Credit Cards

अमेरिका और यूरोपीय देशों में खतरे की घंटी, अब कोरोना के एक नए वैरिएंट का बढ़ा खतरा

कोरोना महामारी का खतरा अभी थमता नहीं दिख रहा है और इसका एक नया वैरिएंट अब दुनिया भर में तेजी से फैल रहा है

अपडेटेड Oct 15, 2022 पर 3:01 PM
Story continues below Advertisement
BQ.1 का नामकरण पहली बार सितंबर की शुरुआत में अमेरिका में पाए गए सीक्वेंसेज के आधार पर वैज्ञानिकों ने किया था।

कोरोना महामारी का खतरा अभी थमता नहीं दिख रहा है और इसका एक नया वैरिएंट अब दुनिया भर में तेजी से फैल रहा है। सेंटर्स ऑफ डिजीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन (CDC) ने जो आंकड़े जारी किए हैं, उसके मुताबिक अब 10 में एक केस कोरोना के नए वैरिएंट BQ.1 के हैं।

इससे पहले सीडीसी ने BQ.1 और BQ.1.1 को उनके पैरेंट BA.5 के साथ नॉउकास्ट एस्टीमेट्स में रखा गया था। BQ.1 का नामकरण पहली बार सितंबर की शुरुआत में अमेरिका में पाए गए सीक्वेंसेज के आधार पर वैज्ञानिकों ने किया था।

दिवाली से पहले 40% बढ़ा हवाई किराया लेकिन बुकिंग में 124% की उछाल, ये जगह बने टॉप डेस्टिनेशन


सबसे अधिक BA.5 वैरिएंट के केसेज

अमेरिकी राष्ट्रपति के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एंथोनी फाउकी के मुताबिक इस प्रकार के संक्रामक वैरिएंट तेजी से मामले बढ़ा रहे हैं। BQ.1 वैरिएंट्स पहले ही इंग्लैंड से लेकर जर्मनी जैसे यूरोपीय देशों में कहर बरपा रहा है। सीडीसी के मुताबिक BQ.1 और BQ.1.1, दोनों में हर एक वैरिएंट अमेरिका में कुल संक्रमण में 5.7 फीसदी हिस्सेदारी है। सीडीसी में प्रवक्ता के मुताबिक BQ.1 और BQ.1.1 की संक्रमण में हिस्सेदारी कम है लेकिन ओमिक्रोन वैरिएंट में सबसे तेजी से बढ़ रहा है। अभी अमेरिका में सबसे अधिक डोमिनेंट पोजिशन में BA.5 वैरिएंट है।

आगे और स्टडी की जरूरत

विशेषज्ञों ने आशंका जताई है कि BQ.1 जैसे वैरिएंट्स के विरुद्ध कोरोना के खिलाफ विकसित हुई प्रतिरोधी क्षमता भी कारगर नहीं हो सकती है जो वैक्सीन या संक्रमण के बाद डेवलप हुआ है। हालांकि सीडीसी की रिपोर्ट में कहा गया है कि इस वैरिएंट्स के बारे में अभी जानकारी कम है कि यह कितना खतरनाक है यानी कि इस पर और स्टडी करने की जरूरत है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।