Credit Cards

Ugar Sugars : इस शुगर स्टॉक ने एक साल में दिया 160% रिटर्न, अब फिर इस वजह से भर रहा उड़ान

Ugar Sugars को 645 किलोलीटर प्रति दिन (KLPD) क्षमता की डिस्टिलरी चलाने की मंजूरी मिलने के बाद हेवी वॉल्यूम्स के साथ इसके शेयर में तेजी देखने को मिली है

अपडेटेड Oct 13, 2022 पर 3:01 PM
Story continues below Advertisement
Ugar Sugars के शेयर ने 25 मार्च को 86.50 रुपये का हाई छूआ था। पिछले सात दिन में शेयर में 32 फीसदी की दमदार रैली देखने को मिली है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Ugar Sugars Shares : उगर शुगर वर्क्स के शेयर गुरुवार, 13 अक्टूबर को बीएसई पर इंट्राडे में 12 फीसदी की दमदार रैली के साथ 79 रुपये के स्तर पर पहुंच गए। कंपनी को 645 किलोलीटर प्रति दिन (KLPD) क्षमता की डिस्टिलरी चलाने की मंजूरी मिलने के बाद हेवी वॉल्यूम्स के साथ इसके शेयर में तेजी देखने को मिली है।

    शुगर कंपनी के शेयर का यह छह महीने का हाई है और पिछला हाई उसने अप्रैल, 2022 को छूआ था। Ugar Sugars के शेयर ने 25 मार्च को 86.50 रुपये का हाई छूआ था। पिछले सात दिन में शेयर में 32 फीसदी की दमदार रैली देखने को मिली है।

    2022 में दिया 155 फीसदी रिटर्न


    दोपहर 2.20 बजे शेयर 7.84 फीसदी मजबूत होकर 76.20 रुपये पर कारोबार कर रहा है। बीते एक साल के दौरान शेयर में लगभग 160 फीसदी की रैली दर्ज की गई है, जबकि इस दौरान एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स (S&P BSE Sensex) में 6 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। वहीं 2022 में शेयर ने 155 फीसदी का रिटर्न दिया है।

    Adani Wilmar को कमजोर बिजनेस अपडेट ने दिया झटका, जानिए क्या है स्टॉक पर वेंचुरा सिक्योरिटीज की राय

    कंपनी ने क्या कहा

    कंपनी ने कहा कि उसने उगर प्लांट में 645 केएलपीडी की डिस्टिलरी लगाने का काम पूरा कर लिया है। Ugar Sugar ने कहा, “घरेलू मार्केट में स्थिर कीमतों, चीनी का अच्छा निर्यात, एथेनॉल के लिए डायवर्जन को देखते हुए शुगर सेक्टर के लिए शॉर्ट टर्म आउटलुक अच्छा नजर आता है। हालांकि, आने वाले वर्षों में एथेनॉल की आपूर्ति और एक्सपोर्ट्स इस इंडस्ट्री के लिए अहम होने जा रहा है।”

    Multibagger Stock: इस ऑटो कंपनी ने एक लाख के निवेश पर बना दिया करोड़पति, आगे भी बंपर तेजी का रुझान

    क्रिसिल रेटिंग्स को है भरोसा

    क्रिसिल रेटिंग्स (CRISIL Ratings) ने 4 अक्टूबर को Ugar Sugar Works की लॉन्ग टर्म बैंक फैसिलिटीज के लिए स्टेबल आउटलुक दिया था। क्रिसिल ने कहा था कि इस रेटिंग से गन्ने के पेराई के अच्छे वॉल्यूम के चलते बिजनेस रिस्क प्रोफाइल में टिकाऊ सुधार जाहिर होता है, जिसके मीडियम टर्म में जारी रहने का अनुमान है।

    डिसक्लेमर : मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।