नेल्को (Nelco) के शेयरों में आज बाजार खुलने के बाद से जोरदार तेजी देखने को मिली। Nelco ने कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन 26 अगस्त को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में अपना 10 प्रतिशत ऊपरी सर्किट हिट करते हुए 856.55 रुपये पहुंच गया। कंपनी ने ऐलान किया कि उसने भारत में इन-फ्लाइट कनेक्टिविटी सेवाओं को लॉन्च करने के लिए इंटेलसैट कमर्शियल (Intelsat Commercial) के साथ एक समझौता किया है। इस समझौते का असर स्टॉक पर देखने को मिला।
नेल्को के साथ इंटलसैट के समझौते से इन्हें भारत में अपनी इन-फ्लाइट इंटरनेट सेवाओं को लॉन्च करने की अनुमति मिलेगी। इस नेल्को के लिए एक प्रमुख मौके के रूप में देखा जा रहा है। नेल्को ने 2020 में इन-फ्लाइट कनेक्टिविटी सेवाएं शुरू की थीं।
नेल्को ने एक प्रेस बयान में कहा, "आने वाले वर्षों में देश में हमारी एयरो आईएफसी सेवाओं (Aero IFC services) में और ग्रोथ पाने के लिए इंटेलसैट के साथ इस समझौते के जरिये हम भारत में इस बाजार में अग्रणी बनने का इरादा रखते हैं।"
नए समझौते के तहत Intelsat के एयरलाइन पार्टनर्स अब भारत से आने-जाने वाली घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के साथ-साथ भारतीय एयरोस्पेस में उड़ान भरने वाली फ्लाइट्स में एंड-टू-एंड ब्रॉडबैंड कवरेज (end-to-end broadband coverage) की सुविधा पा सकेंगे।
Intelsat के कमर्शियल एविएशन के अध्यक्ष जेफ सारे (Intelsat’s President of Commercial Aviation Jeff Sare) ने एक बयान में कहा। "यह एक तेजी से बढ़ता एयरलाइन बाजार है और यहां IFC की ग्रोथ के लिए काफी क्षमता है।" गौरतलब है कि Intelsat दुनिया का सबसे बड़ा इंटीग्रेटेड सैटेलाइट एंड टेरेस्ट्रायल नेटवर्क ऑपरेटर है। यह इन-फ्लाइट कनेक्टिविटी उपलब्ध कराता है।
घरेलू बाजार में कंपनी द्वारा शुरू की गई इन-फ्लाइट कनेक्टिविटी सेवाओं के कारण निवेशक नेल्को की आय बढ़ने की उम्मीद कर रहे हैं। कंपनी के शेयरों में पिछले एक साल में 80.5 प्रतिशत की तेजी आई है। ये शेयर साल 2022 में अब तक 18.6 प्रतिशत की तेजी दिखा चुका है।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)