Top 20 Stocks Today: आज बाजार में कई खबर स्टॉक पर रिएक्शन दिखाएगी, लेकिन शेयर बाजार में तमाम कंपनियों में किन शेयरों में दांव लगाकर आपको इंट्राडे में अच्छी कमा हो सकती है यह हम आपको बताएंगे। सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए ऐसे 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।
सरकार ने मंगलवार को ग्रीन शू ऑप्शन इस्तेमाल करने का फ़ैसला किया और सब्सक्रिप्शन के पहले दिन इन्वेस्टर्स से ज़बरदस्त रिस्पॉन्स मिलने के बाद, सरकारी बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र (BoM) में ऑफ़र फ़ॉर सेल (OFS) के ज़रिए 6% हिस्सेदारी बेचेगी। BoM का OFS मंगलवार को नॉन-रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए 54 रुपये प्रति शेयर के फ़्लोर प्राइस पर सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया। पहले दिन, इसने बेस साइज़ 38,45,77,748 शेयरों का 400% सब्सक्राइब किया, जिससे अतिरिक्त 1% के ग्रीन शू ऑप्शन का इस्तेमाल शुरू हो गया।
घरेलू बाजार में चांदी का भाव `1.82 लाख के ऊपर कायम है। इंटरनेशनल मार्केट में चांदी का भाव $58 के ऊपर कायम है।
THANGAMYIL JEWELLERY <GREEN>
घरेलू बाजार में चांदी का भाव `1.82 लाख के ऊपर कायम है। इंटरनेशनल मार्केट में चांदी का भाव $58 के ऊपर कायम है।
गवर्नमेंट पेंशन फंड ग्लोबल ने BSE पर 22.92 लाख शेयर बेचे जबकि गवर्नमेंट पेंशन फंड ग्लोबल ने NSE पर 21 लाख शेयर बेचे।
सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉर्प के साथ करार किया। 30 करोड़ डॉलर की एक्सटर्नल बॉरोइंग के लिए करार किया
ASK इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स ने 11.22 लाख शेयर खरीदे
BAJAJ HOUSING FINANCE <GREEN>
प्रमोटर बजाज फाइनेंस ने 16.66 करोड़ शेयर बेचे।
सपोर्ट ज़ोन से बाउंस हुआ। ATH से नीचे की ओर झुकी हुई ट्रेंडलाइन को टेस्ट कर रहा है। कोरोमंडल इंटरनेशनल में 56.88% हिस्सेदारी रखता है ।
जेपी मॉर्गन ने AC इंडस्ट्री से नाखुश हुआ । त्योहारों में भी AC की अच्छी मांग नहीं रही। AC की कुल मांग भी अनुमान से कमजोर रही।
जेपी मॉर्गन ने AC इंडस्ट्री से नाखुश हुआ । त्योहारों में भी AC की अच्छी मांग नहीं रही। AC की कुल मांग भी अनुमान से कमजोर रही।
Antique की खरीदारी की सलाह दी है और लक्ष्य 3250 रुपये प्रति शेयर दिया है।
Emkay की खरीदारी की सलाह दी है और लक्ष्य 1700 रुपये प्रति शेयर दिया है।
नया प्रीमियम ब्रांड ‘Athiva Hotels & Resorts’ लॉन्च किया। जेफरीज की खरीदारी की सलाह दी है और लक्ष्य 1070 रुपये प्रति शेयर दिया है।
कंपनी ने हिंदुस्तान कॉपर के साथ करार किया।
कंपनी ने NTPC के साथ करार किया।
Westlife foodworld -Green
ऑल-टाइम हाई से 43% नीचे। कंपनी प्रोडक्ट इनोवेशन पर फोकस कर रही है। हाल ही में कंपनी ने मिलेट बन्स और हाई प्रोटीन रेंज लॉन्च की।
12 दिन का कंसोलिडेशन से ब्रेकआउट दिखा।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।