इस मल्टीबैगर केमिकल स्टॉक ने 1 साल में दिया 110% रिटर्न, आनंदराठी को है अभी और तेजी आने की उम्मीद

आनंदाराठी का कहना है कि कंपनी का ग्रोथ आउटलुक काफी नजर आ रहा है। इसकी बैलेंसशीट , फ्री कैश फ्लो और मजबूत रिटर्न रेशियो इसको निवेश के नजरिए से बेहतर विकल्प बनाते है

अपडेटेड May 18, 2022 पर 12:08 PM
Story continues below Advertisement
यह स्टॉक 2022 में अब तक 98.43 फीसदी भागा है जबकि 1 साल में इस शेयर ने 105.53 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।

केमिकल सेक्टर से जुड़ा मल्टीबैगर स्टॉक Sharda Cropchem आनंदराठी के टॉप पिक्स में शामिल है। यह स्टॉक पिछले 5 कारोबारी सत्रों में 10.95 फीसदी भागा है और इस अवधि में इसने बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स से बेहतर प्रदर्शन किया है। बता दें कि सेंसेक्स ने पिछले 5 दिनों में सिर्फ 0.35 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। पिछले 6 महीनों में बीएसई सेंसेक्स में 8.92 फीसदी की गिरावट के बावजूद इस अवधि में इस स्टॉक ने 110.84 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।

यह स्टॉक 2022 में अब तक 98.43 फीसदी भागा है जबकि 1 साल में इस शेयर ने 105.53 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। वहीं 1 साल की अवधि में सेंसेक्स ने सिर्फ 8.22 फीसदी का रिटर्न दिया है।

वित्त वर्ष 2022 की चौथी तिमाही के नतीजों के ब्रोकरेज फर्म आनंदराठी इस स्टॉक को लेकर बुलिश है और उसने इस स्टॉक को buy रेटिंग देते हुए इसके लिए 835 रुपये प्रति शेयर का लक्ष्य दिया है। वर्तमान यह शेयर 706 रुपये के आसपास नजर आ रहा है।


शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 6 पैसे गिरकर 77.50 के आसपास, FII की बिकवाली ने बढ़ाया दबाव

31 मार्च 2022 को समाप्त चौथी तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटड आय सालाना आधार पर 31.8 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 1,434.5 करोड़ रुपये पर रही है जो कि पिछले वर्ष की इसी तिमाही में 1088.13 करोड़ रुपये पर रही थी। इस अवधि में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 32.2 फीसदी की बढ़त के साथ 177.0 करोड़ रुपये पर रहा है जो कि पिछले साल की इसी तिमाही में 133.93 करोड़ रुपये पर रहा था।

आनंदाराठी का कहना है कि कंपनी का ग्रोथ आउटलुक काफी नजर आ रहा है। इसकी बैलेंसशीट , फ्री कैश फ्लो और मजबूत रिटर्न रेशियो इसको निवेश के नजरिए से बेहतर विकल्प बनाते है।

मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: May 18, 2022 12:08 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।