Multibagger Stock: अच्छी क्वालिटी की कॉटन तैयार कर दुनिया भर में बेचने वाली दिग्गज कंपनी Axita Cotton निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुई है। कंपनी के शेयर करीब तीन वर्षों में करीब 1600 फीसदी मजबूत हुए हैं। अब Axita Cotton ने स्टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट का भी ऐलान कर दिया है।
स्मॉल कैप कंपनी के बोर्ड ने 1:10 के रेश्यो में स्टॉक स्प्लिट का ऐलान किया था। इसका मतलब हुआ कि निवेशकों को एक इक्विटी शेयर के बदले 10 शेयर मिलेंगे और शेयरों की फेस वैल्यू 10 रुपये से एक रुपये हो जाएगी। कंपनी ने स्टॉक स्प्लिट के लिए 21 अक्टूबर 2022 का रिकॉर्ड डेट फिक्स किया है। इसका मौजूदा भाव (Axita Cotton Share Price) बीएसई पर 356.20 रुपये है। इसका मार्केट कैप 700.15 करोड़ रुपये है।
मल्टीबैगर साबित हुआ है Axita Cotton
Axita Cotton के शेयर निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुए हैं। 11 जनवरी 2019 को यह 21.10 रुपये के भाव पर था जो अब बढ़कर 356.20 रुपये के भाव पर पहुंच चुका है यानी कि निवेशकों की पूंजी महज साढ़े तीन साल में करीब 17 गुना बढ़ गई।
कम टाइम फ्रेम की बात करें तो इस साल 2022 में यह 323 फीसदी मजबूत हुआ है यानी कि निवेशकों की पूंजी चार गुने से अधिक बढ़ी है। वहीं पिछले एक साल में यह 754 फीसदी उछला है यानी कि निवेशकों की पूंजी 8 गुने से अधिक बढ़ गई।
कंपनी के बारे में डिटेल्स
Axita Cotton अच्छी क्वालिटी के कॉटन तैयार करती है और उनकी बिक्री दुनिया भर में करती है। कंपनी की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक यह मुख्य रूप से Shankar-6 और MCU-5/MECH वैरायटी के कॉटन पैदा करती है।
कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो बीएसई पर मौजूद डेटा के मुताबिक अप्रैल-जून 2022 में कंपनी को 4.45 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हासिल हुआ था और 204.63 करोड़ रुपये का रेवेन्यू प्राप्त हुआ था।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी शेयर परफार्मेंस के आधार पर दी गई है। यह बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।