HCL Share Price: देश की दिग्गज आईटी कंपनी एचसीएल के नतीजे पर बाजार का पॉजिटिव रिस्पांस दिख रहा है। सितंबर 2022 तिमाही के शानदार नतीजे के ऐलान के एक दिन बाद आज 13 अक्टूबर को इसके शेयर तीन फीसदी से अधिक उछल गए। इंट्रा-डे में आज इसके भाव बीएसई पर 987.75 रुपये पर पहुंच गए।
ऐसे में शेयरों में तेजी को भुनाते हुए निकल लेना चाहिए या अभी होल्ड रखना चाहिए, इसे लेकर मार्केट एक्सपर्ट्स की एक राय है कि यह आगे और उछल सकता है। अभी यह 978 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है और मार्केट एनालिस्ट्स के मुताबिक यह 1420 रुपये के भाव तक पहुंच सकता है।
ऑस्ट्रेलिया की दिग्गज वैश्विक वित्तीय समूह मैक्वेरी ने एचसीएल को 1420 रुपये के टारगेट प्राइस पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। मैक्वेरी ने इस प्वाइंट को हाईलाईट किया है कि कंपनी ने सभी मोर्चे पर अच्छा किया है और अब मैनेजमेंट सर्विसेज ग्रोथ को लेकर बहुत कांफिडेंट है।
दिग्गज अमेरिकी वित्तीय सेवा फर्म मॉर्गन स्टैनले ने एचसीएल की रेटिंग को अंडरवेट से अपग्रेड कर ओवरवेट कर दिया है और टारगेट प्राइस 870 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये किया है। मॉर्गन स्टैनले के मुताबिक सर्विसेज से रेवेन्यू में लगातार ग्रोथ और ईबीआईटी ग्रोथ में सुधार के चलते इसे फिर से रेटिंग देनी पड़ी। इसके अलावा पियर्स के मुकाबले इसके शेयर भारी डिस्काउंट पर हैं जिसके चलते निवेश के लिए यह बहुत आकर्षक है।
जापानी वित्तीय होल्डिंग कंपनी नोमुरा ने इसे न्यूट्रल रेटिंग दी है लेकिन टारगेट प्राइस को बढ़ाकर 980 रुपये कर दिया है। नोमुरा के मुताबिक सितंबर 2022 तिमाही के नतीजे ओवरऑल उम्मीदे से भी ज्यादा बेहतर रहे। बड़े सौदे हासिल करने और मजबूत पाइपलाइन के चलते कंपनी की ग्रोथ बेहतर दिख रही है।
घरेलू ब्रोकरेज फर्म शेयरखान के मुताबिक वित्त वर्ष 2023 के लिए एचसीएल ने रेवेन्यू ग्रोथ का जो लक्ष्य तय किया है, उसे हासिल कर सकती है। शेयरखान के मुताबिक डिजिटल फाउंडेशन में इसकी मजबूती, विशिष्ट इंटीग्रेटेड इंफ्रास्ट्रक्चर और ऐप सर्विसेज और तेजी से बढ़ रहे ईआरडी (एंटिटी रिलेशनशिप डायग्राम) सेग्मेंट में लीडरशिप के दम पर एचसीएल अपने लक्ष्य को हासिल कर सकती है। ऐसे में ब्रोकरेज फर्म ने इसमें निवेश के लिए 1140 रुपये के टारगेट प्राइस पर खरीदारी की रेटिंग को कायम रखा है।
HCL के लिए शानदार रही FY23Q2
एचसीएल को चालू वित्त वर्ष 2022-23 की दूसरी तिमाही जुलाई-सितंबर 2022 में सालाना आधार पर 6 फीसदी अधिक कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट प्राप्त हुआ। कंपनी द्वारा जारी नतीजे के मुताबिक जुलाई-सितंबर 2022 में इसे 3489 करोड़ रुपये के शुद्ध मुनाफा हासिल हुआ था।
HCL का कंसालिडेटेड रेवेन्यू जुलाई-सितंबर 2022 में तिमाही आधार पर 5.2 फीसदी और सालाना आधार पर 19.5 फीसदी बढ़ गया। दिग्गज आईटी कंपनी को सितंबर 2022 में 24686 करोड़ रुपये का कंसालिडेटेड रेवेन्यू हासिल हुआ।
बोर्ड ने शेयरधारकों को प्रति शेयर 10 रुपये के हिसाब से अंतरिम डिविडेंड देने को मंजूरी दी है। इस डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 20 अक्टूबर 2022 फिक्स किया गया है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।