अगर आप छोटी अवधि के लिए शेयर बाजार में निवेश करने की योजना बना रहे हैं, तो आपको बिड़ला कॉरपोरेशन लिमिटेड (Birla Corporation Ltd) और पतंजलि फूड्स लिमिटेड (Patanjali Foods Ltd) के स्टॉक पर गौर करना चाहिए। घरेलू ब्रोकरेज फर्म एचडीएफसी सिक्योरिटीज (HDFC Securities) ने अगले 2 से 3 तिमाहियों में इन स्टॉक्स से अच्छी कमाई का भरोसा जताया है। बिड़ला कॉरपोरेशन जहां सीमेंट के कारोबार में है, वहीं पतंजलि फूड्स एक एफएमसीजी सेक्टर की कंपनी है।
1602 रुपये के टारगेट के साथ खरीदें पतंजलि फूड्स: HDFC Securities
HDFC सिक्योरिटीज ने पंतजलि फूड्स के शेयर को 1602 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ 'खरीदें (BUY) रेटिंग' दी है। ब्रोकरेज को उम्मीद है पंतजलि फूड्स के शेयर अगले 6 महीने में इस स्तर तक पहुंच सकते हैं।
बिड़ला कॉरपोरेशन में आ सकती है 16% की तेजी
HDFC सिक्योरिटीज ने बिड़ला कॉरपोरेशन के शेयरों को 'खरीदें (BUY) रेटिंग' दी है और इसके लिए 1289 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। ब्रोकरेज ने कहा कि अगले 6-9 महीनों में बिड़ला कॉरपोरेशन के शेयर इस स्तर पर पहुंच सकते हैं।
इस बीच बिड़ला कॉरपोरेशन के शेयर आज यानी गुरुवार 15 सितंबर को एनएसई पर 1.04 फीसदी बढ़कर 1,110 रुपये के भाव पर बंद हुए। इस तरह HDFC सिक्योरिटीज को इस शेयर में मौजूदा भाव से करीब 16 फीसदी की तेजी आने की उम्मीद है।
बिड़ला कॉरपोशन की स्थापना करीब 110 साल पहले सन 1910 में हुई थी। यह 8.54 हजार करोड़ रुपये के मार्केट कैप वाली एक मिडकैप कंपनी है, जो सीमेंट सेक्टर में कारोबार करती है। इसके प्रमुख उत्पादों और आय के स्रोतों में सीमेंट, जूट के सामान, रॉयल्टी इनकम और अन्य ऑपरेटिंग आय आदि शामिल हैं।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।