हिंडाल्को (Hindalco),वेदांता ( Vedanta) और नैल्को (NALCO) के शेयरों में आज शुरुआती कारोबार में 1.5 से 3 फीसदी तक की तेजी देखने को मिली है। मीडिया में इस तरह की खबरें आई हैं कि रूस की तरफ से यूक्रेन पर हमले तेज होने के बाद अमेरिका रशियन एल्यूमीनियम पर प्रतिबंध लगाने पर विचार कर रहा है। इस खबर के चलते आज लंदन मेटल एक्सचेंज (LME) पर एल्यूमीनियम की कीमतों में जोरदार तेजी देखने को मिली है।
सुबह 9:20 बजे के आसपास NALCO के शेयर NSE पर 3.28 फीसदी की बढ़त के साथ 72.80 के स्तर पर दिख रहे थे। वहीं, Hindalco 3.5 फीसदी की तेजी के साथ 414.70 के स्तर पर नजर आ रहा था। वहीं, Vedanta 1.2 फीसदी की तेजी के साथ 290.95 को स्तर पर कारोबार कर रहा था।
इस खबर के चलते लंदन मेटल एक्सचेंज पर एल्यूमीनियम के भाव में इंट्राडे में 7.3 फीसदी का उछाल आया। जो अब तक के सबसे बड़े इंट्राडे मूव में से एक है। बुधवार को LME पर एल्यूमीनियम कारोबार के अंत में 3.1 फीसदी की बढ़त के साथ 2,305 डॉलर प्रति मैट्रिक टन पर सेटल हुआ था। अमेरिका के सबसे बड़े एल्यूमीनियम प्रोड्यूसर Alcoa के शेयर न्यूयॉर्क ट्रेडिंग (New York trading) में 8.6 फीसदी तक की तेजी दिखाने के बाद 5.3 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए थे।
ब्लूमबर्ग के मुताबिक रूस यूक्रेन में तनाव बढ़ने के साथ ही अमेरिका, रूस की नकेल कसने के तीन विकल्पों पर नजर बनाए हुए है। इनमें पहला है एक पूर्ण प्रतिबंध। दूसरे विकल्प के तहत रूस से एक्सपोर्ट होने वाले एल्यूमीनियम पर इतना ज्यादा टैक्स लगाया जाए कि वह प्रतिबंध का काम करे और तीसरे विकल्प के तहत रूस में एल्यूमीनियम उत्पादन करने वाली कंपनी पर प्रतिबंध लगाया जा सकता है।
मनीकंट्रोल के साथ बातचीत करते हुए जियोजि फाइनेंशियल के गौरांग शाह ने कहा कि अगर ऐसा होता है तो यह भारत के हित में होगा। क्योंकि अंतराष्ट्रीय बाजार में एल्यूमीनियम की भारी डिमांड है। इसका फायदा भारतीय कंपनियों को मिलेगा। इस बात को ध्यान में रखते हुए ही जियोजित फाइनेंशियल Hindalco और Vedanta पर लंबे नजरिए से पॉजिटिव है। इन दोनों स्टॉक्स में वर्तमान लेवल से 15 फीसदी की तेजी देखने को मिल सकती है। उन्होंने आगे कहा कि देश में कैपेक्स साइकिल के एक बार फिर से तेजी पकड़ने और रियल एस्टेट सेक्टर में बूम के चलते घरेलू बाजार में भी एल्यूमीनियम की मांग बढ़ेगी जिसका फायदा इन कंपनियों को मिलेगा।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।