Credit Cards

Multibagger Stock: इन 5 मल्टीबैगर शेयरों ने निवेशकों को बनाया मालामाल

Multibagger Stocks: अगर आप दिन भर के भागदौड़ के बीच इन खबरों से चूक जाते हैं तो अब आप एक जगह टॉप 5 मल्टीबैगर खबरों को पढ़ सकते हैं। हमारे साथ जुड़े रहिए और मल्टीबैगर खबरों को पढ़ते रहिए

अपडेटेड Oct 14, 2022 पर 7:21 AM
Story continues below Advertisement
एक साथ 5 मल्टीबैगर शेयरों के बारे में पढ़ें

Multibagger Stock: मनीकंट्रोल हिंदी हर दिन मल्टीबैगर शेयरों की कई खबरें देता है। अगर आप दिन भर के भागदौड़ के बीच इन खबरों से चूक जाते हैं तो अब आप एक जगह टॉप 5 मल्टीबैगर खबरों को पढ़ सकते हैं। हमारे साथ जुड़े रहिए और मल्टीबैगर खबरों को पढ़ते रहिए.

1. Multibagger Stock: इस शेयर ने 44,000 रुपए के निवेश पर बनाया करोड़पति, क्या आपके पास है ये शेयर

Multibagger Stock: ऑटो-रिक्शा, टुक-टुक और ई-रिक्शा जैसी तिपहियां गाड़ियां तैयार करने वाली दिग्गज कंपनी अतुल ऑटो (Atul Auto) के शेयर इस महीने अब तक 38 फीसदी मजबूत हो चुके हैं। लांग टर्म में इसके शेयरों की तेजी ने निवेशकों को 50 हजार रुपये से कम के निवेश पर ही करोड़पति बना दिया है।


2.Multibagger Stock: तीन साल में इक कंपनी ने दिया 17 गुना रिटर्न, अब एक के बदले मिलेंगे 10 शेयर

Multibagger Stock: अच्छी क्वालिटी की कॉटन तैयार कर दुनिया भर में बेचने वाली दिग्गज कंपनी Axita Cotton निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुई है। कंपनी के शेयर करीब तीन वर्षों में करीब 1600 फीसदी मजबूत हुए हैं। अब Axita Cotton ने स्टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट का भी ऐलान कर दिया है।

3.Metal Stocks: इन पांच मेटल शेयरों से बंपर रिटर्न पाने का गोल्डेन चांस, निवेश के लिए अपनाएं यह स्ट्रैटजी

Metal Stocks: मेटल शेयरों में पिछले कुछ समय से दबाव दिख रहा था। इस साल की बात करें तो निफ्टी मेटल में अप्रैल के मध्य से गिरावट शुरू हुआ जो फिर जाकर जून के आखिरी में ही जाकर संभल पाया। अब इसमें फिर मजबूती का रूझान दिख रहा है। महंगाई के दबाव और आर्थिक सुस्ती ने इस पर दबाव बनाया लेकिन मजबूत मांग से फिर रिकवरी के आसार दिख रहे हैं।

4. Shankar Sharma को वारंट जारी करते ही इस शेयर में 10% की तगड़ी रैली, दे चुका है मल्टीबैगर रिटर्न

Rama Steel Shares : रामा स्टील ट्यूब्स के शेयरों में गुरुवार, 13 अक्टूबर को बीएसई पर 10 फीसदी मजबूती के साथ 116.05 रुपये पर अपर सर्किट लग गया। दरअसल, कंपनी ने 112.50 रुपये के इश्यू प्राइस पर दिग्गज इनवेस्टर शंकर शर्मा (investor Shankar Sharma) को 112.50 रुपये प्रति शेयर के इश्यू प्राइस पर 16.2 लाख वारंट जारी अलॉट किए हैं। इस खबर के सामने आने के बाद शेयर को सपोर्ट मिला है।

5. Multibagger Stock: इस स्टॉक ने सिर्फ 3 महीने में दिया 100% रिटर्न, शेयरों में तेजी जारी रहने की उम्मीद

Multibagger Stock: पिछले कुछ महीने शेयर बाजार के लिए बहुत उतार-चढ़ाव वाले रहे हैं। जून में इंडियन मार्केट के प्रमुख सूचकांक साल के निचले स्तर पर आ गए थे। उसके बाद मार्केट ने अच्छी रिकवरी दिखाई। अब मार्केट में फिर से कमजोरी नजर आ रही है। उतार-चढ़ाव के इस माहौल में भी कुछ शेयरों ने निवेशकों को मालामाल किया है। Garden Reach Shipbuilding & Engineer का शेयर भी ऐसा ही एक शेयर है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।