Multibagger Stock: पिछले कुछ महीने शेयर बाजार के लिए बहुत उतार-चढ़ाव वाले रहे हैं। जून में इंडियन मार्केट के प्रमुख सूचकांक साल के निचले स्तर पर आ गए थे। उसके बाद मार्केट ने अच्छी रिकवरी दिखाई। अब मार्केट में फिर से कमजोरी नजर आ रही है। उतार-चढ़ाव के इस माहौल में भी कुछ शेयरों ने निवेशकों को मालामाल किया है। Garden Reach Shipbuilding & Engineer का शेयर भी ऐसा ही एक शेयर है।
गार्डेन रिच का शेयर 15 जुलाई को 234 रुपये था। 13 अक्टूबर को यह शेयर 1.39 फीसदी चढ़कर 470.91 रुपये पर बंद हुआ। इस तरह इस शेयर ने सिर्फ तीन महीने में निवेशकों का पैसा दोगुना कर दिया है। अगर आपने इस शेयर में एक लाख रुपये 15 जुलाई को लगाए होते तो आज आपका पैसा बढ़कर 2 लाख रुपये हो गया होता।
पिछले कुछ महीनों में डिफेंस शिपयार्ड कंपनियों के शेयरों में तेजी देखने को मिली है। इसकी वजह यह है कि सरकार डिफेंस इक्विपमेंट के घरेलू उत्पादन पर जोर दे रही है। इसका फायदा डिफेंस से जुड़े प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनियों को मिलेगा। ब्रोकरेज फर्म एलारा सिक्योरिटीज की रिपोर्ट के मुताबिक, अगले कुछ सालों में डिफेंस सेक्टर को सरकार से करीब 9 लाख करोड़ रुपये के ऑर्डर मिलने की उम्मीद है।
अभी नेवी के लिए जरूरी 61 फीसदी इक्विपमेंट का उत्पादन इंडिया में होता है। इसका मतलब है कि 39 फीसदी आयातित इक्विपमेंट का उत्पादन अब भी इंडिया में करने की गुंजाइश बची है। इसलिए इस सेक्टर की कंपनियों की ऑर्डरबुक मजूबत रहने की उम्मीद है।
ब्रोकरेज फर्म एक्सिस सिक्योरिटीज ने गार्डेन रिच के शेयरों को खरीदने की सलाह दी है। उसने इस शेयर के लिए 566 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस फाइनेंशियल ईयर की दूसरी तिमाही में कंपनी की स्टैंडएलोन इनकम 6 फीसदी बढ़कर 620 करोड़ रुपये रही। कंपनी का प्रॉफिट इस दौरान 50.18 करोड़ रुपये रहा।
Garden Reach की शुरुआत 1934 में हुई थी। यह एक स्मॉलकैप कंपनी है। इसका मार्केट शेयर करीब 5328 करोड़ रुपये है। यह शिपिंग बिजनेस में है। इस कंपनी में प्रमोटर की हिस्सेदारी इस साल जून के अंत में 74.5 फीसदी थी। इस कंपनी में विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी 1.76 फीसदी थी। घरेलू संस्थागत निवेशकों की हिस्सेदारी 9.16 फीसदी थी।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।