Real Estate Stock: 66% से अधिक टूट गए भाव, लेकिन शानदार छमाही पर एक्सपर्ट्स लट्टू, दी खरीदारी की सलाह

Real Estate Stock: रीयल एस्टेट सेक्टर की इस दिग्गज कंपनी के शेयर 66 फीसदी से अधिक टूट चुके हैं लेकिन एक्सपर्ट्स अब इस पर दांव लगा रहे हैं

अपडेटेड Oct 12, 2022 पर 12:45 PM
Story continues below Advertisement
घरेलू ब्रोकरेज फर्म ने सोभा को खरीदारी की रेटिंग दी है। (Image- Sobha)
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Real Estate Stock: रीयल एस्टेट सेक्टर की दिग्गज कंपनी सोभा डेवलपर्स के शेयर 66 फीसदी से अधिक टूट चुके हैं लेकिन एक्सपर्ट्स इस पर दांव लगा रहे हैं। बढ़ी ब्याज दरों के बावजूद चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही अप्रैल-सितंबर 2022 में दमदार प्रदर्शन और स्ट्रांग लॉन्च पाइपलाइन के चलते घरेलू ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने इसे खरीदारी की रेटिंग दी है।

    सोभा ने इसमें निवेश के लिए 808 रुपये का टारगेट प्राइस (Sobha Share Price) फिक्स किया है जो मौजूदा भाव से करीब 29 फीसदी अपसाइड है। इसका मौजूदा भाव (12 अक्टूबर) बीएसई पर 627 रुपये है।

    Tracxn Tech IPO: कंपनियों की जानकारी देने वाली कंपनी के आईपीओ में पैसे लगाने का आज आखिरी मौका, ग्रे मार्केट से ये हैं संकेत


    एक्सपर्ट्स इसलिए लगा रहे Sobha पर दांव

    चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही जुलाई-सितंबर 2022 में सोभा की ग्रॉस सेल्स बुकिंग ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के अनुमान से अधिक बेहतर रही। कंपनी के लिए भी सेल्स बुकिंग्स के हिसाब से कंपनी के लिए वैल्यू टर्म में यह सबसे बेहतर तिमाही रही। कंपनी ने वित्त वर्ष 2023 के लिए वैल्यू ग्रोथ अनुमान को सालाना आधार पर बढ़ाकर 15-20 फीसदी और वॉल्यूम ग्रोथ अनुमान को 15-20 फीसदी कर दिया है।

    अप्रैल-सितंबर 2022 छमाही में कंपनी के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि यह अपने लक्ष्य को हासिल कर लेगी और एनालिस्ट्स ने वित्त वर्ष 2023 के लिए ग्रॉस सेल्स बुकिंग वैल्यू का अनुमान 4550 करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 2024 के लिए 4900 करोड़ रुपये का रखा।

    एनालिस्ट्स ने इसमें निवेश के लिए खरीदारी की रेटिंग दी है और 808 रुपये के भाव पर टारगेट फिक्स किया है। हालांकि रिस्क की बात करें तो आवासीय घरों की मांग में सुस्ती और कंपनी के कर्ज में बढ़ोतरी का निगेटिव असर पड़ सकता है।

    Electronics Mart IPO: शेयरों का अलॉटमेंट आज होगा फाइनल, लिस्टिंग को लेकर ग्रे मार्केट से मिल रहे ये संकेत

    66% डिस्काउंट पर मिल रहे शेयर

    सोभा के शेयर इस साल 19 जनवरी 2022 को 1045 रुपये के एक साल के रिकॉर्ड ऊंचे स्तर पर पहुंच गए थे लेकिन इसके बाद बिकवाली के चलते अब तक यह 66.67 फीसदी टूट चुका है। जनवरी में ऊंचे स्तर पर पहुंचने के बाद बिकवाली के चलते इसके भाव 20 जून को 480.35 रुपये के 52 हफ्ते के रिकॉर्ड निचले स्तर पर फिसल गए।

    हालांकि इसके बाद खरीदारी बढ़ी और अब तक यह 30 फीसदी से अधिक मजबूत हो चुका है और आगे भी तेजी बने रहने के आसार हैं। 808 रुपये के टारगेट प्राइस के हिसाब से मौजूदा भाव पर निवेश कर 28.87 फीसदी मुनाफा कमा सकते हैं।

    डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

    Jeevan Deep Vishawakarma

    Jeevan Deep Vishawakarma

    First Published: Oct 12, 2022 12:07 PM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।