Credit Cards

Multibagger Stock: बेडशीट-तौलिया कंपनी ने भरी झोली, एक लाख को बना दिया दो करोड़, अब भारी डिस्काउंट पर भाव

Mutlibagger: इस स्टॉक ने निवेशकों को महज 20 साल में एक लाख के बदले दो करोड़ तक की कमाई कराई है

अपडेटेड Oct 15, 2022 पर 10:01 PM
Story continues below Advertisement
ट्राइडेंट की वेबसाइट पर दी गई डिटेल्स के मुताबिक यह 100 करोड़ डॉलर से अधिक की वैश्विक कांग्लोमेरेट है जिसका कारोबार होम टेक्सटाइल्स, पेपर और केमिकल्स का है। यह बेडशीट, तौलिया, कागज धागा और केमिकल्स बनाती है।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Multibagger Stock: बेडशीट और तौलिया बनाने वाली दिग्गज कंपनी ट्राइडेंट (Trident) ने निवेशकों को महज 20 साल में 50 हजार रुपये के निवेश में करोड़पति बना दिया। ट्राइडेंट का एक शेयर 6 जून 2001 को महज पचास पैसे में और उसके एक साल बाद 5 अप्रैल 2002 को 35 पैसे में ही मिल रहा था। अगर किसी निवेशक ने 2002 में इसमें एक लाख रुपये लगाए होते तो आज यह बढ़कर करीब 1.04 करोड़ रुपये हो जाते। बीएसई पर शुक्रवार 14 अक्टूबर को यह 36.25 रुपये के भाव (Trident Share Price) पर बंद हुआ है।

    Nykaa Share Price: बोनस शेयरों का ऐलान भी नहीं थाम सका गिरावट, रिकॉर्ड हाई से 53% टूट चुके हैं भाव

    49% के भारी डिस्काउंट पर हैं शेयर


    ट्राइडेंट के शेयर इस साल 18 जनवरी 2022 को 70.90 रुपये की ऊंचाई पर पहुंचे थे यानी कि अगर किसी निवेशक ने उस समय पैसे निकाल लिए होते तो 2002 में लगाए गए उसके एक लाख रुपये 2.03 करोड़ रुपये बन गए होते। हालांकि वैश्विक परिस्थितियों के चलते ट्राइडेंट का कारोबार प्रभावित हुआ जिसके चलते इसके शेयरों में गिरावट आई और अभी यह 49 फीसदी के भारी डिस्काउंट पर है।

    कंपनी के बारे में डिटेल्स

    ट्राइडेंट की वेबसाइट पर दी गई डिटेल्स के मुताबिक यह 100 करोड़ डॉलर से अधिक की वैश्विक कांग्लोमेरेट है जिसका कारोबार होम टेक्सटाइल्स, पेपर और केमिकल्स का है। यह बेडशीट, तौलिया, कागज धागा और केमिकल्स बनाती है।

    Multibagger Stock: वॉरंट्स के ऐलान पर एक साल के रिकॉर्ड हाई पर यह स्टॉक, ढाई साल में पांच गुने से अधिक बढ़ा चुका है पूंजी

    कंपनी की वित्तीय सेहत की बात करें चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही शानदार नहीं रही। बीएसई पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक अप्रैल-जून 2022 में इसका नेट प्रॉफिट तिमाही आधार पर 173.55 करोड़ रुपये से फिसलकर 123.80 करोड़ रुपये पर आ गया। वहीं रेवेन्यू भी समान अवधि में 1,847.14 करोड़ रुपये से गिरकर 1667.07 करोड़ रुपये रह गया।

    डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी शेयर परफार्मेंस के आधार पर दी गई है। यह बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।