Multibagger Stock: महज छह महीने महीने में निवेशकों के पैसे डबल करने वाली महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra and Mahindra) लंबे समय में मल्टीबैगर साबित हुई है। 20 साल में इसने निवेशकों के एक लाख रुपये को एक करोड़ रुपये से अधिक की पूंजी बना दिया। अब एक्सपर्ट्स इसमें आगे भी तेजी का रूझान देख रहे हैं।
ब्रोकरेज फर्म एडलवाइस (Edelweiss) ने एक महीने तक यानी शॉर्ट टर्म में निवेश के लिए 1355 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है। यह मौजूदा भाव से 8.57 फीसदी अपसाइड है। इसके शेयर आज 13 अक्टूबर को बीएसई पर 1248 रुपये के भाव (Mahindra and Mahindra Share Price) पर ट्रेड हो रहे हैं।
एक लाख के निवेश पर बना दिया करोड़पति
एसयूवी, पिकअप्स, हल्के और भारी वजन वाली कॉमर्शियल गाड़ियां, दोपहिया और ट्रैक्टर बनाने वाली दिग्गज कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर 18 अक्टूबर 2002 को 10.60 रुपये के भाव पर थे। करीब 20 साल में यह उछलकर अब 1248 रुपये के भाव पर पहुंच चुका है। इसका मतलब हुआ कि उस समय लगाए हुए एक लाख रुपये अब तक 118 गुना बढ़कर 1.18 करोड़ रुपये बन जाते।
महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर लंबे समय में ही नहीं बल्कि कम टाइम फ्रेम में भी निवेशकों के लिए शानदार रिटर्न देने वाले रहे। इस साल 8 मार्च को यह 671 रुपये के एक साल के निचले स्तर पर फिसल गया था। हालांकि उसके बाद इसमें खरीदारी बढ़ी और फिर महज छह महीने में यह 103.56 फीसदी की उछाल के साथ 1365.90 रुपये के भाव पर पहुंच गए जो 52 हफ्ते का रिकॉर्ड ऊंचा स्तर है। हालांकि इसके बाद से यह आठ फीसदी से अधिक फिसल चुका है।
महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर एक साल के रिकॉर्ड ऊंचे स्तर से करीब साढ़े आठ फीसदी डिस्काउंट पर हैं। मार्केट एक्सपर्ट्स इसे निवेश का शानदार मौका देख रहे हैं। ब्रोकरेज फर्म एडलवाइस के मुताबिक इसमें 1225 रुपये का स्टॉप लॉस रखकर 1355 रुपये के टारगेट प्राइस पर निवेश कर सकते हैं।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।