Credit Cards

दिवाली से पहले 40% बढ़ा हवाई किराया लेकिन बुकिंग में 124% की उछाल, ये जगह बने टॉप डेस्टिनेशन

दिवाली से पहले हवाई यात्रा की मांग में जबरदस्त उछाल दिख रही है

अपडेटेड Oct 15, 2022 पर 1:59 PM
Story continues below Advertisement
घरेलू यात्रियों के लिए इस फेस्टिव सीजन सबसे पसंदीदा स्थान कश्मीर, जयपुर, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, कर्नाटक के साथ-साथ तिरुपति और शिरडी जैसे धार्मिक स्थल हैं।

दिवाली से पहले हवाई यात्रा की मांग में जबरदस्त उछाल दिख रही है। अमेरिकी ऑनलाइन ट्रेवल एजेंसी और मेटासर्च इंजन KAYAK के लेटेस्ट डेटा के मुताबिक 19 अक्टूबर-24 अक्टूबर के बीच घरेलू उड़ानों की मांग में 124 फीसदी की उछाल दिख रही है। वहीं इंटरनेशनल फ्लाइट्स के लिए भी सर्च में 133 फीसदी की तेजी आई है जो कोरोना से पहले के मुकाबले अधिक स्तर पर है। फ्लाइट्स सर्च में यह तेजी ऐसे समय में हो रही है, जब किराये में भी करीब 40 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

सबसे बिजी, सस्ता और महंगा दिन

रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय एयरपोर्ट के लिए सबसे व्यस्त दिन 21 अक्टूबर दिख रहा है। वहीं इस दिवाली के हॉलिडे पीरियड में घरेलू उड़ानों के लिए सबसे सस्ता दिन 22 अक्टूबर और सबसे महंगा दिन 10 अक्टूबर होगा।


कनाडा में पढ़ने वाले छात्रों के लिए Good News, सरकार ने किया कई रियायतों का ऐलान

फेस्टिव सीजन के चलते हवाई यात्रा में इजाफा

फ्लाइट्स सर्च में मौजूदा तेजी की सबसे बड़ी वजह फेस्टिव सीजन है। yatra.com के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट आदित्य गुप्ता ने मनीकंट्रोल से बातचीत में बताया कि पिछले साल की तुलना में इस साल बुकिंग इंक्वायरी में 50-60 फीसदी की तेजी दिख रही है। इसके अलावा होटल्स की बुकिंग के लिए भी इंक्वायरी में 70 फीसदी की उछाल दिख रही है।

MakeMyTrip.com के को-फाउंडर और ग्रुप सीईओ राजेश मैगो का कहना है कि घरेलू उड़ानों में कोरोना से पहले के मुकाबले 90 फीसदी रिकवरी दिख रही है। EaseMyTrip.com के को-फाउंडर और सीईओ निशांत पिट्टी का कहना है कि इस साल त्योहारों से बुकिंग्स में 50 फीसदी से अधिक तेजी की उम्मीद है।

फेस्टिव सीजन में विदेश घूमना है तो कम खर्च वाले ये 5 डेस्टिनेशन चुनिए 

कश्मीर, जयपुर और हिमाचल पसंदीदा डेस्टिनेशन

गुप्ता के मुताबिक घरेलू यात्रियों के लिए इस फेस्टिव सीजन सबसे पसंदीदा स्थान कश्मीर, जयपुर, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, कर्नाटक के साथ-साथ तिरुपति और शिरडी जैसे धार्मिक स्थल हैं।

PPF खाताधारक की मौत के बाद उनके पैसों का क्या होता है? यहां जानें इससे जुड़े नियम

कॉरपोरेट ट्रेवल और दोस्तों-परिजनों से भी मिलने जा रहे लोग

इंटरनेशनल एयरलाइन्स विस्तारा के एक प्रवक्ता का कहना है कि सिर्फ फेस्टिव ट्रेवल ही नहीं बल्कि कॉरपोरेट और दोस्तों-परिजनों से मिलने के लिए भी लोग इस समय फ्लाइट सर्च कर रहे हैं। कॉरपोरेट ट्रेवल में MICE (मीटिंग्स, इंसेंटिव्स, कॉन्फ्रेंसेज और एग्जीबिटर्स) में उछाल के चलते तेजी दिख रही है। मैगो के मुताबिक इंटरनेशनल ट्रेवल में दोस्तों और परिजनों से मिलने के अलावा सुकूनदायक जगहों पर छुट्टी मनाने की चाह के चलते तेजी आई है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।