Credit Cards

Metal Stocks: इन पांच मेटल शेयरों से बंपर रिटर्न पाने का गोल्डेन चांस, निवेश के लिए अपनाएं यह स्ट्रैटजी

Metal Stocks: मार्केट एक्सपर्ट्स ने मेटल शेयरों में निवेश के लिए खास स्ट्रैटजी तैयार की है और इसके आधार पर निवेश कर 20 फीसदी का तगड़ा मुनाफा हासिल कर सकते हैं

अपडेटेड Oct 13, 2022 पर 8:14 PM
Story continues below Advertisement
महंगाई के दबाव और आर्थिक सुस्ती ने मेटल शेयरों पर दबाव बनाया लेकिन मजबूत मांग से फिर रिकवरी के आसार दिख रहे हैं। (Image- Pixabay)
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Metal Stocks: मेटल शेयरों में पिछले कुछ समय से दबाव दिख रहा था। इस साल की बात करें तो निफ्टी मेटल में अप्रैल के मध्य से गिरावट शुरू हुआ जो फिर जाकर जून के आखिरी में ही जाकर संभल पाया। अब इसमें फिर मजबूती का रूझान दिख रहा है। महंगाई के दबाव और आर्थिक सुस्ती ने इस पर दबाव बनाया लेकिन मजबूत मांग से फिर रिकवरी के आसार दिख रहे हैं।

    ऐसे में घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने मेटल शेयरों में निवेश के लिए खास स्ट्रैटजी तैयार की है और इसके आधार पर निवेश कर 20 फीसदी मुनाफा हासिल कर सकते हैं। ब्रोकरेज फर्म ने नालको (NALCO), सेल (SAIL), हिंडालको (Hindalco), कोल इंडिया (Coal India) और जिंदल स्टील एंड पॉवर (Jindal Steel & Power) में निवेश के लिए स्ट्रैटजी तैयार की है।

    Multibagger Stock: इस ऑटो कंपनी ने एक लाख के निवेश पर बना दिया करोड़पति, आगे भी बंपर तेजी का रूझान


    NALCO (नेशनल एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड)

    मौजूदा भाव- 72.35 रुपये

    टारगेट प्राइस- 86 रुपये

    अपसाइड- 18.86%

    केंद्रीय खनन मंत्रालय के तहत नवरत्न कंपनी नेशनल एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (नालको) के शेयर आज बीएसई पर 2.55 फीसदी की तेजी के साथ 72.35 रुपये के भाव पर बंद हुए हैं। ब्रोकरेज फर्म ने इसमें निवेश के लिए 56 रुपये का टारगेट प्राइस फिक्स किया है जो मौजूदा भाव से करीब 19 फीसदी अपसाइड है। इस साल नालको के शेयर 30 फीसदी टूट चुके हैं यानी कि सस्ते में निवेश का यह शानदार मौका है।

    SAIL (स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया)

    मौजूदा भाव- 78.10 रुपये

    टारगेट प्राइस- 88 रुपये

    अपसाइड- 12.68%

    देश में सबसे अधिक स्टील का उत्पादन करने वाली दिग्गज कंपनी सेल (स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया) के शेयर आज 1.76 फीसदी टूटकर 78.10 रुपये के भाव पर बंद हुए हैं। इसके अलावा इस साल यह 29 फीसदी कमजोर हुआ है। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स इसे निवेश के लिए बेहतरीन मौका देख रहे हैं। इसमें निवेश के लिए टारगेट प्राइस 88 रुपये है जो मौजूदा भाव से करीब 13 फीसदी अपसाइड है। इस कम्पनी में घरेलू निर्माण, इंजीनियरिंग, बिजली, रेलवे, मोटरगाड़ी और सुरक्षा उद्योगों और निर्यात बाजार में बिक्री के लिए स्टील तैयार किए जाते हैं।

    Wipro Share Price: कमजोर नतीजे पर 6% से ज्यादा टूट गए शेयर, निवेश को लेकर एक्सपर्ट्स की ये है स्ट्रेटजी

    Coal India

    मौजूदा भाव- 234.65 रुपये

    टारगेट प्राइस- 265 रुपये

    अपसाइड- 12.93%

    दुनिया की सबसे बड़ी माइनिंग कंपनी कोल इंडिया के शेयर कमजोर माहौल में भी डटे रहे और इस साल करीब 51 फीसदी मजबूत हुए हैं। आज भी यह एक फीसदी से अधिक की उछाल के साथ 234.65 रुपये के भाव पर बंद हुए हैं। मोतीलाल ओसवाल ने इसमें निवेश के लिए 265 रुपये का टारगेट प्राइस फिक्स किया है जो मौजूदा भाव से करीब 13 फीसदी अपसाइड है। कोल इंडिया केंद्रीय कोल मिनिस्ट्री के अधीन काम करती है और नवरत्न है।

    Hindalco Industries

    मौजूदा भाव- 401 रुपये

    टारगेट प्राइस- 480 रुपये

    अपसाइड- 19.70%

    आदित्य बिड़ला ग्रुप की एल्यूमिनियम और तांबा बनाने वाली दिग्गज कंपनी हिंडालको के शेयर इस साल 16 फीसदी टूट चुके हैं। हालांकि इसमें फिर खरीदारी का रूझान लौटा है। अभी यह बीएसई पर 401 रुपये के भाव पर है और ब्रोकरेज फर्म ने इसमें निवेश के लिए 480 रुपये का टारगेट प्राइस फिक्स किया है यानी कि मौजूदा भाव पर निवेश कर करीब 20 फीसदी मुनाफा हासिल किया जा सकता है।

    HCL Share Price: शानदार नतीजे के अगले दिन शेयरों में 3% की तेजी, खरीदें या बेच दें, एक्सपर्ट्स ने दी ये सलाह

    Jindal Steel & Power

    मौजूदा भाव- 434.75 रुपये

    टारगेट प्राइस-495 रुपये

    अपसाइड- 13.85%

    निजी सेक्टर में देश की सबसे अमीर स्टील प्रोड्यूसर जिन्दल स्टील एण्ड पॉवर के शेयर इस साल अब तक करीब 13 फीसदी उछल चुके हैं। इसके बाद इसमें 13 फीसदी की उछाल और हो सकती है। ब्रोकरेज फर्म ने इसमें निवेश के लिए 495 रुपये का टारगेट प्राइस फिक्स किया है। इसका मौजूदा भाव 434.75 रुपये है।

    डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।