Nykaa Share Price: ब्यूटी और वेलनेस ब्रांड नायका Nykaa ब्रॉन्ड का मालिकाना हक रखने वाली कंपनी एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स (Fsn E-Commerce Ventures Ltd) के शेयर रिकॉर्ड निचले स्तर पर फिसल चुके हैं। पिछले शुक्रवार को बाजार में तेजी थी लेकिन नायका में शेयरों में बिकवाली के चलते भाव 1 फीसदी टूट गए। पिछले साल लिस्टिंग के बाद इसने शुक्रवार को 1,198.55 रुपये के रिकॉर्ड निचले स्तर पर फिसल गया। हालांकि उसके बाद यह कुछ संभला और दिन के आखिरी में 1206.90 रुपये के भाव पर बंद हुआ। हालांकि यह भी रिकॉर्ड लो क्लोजिंग प्राइस है।
नायका के शेयर पिछले पांच कारोबारी दिनों में करीब पांच फीसदी टूट चुके हैं जबकि इसी अवधि में सेंसेक्स करीब एक फीसदी मजबूत हुआ है। शुक्रवार की बात करें तो सेंसेक्स में 1.20 फीसदी की तेजी रही जबकि एफएसएन ई-कॉमर्स के शेयर 0.81 फीसदी टूट गए। पिछले छह महीने में यह नायका के शेयर 34 फीसदी से अधिक टूट चुके हैं जबकि इस दौरान सेंसेक्स एक फीसदी से अधिक मजबूत हुआ है।
रिकॉर्ड हाई से 53% टूट चुके हैं भाव
FSN E-Commerce Ventures के शेयरों की लिस्टिंग 10 नवंबर 2021 को हुई थी। 1125 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 2206.70 रुपये के भाव पर बंद हुआ था यानी कि आईपीओ निवेशकों को तगड़ा लिस्टिंग गेन मिला। उसके बाद भी इसकी तेजी नहीं थमी और 26 नवंबर 2021 को 2574 रुपये के भाव पर पहुंच गए जो इसका रिकॉर्ड ऊंचा भाव है। नायका के शेयरों की तेजी यहीं थम गई और फिर वहां से अब तक यह टूटकर 1206.85 रुपये के भाव पर रह गया है। यह रिकॉर्ड हाई प्राइस से करीब 53 फीसदी डिस्काउंट पर है लेकिन इश्यू प्राइस के मुकाबले 7 फीसदी प्रीमियम पर है।
कंपनी के बारे में डिटेल्स
एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स (नायका) ब्यूटी, पर्सनल केयर और फैशन प्रोडक्ट्स की बिक्री करती है। यह खुद के ब्रांड नाम नायका के जरिए भी प्रोडक्ट्स की बिक्री करती है। वित्तीय सेहत की बात करें तो बीएसई की वेबसाइट पर दी गई डिटेल्स के मुताबिक चालू वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही कंपनी के लिए शानदार नहीं रही। कंपनी का नेट प्रॉफिट जनवरी-मार्च 2022 में 48.66 करोड़ रुपये था जो अगली तिमाही अप्रैल-जून 2022 में गिरकर 9.05 करोड़ रुपये रह गया। वहीं रेवेन्यू की बात करें तो समान अवधि में यह भी 49.91 करोड़ रुपये से घटकर 37.65 करोड़ रुपये रह गया।
बोनस शेयरों का ऐलान भी नहीं थाम सका गिरावट
कंपनी ने शेयरधारकों को 5:1 के रेश्यो में बोनस शेयर जारी करने का ऐलान किया था। इस प्रस्ताव को 3 अक्टूबर को मंजूरी मिली थी और इसके लिए रिकॉर्ड डेट 3 नवंबर 2022 तय किया गया है। हालांकि कंपनी का यह ऐलान भी बिकवाली को नहीं रोक सका और तब से अब तक यह करीब 8 फीसदी टूट चुका है।