Mazagon Dock Q2 results: सरकारी डिफेंस कंपनी का मुनाफा 28% बढ़ा, डिविडेंड का ऐलान

Mazagon Dock Q2 results: सरकारी डिफेंस कंपनी मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड का सितंबर तिमाही में मुनाफा 28% बढ़कर ₹749 करोड़ पहुंच गया। कंपनी ने डिविडेंड का भी ऐलान किया है। बीते एक साल में शेयर ने करीब 40% का शानदार रिटर्न दिया है। जानिए डिटेल।

अपडेटेड Oct 27, 2025 पर 10:49 PM
Story continues below Advertisement
Mazagon Dock के शेयर सोमवार को 0.16% बढ़कर 2,809.90 रुपये पर बंद हुए।

Mazagon Dock Q2 results: सरकारी डिफेंस कंपनी मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (Mazagon Dock Shipbuilders Ltd) ने सितंबर तिमाही (Q2 FY26) में दमदार नतीजे पेश किए हैं। कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 28.1% बढ़कर ₹749 करोड़ रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही में ₹585 करोड़ था। यह बढ़ोतरी बेहतर रेवेन्यू और मजबूत मार्जिन की वजह से आई है।

रेवेन्यू और मार्जिन में बढ़त

मझगांव डॉक का ऑपरेशंस से रेवेन्यू 6.3% बढ़कर ₹2,929 करोड़ पर पहुंच गया, जबकि पिछले साल यह ₹2,756 करोड़ था। EBITDA में 36.1% की बढ़ोतरी दर्ज की गई। यह ₹695 करोड़ पर पहुंच गया, जो पिछले साल ₹510.2 करोड़ था।


कंपनी का ऑपरेटिंग मार्जिन 18.5% से बढ़कर 23.7% हो गया, जो बेहतर लागत नियंत्रण और संचालन कुशलता को दिखाता है।

डिफेंस प्रोजेक्ट्स में तेजी

मझगांव डॉक भारतीय नौसेना के लिए युद्धपोत और पनडुब्बियां बनाती है। कंपनी ने बताया कि उसके सभी प्रमुख प्रोजेक्ट्स में अच्छी प्रगति हो रही है। इनमें प्रोजेक्ट 15B डेस्ट्रॉयर और प्रोजेक्ट 17A फ्रिगेट्स शामिल हैं।

कंपनी इस समय ‘आत्मनिर्भर भारत’ पहल के तहत रक्षा अनुबंधों को समय पर पूरा करने और अपनी ऑर्डर बुक को मजबूत करने पर फोकस कर रही है।

₹6 प्रति शेयर का डिविडेंड

मझगांव डॉक के बोर्ड ने ₹6 प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है। यह फैसला 27 अक्टूबर 2025 को हुई बोर्ड मीटिंग में लिया गया। डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 4 नवंबर 2025 तय की गई है। इसका भुगतान 26 नवंबर 2025 तक कर दिया जाएगा।

Mazagon Dock के शेयर

Mazagon Dock के शेयर सोमवार को 0.16% बढ़कर 2,809.90 रुपये पर बंद हुए। पिछले 6 महीने में स्टॉक ने 0.85% का मामूली रिटर्न दिया है। हालांकि, बीते 1 साल में स्टॉक में 39.94% की जोरदार तेजी आई है। इस साल यानी 2025 में मझगांव डॉक के शेयरों में 25.23% का उछाल आया है। कंपनी का मार्केट कैप 1.13 लाख करोड़ रुपये है।

Stocks to Watch: मंगलवार 28 अक्टूबर को फोकस में रहेंगे ये 13 स्टॉक, मिल सकता है तगड़ी कमाई का मौका

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।