Multibagger Stock: ऑटो-रिक्शा, टुक-टुक और ई-रिक्शा जैसी तिपहियां गाड़ियां तैयार करने वाली दिग्गज कंपनी अतुल ऑटो (Atul Auto) के शेयर इस महीने अब तक 38 फीसदी मजबूत हो चुके हैं। लांग टर्म में इसके शेयरों की तेजी ने निवेशकों को 50 हजार रुपये से कम के निवेश पर ही करोड़पति बना दिया है।
आज 13 अक्टूबर को इसके शेयर बीएसई पर चार फीसदी से अधिक उछाल के साथ 259.10 रुपये के भाव (Atul Auto Share Price) पर बंद हुए हैं। यह एक साल के रिकॉर्ड ऊंचे स्तर से बस कुछ ही दूर है। इसका मार्केट कैप 568.55 करोड़ रुपये है।
44 हजार के निवेश पर बना दिया करोड़पति
अतुल ऑटो के शेयर 30 दिसंबर 2002 को 1.13 रुपये के भाव पर थे जो 20 साल से भी कम समय में करीब 229 गुना बढ़कर 259.10 रुपये के भाव पर पहुंच चुका है। इसका मतलब हुआ कि उस समय इसमें 44 हजार रुपये ही लगाए गए होते तो वह अब तक 1 करोड़ रुपये से अधिक की पूंजी बन गई होती।
चार महीने में 78 फीसदी उछल चुके हैं भाव
अतुल ऑटो के शेयर पिछले साल 4 नवंबर 2021 को 270 रुपये के एक साल के रिकॉर्ड ऊंचे स्तर पर पहुंच गए थे। हालांकि उसके बाद इसमें गिरावट शुरू हुई और इस साल 21 जून 2022 तक यह करीब 46 फीसदी टूटकर 145.10 रुपये के भाव पर रह गया। इसके बाद इसमें फिर तेजी का रूझान लौटा और अब तक यह करीब 78.56 फीसदी उछल चुका है और अब एक साल के रिकॉर्ड स्तर से महज चार फीसदी डिस्काउंट पर है।
कंपनी की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक कंपनी की शुरुआत पिछली सदी के 70 के दशक से हुई और अब दुनिया भर में इसकी 10 लाख से अधिक तिपहिया गाड़ियां सड़कों पर दौड़ रही हैं। यह डीजल, पेट्रोल, सीएनजी, एलपीजी और इलेक्ट्रिक रेंज में तिपहियां गाड़ियों की बिक्री करती है।
कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो बीएसई पर दी गई डिटेल्स के मुताबिक चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही अप्रैल-जून 2022 इसके लिए बेहतर रही। मार्च 2022 तिमाही में कंपनी को 5.68 करोड़ रुपये का नेट लॉस हुआ था जबकि अगली तिमाही में 4.24 करोड़ रुपये का। रेवेन्यू की बात करें तो अप्रैल-जून 2022 में यह तिमाही आधार पर 85.86 करोड़ रुपये से बढ़कर 96.78 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी शेयर परफार्मेंस के आधार पर दी गई है। यह बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।