गोदरेज ग्रुप की कंपनी एस्टेक लाइफसाइसेंज (Astec LifeSciences) के शेयर गुरुवार को अपने नए ऑलटाइम रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए। दिन के कारोबार के दौरान एस्टेक लाइफसाइसेंज के शेयर करीब 14 फीसदी की उछाल के साथ एनएसई पर 2,264.45 रुपये के स्तर पर पहुंच गए, जो इसका अब तक का सबसे उच्चतम स्तर है। सिर्फ पिछले 3 दिन में इसमें करीब 24 फीसदी की उछाल आ चुकी है।
पेस्टिसाइड और एग्रोकेमिकल बनाने वाली Astec LifeSciences के शेयरों का इससे पहले ऑलटाइम हाई 2,178.85 रुपये था, जो इसने 20 जुलाई 2022 को छुआ था। कारोबार खत्म होते समय, एस्टेक लाइफसाइसेंज के शेयर एनएसई पर 7.30 फीसदी की बढ़त के साथ 2,159.00 रुपये पर बंद हुए।
एस्टेक लाइफसाइसेंज, 4.23 हजार करोड़ रुपये के मार्केट वैल्यू वाली एक केमिकल सेक्टर की एक मिडकैप कंपनी है। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में करीब 12 फीसदी की तेजी आ चुकी है। वहीं साल 2022 की शुरुआत से अब तक इसके शेयर करीब 46.61 फीसदी बढ़ चुके हैं। जबकि पिछले एक साल में इसने अपने निवेशकों को 68.05 फीसदी का रिटर्न दिया है।
Astec LifeSciences का अगस्त 2015 में गोदरेज ग्रुप की कंपनी Godrej Agrovet ने अधिग्रहण किया था। कंपनी के पास चुनिंदा केमिकल्स के डेवलपमेंट और प्रोडक्शन का करीब 2 दशकों से अधिक का अनुभव है।
एस्टेक के दुनिया की कई देशों की बड़ी और छोटी कंपनियों से मजबूत कारोबारी संबंध बनाए हैं। यह इससे पता चलता है कि कंपनी की आधे से रेवेन्यू, एक्सपोर्ट सेल्स से आता है और यह करीब 25 देशों में केमिकल्स सप्लाई करती है।
कंपनी की वित्तीय सेहत Astec Lifesciences का शुद्ध मुनाफा मौजूदा वित्त वर्ष की जून तिमाही में 12.17 फीसदी घटकर 11.40 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 12.98 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी की बिक्री जून तिमाही में 43.22 फीसदी बढ़कर 184.27 करोड़ रुपये रही, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 128.66 करोड़ रुपये रही थी।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।