Credit Cards

Yes Bank Shares: यस बैंक का डिपॉजिट 7% बढ़कर ₹2.97 लाख करोड़ पर पहुंचा, सोमवार को शेयरों पर दिखेगा असर?

Yes Bank Shares: यस बैंक ने शुक्रवार 3 अक्टूबर को सितंबर तिमाही के अपने वित्तीय प्रदर्शन को लेकर एक बिजनेस अपडेट जारी किया। बैंक ने बताया कि सितंबर तिमाही के दौरान उसके डिपॉजिट और लोन दोनों सेगमेंट में अच्छी ग्रोथ देखने को मिली है। बैंक ने 30 सितंबर 2025 तक, उसका लोन और एडवांसेज सालाना आधार पर करीब 6.5 फीसदी बढ़कर 2,50,468 करोड़ रुपये रहा

अपडेटेड Oct 03, 2025 पर 7:33 PM
Story continues below Advertisement
Yes Bank Shares: पिछले 6 महीने में इसके शेयरों का भाव 21.67 फीसदी तक चढ़ चुका है

Yes Bank Shares: यस बैंक ने शुक्रवार 3 अक्टूबर को सितंबर तिमाही के अपने वित्तीय प्रदर्शन को लेकर एक बिजनेस अपडेट जारी किया। बैंक ने बताया कि सितंबर तिमाही के दौरान उसके डिपॉजिट और लोन दोनों सेगमेंट में अच्छी ग्रोथ देखने को मिली है। बैंक ने 30 सितंबर 2025 तक, उसका लोन और एडवांसेज सालाना आधार पर करीब 6.5 फीसदी बढ़कर 2,50,468 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल इसी तिमाही में 2,35,117 करोड़ रुपये रहा था। वहीं इसके पहले जून 2025 में रहे 2,41,024 करोड़ रुपये की तुलना में इसमें 3.9% की तिमाही बढ़त देखने को मिली।

Yes Bank के डिपॉजिट में 7.1% का उछाल

YES Bank की जमा राशि यानी डिपॉजिट्स में सालाना आधार पर 7.1 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई और यह सितंबर तिमाही के अंत में 2,96,831 करोड़ रुपये रही। इससे पहले सितंबर 2024 के अंत में यह 2,77,214 करोड़ रुपये रहा था।

वहीं, जून 2025 के अंत में पहे 2,75,843 करोड़ की तुलना में इसमें 7.6% की तिमाही बढ़त दर्ज की गई। यस बैंक ने सितंबर तिमाही के सर्टिफिकेट ऑफ डिपॉजिट्स ने 987 करोड़ रुपये जुटाए।


Yes Bank का CASA डिपॉजिट और रेशियो

बैंक का CASA (करेंट अकाउंट सेविंग्स अकाउंट) जमा राशि सितंबर तिमाही के अंत में 1,00,263 करोड़ रुपये रहा, जो सालाना आधार पर 13.2% की बढ़त है। वहीं तिमाही आधार पर यह बढ़त 11% रही। सितंबर तिमाही में CASA रेशियो बेहतर होकर 33.8% रहा। वहीं जून 2025 में यह 32.8% और सितंबर 2024 में 32% था।

Yes Bank के अन्य मुख्य आंकड़े

यस बैंक का क्रेडिट-टू-डिपॉजिट (CD) रेशियो सितंबर 2025 में घटकर 84.4% रहा, जबकि जून 2025 में यह 87.4% और पिछले साल इसी तिमाही में 84.8% था। बैंक का लिक्विडिटी कवरेज रेशियो (LCR) घटकर औसतन 125.1% रहा। जून 2025 में यह 135.8% और सितंबर 2024 में 132% था।

Yes Bank Shares: शेयरों का हाल

इस बीच YES Bank के शेयर शुक्रवार को बीएसई पर 0.41% चढ़कर 21.85 रुपये के भाव पर बंद हुए। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में 7.32 फीसदी की तेजी आई है। वहीं पिछले 6 महीने में इसके शेयरों का भाव 21.67 फीसदी तक चढ़ चुका है।

यह भी पढ़ें- 5 दिन में 35% चढ़ा टाटा ग्रुप का यह शेयर, इन 2 कारणों से खरीदने की लूट, बनाया नया रिकॉर्ड हाई

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।