सीएनबीसी-आवाज़ आपके लिए रोजाना बड़े और दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज के निवेश टिप्स प्रस्तुत करते हैं जिससे आपको शेयरों पर निवेश करने की सटीक सलाह प्राप्त हो सके और आपको मुनाफा हो सके, तो जानते हैं कि आज किन शेयरों पर टिकी हैं। इसके साथ ही इन शेयरों पर मुनाफा कमाने के लिए ब्रोकरेज हाउसेज ने क्या रणनीति अपनाई है। तो जानते है इन स्टॉक्स पर खरीदने, बेचने या होल्ड करने पर है दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज की नजर-
JP MORGAN की TATA ELXSI पर निवेश राय
JP MORGAN ने TATA ELXSI पर निवेश राय देते हुए इस पर अंडरवेट रेटिंग दी है। उन्होंने इस शेयर पर 3900 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस भी निर्धारित किया है। उनका कहना है कि कंपनी ने क्लाइंट्स और बिक्री बढ़ाने पर अच्छा काम किया है। इस समय कंपनी के वैल्युएशन महंगे हैं। वहीं पिछले 2 साल में कंपनी में शानदार ग्रोथ देखने को मिली है। उन्होंने कहा कि हमनें मार्जिन पर दबाव की आशंका के चलते इस शेयर पर Underweight रेटिंग दी है।
UBS की EICHER MOTORS पर निवेश राय
UBS ने EICHER MOTORS पर निवेश राय देते हुए कहा है कि उन्होंने कंपनी की रेटिंग को घटाकर Neutral कर दिया है। इसके साथ ही इसके शेयर का लक्ष्य मूल्य बढ़ाकर 3,650 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि Hunter 350 के लॉन्च से घरेलू मांग में सपोर्ट मिलेगा। इसके अतिरिक्त Royal Enfield के वॉल्यूम में रिकवरी देखी जा रही है। वहीं FY24 में Royal Enfield की बिक्री 7.9 लाख गाड़ियों तक पहुंचने की संभावना है। जबकि FY19 में कंपनी ने 8.05 लाख गाड़ियां बेची थी।
MACQUARIE की BANKS पर राय
MACQUARIE ने BANKS पर निवेश की राय देते हुए कहा कि उन्होंने HDFC Bank, ICICI Bank और IndusInd Bank को अपनी टॉप पिक्स लिस्ट में शामिल किया है। इसके साथ ही उन्होंने ICICI Bank का लक्ष्य मूल्य भी 1000 रुपये से बढ़ाकर 1050 रुपये तय किया है।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)