए कीमतों में बढ़ोतरी की है। कमोडिटी लागत में नरमी और तीसरी तिमाही में कीमतों में और बढ़ोतरी से मार्जिन विस्तार में मदद मिलेगी।"
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।