Credit Cards

Shankar Sharma को वारंट जारी करते ही इस शेयर में 10% की तगड़ी रैली, दे चुका है मल्टीबैगर रिटर्न

रामा स्टील ट्यूब्स ने 112.50 रुपये के इश्यू प्राइस पर दिग्गज इनवेस्टर शंकर शर्मा को 112.50 रुपये प्रति शेयर के इश्यू प्राइस पर 16.2 लाख वारंट जारी अलॉट किए हैं

अपडेटेड Oct 13, 2022 पर 8:20 PM
Story continues below Advertisement
रामा स्टील ट्यूब्स के शेयरों में गुरुवार, 13 अक्टूबर को बीएसई पर 10 फीसदी मजबूती के साथ 116.05 रुपये पर अपर सर्किट लग गया
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Rama Steel Shares : रामा स्टील ट्यूब्स के शेयरों में गुरुवार, 13 अक्टूबर को बीएसई पर 10 फीसदी मजबूती के साथ 116.05 रुपये पर अपर सर्किट लग गया। दरअसल, कंपनी ने 112.50 रुपये के इश्यू प्राइस पर दिग्गज इनवेस्टर शंकर शर्मा (investor Shankar Sharma) को 112.50 रुपये प्रति शेयर के इश्यू प्राइस पर 16.2 लाख वारंट जारी अलॉट किए हैं। इस खबर के सामने आने के बाद शेयर को सपोर्ट मिला है।

    तीन गुना से ज्यादा हुआ ट्रेडिंग वॉल्यूम

    कंपनी का शेयर ट्रेडिंग वॉल्यूम लगभग तीन गुना बढ़कर 15.1 लाख शेयरों तक पहुंच गआ। एनएसई और बीएसई पर कुल 1,10,589 शेयरों के ऑर्डर पेंडिंग हैं।


    Rama Steel Tubes ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, कंपनी के बोर्ड ने 112.50 रुपये प्रति शेयर (11.50 रुपये प्रीमियम सहित) के इश्यू प्राइस पर अलॉटी से इश्यू प्राइस का 25 फीसदी मिलने पर शंकर शर्मा को 16,25,000 कन्वर्टिबल वारंट्स जारी किए हैं।

    Buzzing Stocks: 3 दिन में 24% चढ़ा गोदरेज ग्रुप का यह शेयर, कमजोर मार्केट में भी छुआ नया रिकॉर्ड स्तर

    कंपनी ने कहा कि इश्यू प्राइस का बाकी 7 फीसदी का पेमेंट होने पर अलॉटमेंट डेट से 18 महीने के भीतर अलॉटी को इन वारंट्स को कन्वर्ट करने और 1 रुपये फेस वैल्यू वाले इक्विटी शेयर पाने का अधिकार होगा।

    एक साल में दिया 108 फीसदी रिटर्न

    पिछले तीन महीने में स्टॉक ने 58 फीसदी का रिटर्न दिया है, जबकि इस दौरान एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स 6 फीसदी कमजोर हो चुका है। स्टॉक ने 30 अगस्त, 2022 को 133 रुपये का रिकॉर्ड हाई छूआ था। शेयर ने 2022 में 63 फीसदी और पिछले एक साल में 108 फीसदी का रिटर्न दिया है।

    तेजी से बढ़ा सेल्स वॉल्यूम

    रामा स्टील ट्यूब्स मुख्य रूप से भारत के साथ-साथ दुनिया में स्टील ट्यूब्स और पाइप और गैल्वनाइज्ड आयरन पाइप के विनिर्माण और ट्रेड से जुड़ी हुई है।

    वहीं जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान कंपनी का सेल्स वॉल्यूम रिकॉर्ड 48,774.67 टन रहा। वित्त वर्ष 23 की पहली छमाही में सेल्स वॉल्यूम 78,608.63 टन रहा, जबकि बीते साल समान अवधि में यह आंकड़ा 46,698.18 टन रहा था।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।