पिछले डेढ़ महीने में 11 फीसदी से ज्यादा टूटने के बाद निफ्टी बैंक इंडेक्स इस समय काफी आकर्षक नजर आ रहा है। बाजार जानकारों का कहना है कि मंगलवार के पुलबैक रैली के बाद बैंक निफ्टी के लिए 33000 के स्तर पर मजबूत सपोर्ट नजर आ रहा है। शॉर्ट टर्म में बैंक निफ्टी में हमें 35,500 का स्तर देखने को मिल सकता है।
एनालिस्ट का मानना है कि शॉर्ट से मध्यम अवधि में हमें State Bank of India (SBI), Kotak Mahindra Bank, Federal Bank, ICICI Bank और HDFC Bank जैसे बैंकिंग स्टॉक में अच्छी तेजी नजर आ सकती है।
GCL Securities के रवि सिंघल का कहना है कि अगर हम 2020 को अपवाद मान ले तो बैंक निफ्टी का PE इस समय अपने 5 साल के निचले स्तर पर नजर आ रहा है। जो आगे बैंकिंग इंडेक्स की संभावित तेजी का अंदाजा लगाने के लिए अपने में पर्याप्त है। जो लोग मध्यम से लंबी अवधि के निवेश नजरिए से निवेश करना चाहते है इस समय उनके लिए SBI और Kotak Mahindra Bank जैसे क्वालिटी बैंकिंग स्टॉक में दांव लगाने का बेहतर मौका है।
रवि सिंघल का कहना है कि जिन बैंकिंग स्टॉक्स का PE मल्टीप्ल बैंक निफ्टी के PE मल्टीप्ल के करीब है उनमें मार्केट का बॉटम बनने के बाद आने वाले कारोबारी सत्रों में जोरदार तेजी देखने को मिल सकती है।
Swastika Investmart के संतोष मीणा का कहना है कि बैंक निफ्टी 16 मई को 17.64 के P/E रेशियो और 2.50 के P/B वैल्यू पर ट्रेड कर रहा था। जो इसके 5 साल के औसत से कम है। सरकार के इंफ्रास्ट्रक्चर पर फोकस, हाउसिंग और रियल एस्टेट सेक्टर में आ रही जबरदस्त मांग और नीजि सेक्टर की तरफ से होने वाले निवेश में आ रही तेजी के कारण मीडियम से लॉन्ग टर्म में भारत की इकोनॉमी दुनिया की दूसरी तमाम बड़ी इकोनॉमी की तुलना में ज्यादा तेजी से ग्रोथ करेगी। जिसका फायदा बैंकिंग सेक्टर को मिलेगा। ऐसे में बैंकिंग शेयरों पर दांव लगाना बेहतर रणनीति होगी।
संतोष मीणा की वर्तमान गिरावट का फायदा उठाते हुए SBI, HDFC Bank, ICICI Bank और Federal Bank में निवेश करने की सलाह है।
Choice Broking के सुमीत बगड़िया का कहना है कि मंगलवार की पुलबैक रैली के बाद बैंक निफ्टी के लिए 33,000 पर सपोर्ट नजर आ रहा है। वर्तमान लेवल से आने वाले किसी भी गिरावट को बैंक निफ्टी में खरीदारी का मौका समझना चाहिए। बैंक निफ्टी में शॉर्ट टर्म में 35,000 -35,500 का स्तर देखने को मिल सकता है। बैंकिंग शेयरों में SBI पर सुमीत बगड़िया मध्यम से लॉन्ग टर्म के लिए बुलिश है।
मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।