Multibagger Stock: एयरोस्पेस और डिफेंस सेक्टर की दिग्गज कंपनी अपोलो माइक्रो सिस्टम्स (Apollo Micro Systems) के शेयरों ने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है। एक साल में यह 94 फीसदी से अधिक उछल चुका है। जब कंपनी ने 185 करोड़ रुपये के वॉरंट्स जारी करने का ऐलान किया है, इसके शेयरों को पंख लग गए। हालांकि वॉरंट्स से भी इसमें तेजी का रूझान था और पिछले ढाई साल में यह निवेशकों की पूंजी को पांच गुने से अधिक बढ़ा चुका है और मल्टीबैगर साबित हुआ है।
अपोलो माइक्रोसिस्टम्स के बोर्ड ने शुक्रवार 14 अक्टूबर को एक बैठक में 185 करोड़ रुपये के प्रिफरेंशियल वारंट्स जारी करने को मंजूरी दी। इसके चलते शुक्रवार को यह 14 फीसदी तक उछल गया और बीएसई पर 247.45 रुपये के एक साल के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। हालांकि उसके बाद मुनाफावसूली के चलते यह थोड़ा फिसलकर 8.92 फीसदी की तेजी के साथ 235.70 रुपये के भाव (Apollo Micro Systems Share Price) पर बंद हुआ।
इस भाव पर जारी होंगे वारंट्स
कंपनी ने शेयर बाजारों को जो सूचना भेजी है, उसके हिसाब से बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने प्रमोटर्स और नॉन-प्रमोटर्स को प्रिफरेंशियल आधार पर वॉरंट्स जारी करने की मंजूरी दी है। कंपनी की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक बोर्ड ने 183.30 रुपये करे भाव पर कुल 1,01,00,070 वॉरंट्स जारी करने की मंजूरी दी है।
हालांकि अभी इस प्रस्ताव को शेयरधारकों की मंजूरी मिलनी बाकी है जिसके लिए 12 नवंबर को एक्स्ट्राऑर्डिनरी जनरल मीटिंग (EGM) बुलाई गई है। प्रस्ताव के मुताबिक कंपनी के प्रमोटर और एमडी करुणाकर रेड्डी बद्दाम को 46.2 लाख वॉरंट, मॉरीशस की नेक्सपैक्ट को 19 लाख और मेबैंक सिक्योरिटीज को 12 लाख वॉरंट्स जारी होंगे।
मल्टीबैगर बना शेयर, ढाई साल में 450% की तेजी
अपोलो माइक्रो सिस्टम्स के शेयर लगातार तीसरे दिन शुक्रवार को एक साल के रिकॉर्ड हाई पर पहुंचे। एक साल में इसके भाव 94 फीसदी से अधिक मजबूत हुए हैं यानी कि निवेशकों के पैसे महज एक साल में डबल होने के करीब पहुंच गए हैं। कोरोना के बाद इसके शेयरों में शानदार तेजी आई है। 27 मार्च 2020 को यह 44.45 रुपये के भाव पर था जो अब बढ़कर 245 रुपये पर पहुंच चुका है यानी कि निवेशकों को ढाई साल में करीब 450 फीसदी रिटर्न मिला है।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी शेयर परफार्मेंस के आधार पर दी गई है। यह बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।