FMCG कंपनी Adani Wilmar के शेयरों में 13 अक्टबूर यानी आज के कारोबार में करीब 4 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली है। कंपनी के मैनेजमेंट ने कहा है कि सितंबर तिमाही में कंपनी की आय में लो सिंगल डिजिट की ग्रोथ देखने को मिल सकती है। वहीं वर्तमान वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी के वॉल्यूम में लो डबल डिजिट की ग्रोथ देखने को मिल सकती है।
फिलहाल 12.50 बजे के आसपास एनएसई पर Adani Wilmar के शेयर 20.40 रुपये यानी 2.9 फीसदी की गिरावट के साथ 688 रुपये के आसपास नजर आ रहे थे। आज का इस स्टॉक का दिन का लो 680.65 रुपये का है जबकि दिन का हाई 702.00 रुपये का है। स्टॉक क 52 वीक हाई 878.00 रुपये है जबकि 52 वीक लो 227.00 रुपये है। वर्तमान में स्टॉक का वॉल्यूम 2,637,959 शेयरों का है। कंपनी का मार्केट कैप 89,417 करोड़ रुपये है।
इस साल अब तक 150 फीसदी के उछाल के साथ यह स्टॉक सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाले शेयरों में शामिल रहा है। एक्सचेंज को दी गई जानकारी में कंपनी ने कहा है कि बढ़ती ब्याज दरों , ग्रामीण मांग में सुस्ती और भारत के बड़े हिस्से से मानसून के वापसी में हुई देरी के कारण सितंबर तिमाही में कंपनी के कारोबार पर निगेटिव असर पड़ा है।
खाद्य तेल, फूड और एफएमसीजी प्रोडक्ट के लिए कंपनी के अखिल भारतीय वितरण नेटवर्क के चलते कंपनी के करोबार में ग्रोथ जारी रही है और इसमें 40 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। देश के आतंरिक हिस्सों में पैठ बढ़ाने की रणनीति के चलते कंपनी के मॉस कैटेगरी के प्रोडक्ट की बिक्री में प्रीमियम कैटेगरी की तुलना में ज्यादा ग्रोथ हुई है।
कंपनी के मैनेजमेंट ने उम्मीद जताई है कि आगे मांग की स्थिति में सुधार देखने को मिलेगी। वर्तमान वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में त्योहारी मौसम और खाने -पीने की चीजों की कीमतों में गिरावट के चलते उपभोक्ताओं के खपत में बढ़त देखने को मिल सकती है।
ब्रोकरेज हाउस Ventura Securities ने अदानी विल्मर पर Buy रेटिंग देते हुए इसके लिए 949 रुपये का टारगेट दिया है। Ventura Securities का कहना है कि फूड कैटेगरी एक ऐसी बड़ी कैटेगरी है जिसमें अभी विस्तार की काफी गुंजाइश है। इस सेक्टर में आगे कई दशकों तक ग्रोथ के मौके रहेंगे। अदानी विल्मर कंपनी का कारोबार बढ़ाने और मार्केट शेयर हासिल करने के लिए अपने तत्कालिक फायदे पर बहुत ध्यान नहीं दे रही है। कंपनी का फोकस दीर्घावधि लक्ष्य पर है। जो उसके लिए फायदे मंद रहेगा।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।