डिफेंस शेयरों में लगातार तीसरे सत्र तेजी दिखी। 3 अक्टूबर को सोलर इंडस्ट्रीज, पीटीसी इंडस्ट्रीज, एस्ट्रा माइक्रोवेव, डेटा पैटर्न्स और अजाद इंजीनियरिंग के शेयरों में 11 फीसदी तक का उछाल आया। इसकी वजह 8 डिफेंस कपनियों पर गोल्डमैन सैक्स के कवरेज की शुरुआत है। गोल्डमैन सैक्स ने डिफेंस एक्सपोर्ट में इजाफा, देश में डिफेंस इक्विपमेंट बनाने पर फोकस और डिफेंस पर बढ़ते खर्च को देखते हुए इन कंपनियों की कवरेज शुरू की है।
प्राइवेट डिफेंस कंपनियों की तेज रहेगी ग्रोथ
Goldman Sachs ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि इंडिया इक्विपमेंट्स का बड़ा आयातक रहा है। इंडिया का डिफेंस पर खर्च भी काफी ज्यादा रहा है। इसके बावजूद इनवेस्टर्स की दिलचस्पी सरकारी डिफेंस कंपनियों के शेयरों में रही है, जबकि प्राइवेट डिफेंस कंपनियों की अच्छी ग्रोथ की संभावनाएं रही हैं। इन कंपनियों की पहुंच एडवान्स डिफेंस टेक्नोलॉजीज तक है। इन कंपनियों की ग्रोथ सरकारी डिफेंस कंपनियों से ज्यादा रह सकती है।
दुनिया में डिफेंस पर बढ़ते खर्च का फायदा मिलेगा
ब्रोकर्ज फर्म ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि प्राइवेट डिफेंस कंपनियों की अर्निंग्स प्रति शेयर (EPS) की सीएजीआर 32 फीसदी रह सकती है, जबकि सरकारी डिफेंस कंपनियों की ईपीएस की सीएजीआर 13 फीसदी रहने की उम्मीद है। इस रिपोर्ट में कहा है कि दुनियाभर में डिफेंस पर खर्च बढ़ रहा है, जिसका फायदा भारत की प्राइवेट डिफेंस कंपनियों को मिलने की उम्मीद है। प्राइवेट सेक्टर में ऐसी कई कंपनियां हैं, जिनका प्रदर्शन अच्छा रहा है।
अजाद इंजीनियरिंग के लिए 2000 से ज्यादा का टारगेट
Azad Engineering के शेयरों में 3 अक्टूबर को जबर्दस्त उछाल दिखा। यह 6.95 चढ़कर 1,723 रुपये पर बंद हुआ। बीते छह महीनों में यह स्टॉक करीब 27 फीसदी चढ़ा है। यह स्टॉक एक समय 8 फीसदी तक चढ़ गया था। इसकी वजह गोल्डमैन सैक्स की रिपोर्ट है, जिसमें कहा गया है कि स्टॉक की ईपीएस ग्रोथ विदेशी डिफेंस कंपनियों के ग्रोथ से ज्यादा रह सकती है। इस रिपोर्ट में कहा गया कि भारत की डिफेंस कंपनियों की अच्छी ग्रोथ FY33 तक जारी रह सकती है। गोल्डमैन सैक्स ने अजाद इंजीनियरिंग के शेयरों की खरीदने की सलाह दी है। शेयरों के लिए 2,055 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है।
इन दो डिफेंस शेयरों ने किया कमाल
Solar Industries और PTC Industries के शेयरों में भी 3 अक्टूबर को तेजी रही। सोलर इंडस्ट्रीज का शेयर 3.52 फीसदी चढ़कर 13,845 रुपये पर पहुंच गया। बीते छह महीनों में यह स्टॉक 22.59 फीसदी चढ़ चुका है। पीटीसी इंडस्ट्रीज का शेयर 3 अक्टूबर को 5.75 फीसदी चढ़कर 16,600 रुपये पर बंद हुआ। यह स्टॉक बीते छह महीनों में करीब 18 फीसदी चढ़ा है। गोल्डमैन सैक्स ने कहा है कि सोलर इंडस्ट्रीज ऐसे बिजनेस में है, जिसमें नई प्लेयर्स की एंट्री मुश्किल है। उधर, पीटीसी इंडस्ट्रीज खुद को प्रमुख एयरोस्पेस ग्रेड टिटैनियम और सुपरएलॉय प्लेयर के रूप में स्थापित कर रही है।
एस्ट्रा माइक्रोवेव 11 फीसदी से ज्यादा चढ़ा
गोल्डमैन सेक्स ने एस्ट्रा माइक्रोवेव, डेटा पैटर्न्स और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स को भी कवर करना शुरू किया है। उसने इन शेयरों को खरीदने की सलाह दी है। 3 अक्टूबर को इन शेयरों में भी अच्छी तेजी देखने को मिली। Astra Microwave के शेयरों में सबसे ज्यादा 11.21 फीसदी की तेजी देखने को मिली। यह स्टॉक बीते छह महीनों में 59.30 फीसदी चढ़ा है।