HCL Q2 Results: आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी एचसीएल (HCL) ने चालू वित्त वर्ष 2022-23 की दूसरी तिमाही जुलाई-सितंबर 2022 के नतीजे जारी कर दिए हैं। एचसीएल के लिए सितंबर 2022 तिमाही शानदार रही और अब इसने शेयरधारकों को डिविडेंड देने का फैसला किया है। कंपनी के बोर्ड ने शेयरधारकों को 10 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से डिविडेंड देने को मंजूरी दी है।
HCL को सितंबर 2022 तिमाही में सालाना आधार पर 6 फीसदी अधिक कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट प्राप्त हुआ। कंपनी द्वारा जारी नतीजे के मुताबिक जुलाई-सितंबर 2022 में इसे 3489 करोड़ रुपये के शुद्ध मुनाफा हासिल हुआ था। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 3259 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हासिल हुआ था।
अंतरिम डिविडेंड के लिए ये रिकॉर्ड डेट हुई है तय
कंपनी के बोर्ड ने शेयरधारकों को प्रति शेयर 10 रुपये के हिसाब से अंतरिम डिविडेंड देने को मंजूरी दी है। इस डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 20 अक्टूबर 2022 फिक्स किया गया है। रेगुलेटरी फाइलिंग में कंपनी की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक इसका भुगतान 2 नवंबर 2022 को किया जाएगा।
HCL का कंसालिडेटेड रेवेन्यू जुलाई-सितंबर 2022 में तिमाही आधार पर 5.2 फीसदी और सालाना आधार पर 19.5 फीसदी बढ़ गया। दिग्गज आईटी कंपनी को सितंबर 2022 में 24686 करोड़ रुपये का कंसालिडेटेड रेवेन्यू हासिल हुआ।
शेयरों में नतीजे का दिखा असर
एचसीएल के शानदार तिमाही नतीजे का असर आज शेयरों पर भी दिखा। इसके शेयर आज 12 अक्टूबर को इंट्रा-डे में 2.68 फीसदी की उछाल के साथ 963.80 रुपये पर पहुंच गए। हालांकि इसके बाद प्रॉफिट बुकिंग के चलते इसमें थोड़ी गिरावट आई और दिन के आखिरी में इसके शेयर 1.39 फीसदी की तेजी के साथ 951.65 रुपये के भाव पर बंद हुए हैं। इसका मार्केट कैप 2,58,245.94 करोड़ रुपये है।