Credit Cards

Multibagger Stock : इस स्मालकैप कंपनी ने 3 साल में 1 लाख रुपये बनाए 10 लाख, अब देगी 100% डिविडेंड

Universus Photo Imagings के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 100 फीसदी यानी 10 रुपये प्रति शेयर वन टाइम स्पेशल अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी है। डिविडेंड के लिए 25 अक्टूबर, 2022 की रिकॉर्ड डेट तय की है

अपडेटेड Oct 14, 2022 पर 9:39 AM
Story continues below Advertisement
Universus Photo Imagings के स्टॉक ने 11 फरवरी, 2022 को 993 रुपये का 52 हफ्ते का हाई छूआ था और 27 अक्टूबर, 2021 को 360 रुपये के 52 हफ्ते के लो पर पहुंचा था
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Universus Photo Imagings Share : यूनिवर्सस फोटो इमेजिंग्स का शेयर गुरुवार, 13 अक्टूबर को 17.49 फीसदी कमजोर होकर 587.90 रुपये पर बंद हुआ। भले ही एक दिन में शेयर में बड़ी गिरावट रही, लेकिन लंबी अवधि में इस शेयर ने मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। यूनिवर्सस फोटो इमेजिंग्स लिमिट लि. के शेयर में किसी ने लगभग तीन साल पहले 1 लाख रुपये लगाए होते तो रकम बढ़कर 10.30 लाख रुपये हो गई होती।

    645 करोड़ रुपये है कंपनी की वैल्यूएशन

    Universus Photo Imagings 645 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन के साथ एक स्मालकैप कंपनी है, जो एफएमसीजी इंडस्ट्री से जुड़ी है। कंपनी दादर में स्थित अपने प्रोडक्शन प्लांट में एक्सरे फिल्म्स और अन्य प्रोडक्ट्स बनाती है। कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 100 फीसदी (10 रुपये प्रति इक्विटी शेयर) वन टाइम स्पेशल एंटरिम डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट तय कर दी है।


    Multibagger Stock: इन 5 मल्टीबैगर शेयरों ने निवेशकों को बनाया मालामाल

    जानिए क्या है रिकॉर्ड डेट

    कंपनी ने बुधवार को एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि “कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की एक मीटिंग में वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 100 फीसदी यानी 10 रुपये प्रति शेयर वन टाइम स्पेशल अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी गई है। कंपनी ने डिविडेंड के लिए 25 अक्टूबर, 2022 की रिकॉर्ड डेट तय की है। यह डिविडेंड 29 अक्टूबर, 2022 को या उसके बाद दे दिया जाएगा।”

    3 साल में दिया 930 फीसदी रिटर्न

    Universus Photo Imagings का शेयर 14 फरवरी, 2020 को 57.05 रुपये के स्तर पर था। इस प्रकार, 13 अक्टूबर के क्लोजिंग भाव पर शेयर अभी तक 930.50 फीसदी का दमदार रिटर्न दे चुका है। वहीं बीते एक साल के दौरान शेयर ने 57.61 फीसदी का रिटर्न दिया है। हालांकि, इस साल यानी 2022 में अभी तक शेयर 13.84 फीसदी टूट चुका है।

    Multibagger Stock: इस शेयर ने 44,000 रुपए के निवेश पर बनाया करोड़पति, क्या आपके पास है ये शेयर

    इस स्टॉक ने 11 फरवरी, 2022 को 993 रुपये का 52 हफ्ते का हाई छूआ था और 27 अक्टूबर, 2021 को 360 रुपये के 52 हफ्ते के लो पर पहुंचा था। इस प्रकार, शेयर मौजूदा प्राइस पर अपने हाई से 40.79 फीसदी नीचे और लो से 63.60 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है। जून, 2022 में समाप्त तिमाही तक के आंकड़ों के मुताबिक, कंपनी में प्रमोटर शेयरहोल्डिंग 74.55 फीसदी और पब्लिक शेयरहोल्डिंग 25.45 फीसदी है। इस प्रकार प्रतिस्पर्धी कंपनियों की तुलना में प्रमोटर शेयरहोल्डिंग खासी ज्यादा है।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।