Block Deal: मंगलवार को इस स्टॉक में होगी बड़ी डील, बिकेंगे ₹1600 करोड़ के शेयर, जानिए डिटेल

Aditya Birla Capital Block Deal: आदित्य बिड़ला कैपिटल के शेयरों में कल 28 अक्टूबर को कारोबार शुरू होते ही एक बड़ी हलचल देखने को मिल सकती है। खबर है कि कंपनी के निवेशकों में से एक, जोमेई इनवेस्टमेंट्स एर ब्लॉक जील के जरिए कंपनी में अपनी गभग 2% हिस्सेदारी बेचने की तैयारी में है। सूत्रों के मुताबिक, इस ब्लॉक डील में कंपनी करीब 5.32 करोड़ शेयर बेच सकती है

अपडेटेड Oct 27, 2025 पर 11:10 PM
Story continues below Advertisement
Aditya Birla Capital Block Deal: जून तिमाही के अंत में कंपनी का कुल लेंडिंग पोर्टफोलियो 1.66 लाख करोड़ रुपये रहा

Aditya Birla Capital Block Deal: आदित्य बिड़ला कैपिटल के शेयरों में कल 28 अक्टूबर को कारोबार शुरू होते ही एक बड़ी हलचल देखने को मिल सकती है। खबर है कि कंपनी के निवेशकों में से एक, जोमेई इनवेस्टमेंट्स एर ब्लॉक जील के जरिए कंपनी में अपनी गभग 2% हिस्सेदारी बेचने की तैयारी में है। सूत्रों के मुताबिक, इस ब्लॉक डील में कंपनी करीब 5.32 करोड़ शेयर बेच सकती है।

ब्लॉक डील के लिए शेयरों का न्यूनतम भाव 304.55 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। यह इसके मौजूदा बाजार भाव से 0 से 2% की छूट पर है। इस सौदे से जोमेई इनवेस्टमेंट्स को करीब 1,600 करोड़ रुपये की राशि मिलने की उम्मीद है।

कौन है जोमेई इनवेस्टमेंट्स?

जोमेई इनवेस्टमेंट्स असल में एडवेंट इंटरनेशनल कॉरपोरेशन की एक स्पेशल पर्पज व्हीकल (SPV) कंपनी है। वहीं, आदित्य बिड़ला कैपिटल लिमिटेड (ABCL), आदित्य बिड़ला ग्रुप की फाइनेंशियल सर्विसेज की होल्डिंग कंपनी है, जिसके तहत बीमा, म्यूचुअल फंड, NBFC और दूसरे वित्तीय कारोबार आते हैं।


कंपनी के वित्तीय नतीजे

आदित्य बिड़ला कैपिटल ने अभी तक सितंबर तिमाही के नतीजे जारी नहीं किए हैं। इससे पहले जून तिमाही में कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर करीब 10 प्रतिशत 835 करोड़ रुपये रहा। वहीं रेवेन्यू पिछले साल से करीब 9.6 फीसदी बढ़कर 9,502.6 करोड़ रुपये रहा।

जून तिमाही के अंत में कंपनी का कुल लेंडिंग पोर्टफोलियो 1.66 लाख करोड़ रुपये रहा, जो सालाना आधार पर 30% और तिमाही आधार पर 5% की बढ़त है।

शेयरों का हाल

आदित्य बिड़ला कैपिटल के शेयर सोमवार 27 अक्टूबर को बीएसई पर 1.52% की तेजी के साथ 310.55 रुपये के भाव पर बंद हुए। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में 7.21 फीसदी की तेजी आई है। वहीं इस साल की शुरुआत से अब तक यह शेयर करीब 73 फीसदी चढ़ चुका है।

यह भी पढ़ें- वेदांता ग्रुप को लगा झटका, SEBI से नहीं मिली इस कंपनी का IPO लाने की मंजूरी

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।