Credit Cards

HCL Q2 Results: मुनाफे में 6% की उछाल, शेयरहोल्डर्स को 10 रुपये के डिविडेंड का ऐलान, यह रिकॉर्ड डेट हुई है तय

HCL के शानदार तिमाही नतीजे का असर आज शेयरों पर भी दिखा

अपडेटेड Oct 12, 2022 पर 5:19 PM
Story continues below Advertisement
HCL Q2 Results: आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी एचसीएल (HCL) ने चालू वित्त वर्ष 2022-23 की दूसरी तिमाही जुलाई-सितंबर 2022 के नतीजे जारी कर दिए हैं।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    HCL Q2 Results: आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी एचसीएल (HCL) ने चालू वित्त वर्ष 2022-23 की दूसरी तिमाही जुलाई-सितंबर 2022 के नतीजे जारी कर दिए हैं। एचसीएल के लिए सितंबर 2022 तिमाही शानदार रही और अब इसने शेयरधारकों को डिविडेंड देने का फैसला किया है। कंपनी के बोर्ड ने शेयरधारकों को 10 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से डिविडेंड देने को मंजूरी दी है।

    HCL को सितंबर 2022 तिमाही में सालाना आधार पर 6 फीसदी अधिक कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट प्राप्त हुआ। कंपनी द्वारा जारी नतीजे के मुताबिक जुलाई-सितंबर 2022 में इसे 3489 करोड़ रुपये के शुद्ध मुनाफा हासिल हुआ था। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 3259 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हासिल हुआ था।

    Crypto Price: टॉप-10 के सिर्फ दो क्रिप्टोकरेंसी में 1% से अधिक तेजी, BitCoin में मामूली उछाल


    अंतरिम डिविडेंड के लिए ये रिकॉर्ड डेट हुई है तय

    कंपनी के बोर्ड ने शेयरधारकों को प्रति शेयर 10 रुपये के हिसाब से अंतरिम डिविडेंड देने को मंजूरी दी है। इस डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 20 अक्टूबर 2022 फिक्स किया गया है। रेगुलेटरी फाइलिंग में कंपनी की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक इसका भुगतान 2 नवंबर 2022 को किया जाएगा।

    रेवेन्यू में 20% की उछाल

    HCL का कंसालिडेटेड रेवेन्यू जुलाई-सितंबर 2022 में तिमाही आधार पर 5.2 फीसदी और सालाना आधार पर 19.5 फीसदी बढ़ गया। दिग्गज आईटी कंपनी को सितंबर 2022 में 24686 करोड़ रुपये का कंसालिडेटेड रेवेन्यू हासिल हुआ।

    Real Estate Stock: 66% से अधिक टूट गए भाव, लेकिन शानदार छमाही पर एक्सपर्ट्स लट्टू, दी खरीदारी की सलाह

    शेयरों में नतीजे का दिखा असर

    एचसीएल के शानदार तिमाही नतीजे का असर आज शेयरों पर भी दिखा। इसके शेयर आज 12 अक्टूबर को इंट्रा-डे में 2.68 फीसदी की उछाल के साथ 963.80 रुपये पर पहुंच गए। हालांकि इसके बाद प्रॉफिट बुकिंग के चलते इसमें थोड़ी गिरावट आई और दिन के आखिरी में इसके शेयर 1.39 फीसदी की तेजी के साथ 951.65 रुपये के भाव पर बंद हुए हैं। इसका मार्केट कैप 2,58,245.94 करोड़ रुपये है।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।