Credit Cards

Page Industries : 54,000 रुपये का दमदार शेयर! एक साल में 57% रिटर्न के बाद भी नहीं थम रही रैली

कंपनी के पास भारत में JOCKEY ब्रांड के के तहत इनरवियर बनाने और बेचने के लिए लाइसेंसिंग राइट है, जो उसे अमेरिका की JOCKEY International Inc से मिली है

अपडेटेड Oct 06, 2022 पर 2:43 PM
Story continues below Advertisement
Page Industries ने जून, 2022 में समाप्त तिमाही में दमदार नतीजे पेश किए थे और उसका प्रॉफिट सालाना आधार पर 10.9 करोड़ रुपये से बढ़कर 207 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Page Industries Shares : वैल्यू के लिहाज से भारतीय शेयर बाजार के कुछ सबसे महंगे शेयरों में शामिल पेज इंडस्ट्रीज गुरुवार, 6 अक्टूबर को बीएसई पर 3 फीसदी से ज्यादा की तगड़ी रैली के साथ 54,026.55 रुपये के अपने ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया। शेयर में पिछले कुछ सेशन से मजबूती दिख रही है और पांच दिन में शेयर लगभग 6 फीसदी चढ़ चुका है।

    दोपहर लगभग 2 बजे शेयर 1.74 फीसदी मजबूत होकर 53,111.45 रुपये के स्तर पर बना हुआ है।

    इस बिजनेस से जुड़ी है कंपनी


    बता दें कि कंपनी के पास भारत में JOCKEY ब्रांड के के तहत इनरवियर बनाने और बेचने के लिए लाइसेंसिंग राइट है, जो उसे अमेरिका की JOCKEY International Inc से मिली है। भारत के अलावा कंपनी अपने इस ब्रांड की ब्रिकी श्रीलंका, बांग्लादेश, नेपाल, ओमान, कतर, मालदीव, भूटान और UAE में भी करती है। इसके अलावा पेज इंडस्ट्रीज के पास भारत में Speedo International का भी exclusive लाइसेंस है।

    दुनिया के टॉप 25 इनवेस्टर ने अभी तक नहीं किया है इंडिया में निवेश, इनके आने से बदल जायेगी स्टॉक मार्केट की तस्वीरः Madhu Kela, Founder of MK Ventures

    जून तिमाही में पेश किए दमदार नतीजे

    अपैरल बनाने वाली कंपनी ने जून, 2022 में समाप्त तिमाही में दमदार नतीजे पेश किए थे और उसका प्रॉफिट सालाना आधार पर 10.9 करोड़ रुपये से बढ़कर 207 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया। उसका रेवेन्यू दोगुना बढ़कर 1,341 करोड़ रुपये हो गया।

    क्या है कंपनी की स्ट्रैटजी

    पेज इंडस्ट्रीज के एमडी वी एस गणेश ने कहा, हमें अपने प्रोडक्ट्स के लिए बाजार में काफी उम्मीदें हैं और क्वालिटी, कॉस्ट, प्रोडक्ट डिजाइन और कस्मटर तक पहुंच जैसे फैक्टर्स पर निर्भर हैं। हम अपने कस्टमर्स के लिए प्रीमियम प्रोडक्ट्स की एक बड़ी रेंज की पेशकश करते रहेंगे। गणेश ने कहा, “हमें महिलाओं के वियर स्टोर में बच्चों के कपड़े पेश करने की स्ट्रैटजी के खासे अच्छे नतीजे मिले हैं। हमें इस सेगमेंट से खासी उम्मीदें हैं।”

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।