Top 20 Stocks Today: बाजार में इंट्राडे ट्रेडिंग कर कमाना चाहते हैं मुनाफा तो इन 20 स्टॉक पर एक बार जरुर डाल ले नजर

Top 20 Stocks Today: Chalet Hotels ने नया प्रीमियम ब्रांड ‘Athiva Hotels & Resorts’ लॉन्च किया। जेफरीज की खरीदारी की सलाह दी है और लक्ष्य 1070 रुपये प्रति शेयर दिया है

अपडेटेड Dec 03, 2025 पर 10:51 AM
Story continues below Advertisement
OIL INDIA ने नुमालीगढ़ रिफाइनरी को नवरत्न का दर्जा मिला। नुमालीगढ़ रिफाइनरी 27वीं नवरत्न कंपनी होगी

Top 20 Stocks Today: आज बाजार में कई खबर स्टॉक पर रिएक्शन दिखाएगी, लेकिन शेयर बाजार में तमाम कंपनियों में किन शेयरों में दांव लगाकर आपको इंट्राडे में अच्छी कमा हो सकती है यह हम आपको बताएंगे। सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए ऐसे 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

आशीष वर्मा की टीम

OIL INDIA <GREEN>

OIL INDIA ने नुमालीगढ़ रिफाइनरी को नवरत्न का दर्जा मिला। नुमालीगढ़ रिफाइनरी 27वीं नवरत्न कंपनी होगी। FY24–25 में नुमालीगढ़ का टर्नओवर `25,147 करोड़ रुपये पर रहा।


BANK OF MAHARASHTRA

सरकार ने मंगलवार को ग्रीन शू ऑप्शन इस्तेमाल करने का फ़ैसला किया और सब्सक्रिप्शन के पहले दिन इन्वेस्टर्स से ज़बरदस्त रिस्पॉन्स मिलने के बाद, सरकारी बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र (BoM) में ऑफ़र फ़ॉर सेल (OFS) के ज़रिए 6% हिस्सेदारी बेचेगी। BoM का OFS मंगलवार को नॉन-रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए 54 रुपये प्रति शेयर के फ़्लोर प्राइस पर सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया। पहले दिन, इसने बेस साइज़ 38,45,77,748 शेयरों का 400% सब्सक्राइब किया, जिससे अतिरिक्त 1% के ग्रीन शू ऑप्शन का इस्तेमाल शुरू हो गया।

HINDUSTAN ZINC <GREEN>

घरेलू बाजार में चांदी का भाव `1.82 लाख के ऊपर कायम है। इंटरनेशनल मार्केट में चांदी का भाव $58 के ऊपर कायम है।

THANGAMYIL JEWELLERY <GREEN>

घरेलू बाजार में चांदी का भाव `1.82 लाख के ऊपर कायम है। इंटरनेशनल मार्केट में चांदी का भाव $58 के ऊपर कायम है।

JUNIPER HOTELS <RED>

गवर्नमेंट पेंशन फंड ग्लोबल ने BSE पर 22.92 लाख शेयर बेचे जबकि गवर्नमेंट पेंशन फंड ग्लोबल ने NSE पर 21 लाख शेयर बेचे।

IRFC <GREEN>

सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉर्प के साथ करार किया। 30 करोड़ डॉलर की एक्सटर्नल बॉरोइंग के लिए करार किया

RALLIS INDIA <GREEN>

ASK इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स ने 11.22 लाख शेयर खरीदे

BAJAJ HOUSING FINANCE <GREEN>

प्रमोटर बजाज फाइनेंस ने 16.66 करोड़ शेयर बेचे।

HDFC BANK <GREEN>

आज स्टॉक रडार पर रहेगा।

WIPRO <GREEN>

आज स्टॉक रडार पर रहेगा।

आशीष चतुर्वेदी की टीम

Eid Parry -Green

सपोर्ट ज़ोन से बाउंस हुआ। ATH से नीचे की ओर झुकी हुई ट्रेंडलाइन को टेस्ट कर रहा है। कोरोमंडल इंटरनेशनल में 56.88% हिस्सेदारी रखता है ।

Blue star-Red

जेपी मॉर्गन ने AC इंडस्ट्री से नाखुश हुआ । त्योहारों में भी AC की अच्छी मांग नहीं रही। AC की कुल मांग भी अनुमान से कमजोर रही।

Voltas -Red

जेपी मॉर्गन ने AC इंडस्ट्री से नाखुश हुआ । त्योहारों में भी AC की अच्छी मांग नहीं रही। AC की कुल मांग भी अनुमान से कमजोर रही।

DOMS Ind -Green

Antique की खरीदारी की सलाह दी है और लक्ष्य 3250 रुपये प्रति शेयर दिया है।

IPCA Labs -Green

Emkay की खरीदारी की सलाह दी है और लक्ष्य 1700 रुपये प्रति शेयर दिया है।

Chalet Hotels -Green

नया प्रीमियम ब्रांड ‘Athiva Hotels & Resorts’ लॉन्च किया। जेफरीज की खरीदारी की सलाह दी है और लक्ष्य 1070 रुपये प्रति शेयर दिया है।

NTPC -Green

कंपनी ने हिंदुस्तान कॉपर के साथ करार किया।

Hind Copper-Green

कंपनी ने NTPC के साथ करार किया।

Westlife foodworld -Green

ऑल-टाइम हाई से 43% नीचे। कंपनी प्रोडक्ट इनोवेशन पर फोकस कर रही है। हाल ही में कंपनी ने मिलेट बन्स और हाई प्रोटीन रेंज लॉन्च की।

KEI Ind -Green

12 दिन का कंसोलिडेशन से ब्रेकआउट दिखा।

Rupee Record Low: डॉलर के मुकाबले रिकॉर्ड निचले स्तरों पर रुपया, पहली बार एक डॉलर का भाव 90 रुपए के पार निकला

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।