Stocks to Watch: एक्सपायरीज की बाढ़; Indus Towers, Mazagon Dock, Aditya Birla Capital और Dilip Buildcon समेत इन पर रखें नजर

Stocks to Watch: निफ्टी की मंथली एक्सपायरी के दिन आज गिफ्ट निफ्टी से घरेलू स्टॉक मार्केट में रौनक का संकेत मिल रहा है। आज इंट्रा-डे में इंडस टावर्स (Indus Towers), मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स (Mazagon Dock Shipbuilders), आदित्य बिड़ला कैपिटल (Aditya Birla Capital) और दिलीप बिल्डकॉन (Dilip Buildcon) समेत इन शेयरों पर आज नजर रखें। चेक करें स्टॉक्स की लिस्ट जिनमें किसी खास वजह से तेज उठा-पटक के आसार हैं और बनाएं इंट्रा-डे के लिए सॉलिड स्ट्रैटेजी

अपडेटेड Oct 28, 2025 पर 9:08 AM
Story continues below Advertisement
एक कारोबारी दिन पहले सेंसेक्स (Sensex) 566.96 प्वाइंट्स यानी 0.67% के उछाल के साथ 84,778.84 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 170.90 प्वाइंट्स यानी 0.66% की बढ़त के साथ 25,966.05 पर बंद हुआ था।

Stocks to Watch: वैश्विक मार्केट से मिले-जुले रुझानों के बीच गिफ्ट निफ्टी से आज घरेलू मार्केट में ग्रीन शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं। आज निफ्टी 50 और बैंक निफ्टी समेत एनएसई के अन्य इंडेक्स की मंथली एक्सपायरी है और साथ ही स्टॉक्स के डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट्स की भी मंथली एक्सपायरी है तो आज मार्केट में तेज हलचल के आसार हैं। एक कारोबारी दिन पहले की बात करें तो सेंसेक्स (Sensex) 566.96 प्वाइंट्स यानी 0.67% के उछाल के साथ 84,778.84 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 170.90 प्वाइंट्स यानी 0.66% की बढ़त के साथ 25,966.05 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ कंपनियों के कारोबारी नतीजे आ चुके हैं, कुछ के आज आएंगे और इनके साथ ही अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते कुछ स्टॉक्स में तेज हलचल दिख सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।

आज इन कंपनियों के आएंगे कारोबारी नतीजे

श्री सीमेंट, टाटा कैपिटल, टीवीएस मोटर कंपनी, महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज, आदित्य बिड़ला रियल एस्टेट, अदाणी ग्रीन एनर्जी, अदाणी टोटल गैस, ब्लू डार्ट एक्सप्रेस, कंप्यूटर ऐज मैनेजमेंट सर्विसेज, कारट्रेड टेक, क्रेडिटएक्सेस ग्रामीण, हैप्पिएस्ट माइंड्स टेक्नोलॉजीज, इक्रा, जिंदल स्टील, नोवार्टिस इंडिया, प्रीमियर एनर्जीज, साम्ही होटल्स, स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस कंपनी, सुंदरम फास्टनर्स और टीटीके प्रेस्टीज आज कारोबारी नतीजे जारी करेंगी।


इन कंपनियों के कारोबारी नतीजे जारी

Indus Towers Q2 (Consolidated YoY)

सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर इंडस टावर्स का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 17.3% गिरकर ₹1,839.3 करोड़ पर आ गया लेकिन रेवेन्यू 9.7% उछलकर ₹8,188.2 करोड़ पर पहुंच गया। हालांकि इस दौरान अदर इनकम 27.2% गिरकर ₹82.9 करोड़ पर आ गया।

Indian Oil Corporation Q2 (Consolidated YoY)

सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर इंडियन ऑयल कंसालिडेटेड लेवल पर ₹169.6 करोड़ के घाटे से ₹7,817.6 करोड़ के प्रॉफिट में पहुंच गई। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू भी 2.1% बढ़कर ₹1.78 लाख करोड़ पर पहुंच गया।

PNB Housing Finance Q2 (Standalone YoY)

सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर पीएनबी हाउसिंग का स्टैंडएलोन प्रॉफिट 32.8% बढ़कर ₹626.5 करोड़ और रेवेन्यू 16.1% उछलकर ₹2,167.9 करोड़ पर पहुंच गया।

Mazagon Dock Shipbuilders Q2 (Consolidated YoY)

सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 28.1% बढ़कर ₹749.5 करोड़ और रेवेन्यू 6.3% उछलकर ₹2,929.2 करोड़ पर पहुंच गया। बोर्ड ने हर शेयर पर ₹6 के अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी है।

Raymond Q2 (Consolidated YoY)

सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर रेमंड का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 76.5% गिरकर ₹13.9 करोड़ पर आ गया लेकिन रेवेन्यू 11.4% उछलकर ₹527.7 करोड़ पर पहुंच गया।

KFin Technologies Q2 (Consolidated YoY)

सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर केफिन टेक का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 10.3% उछलकर ₹93.3 करोड़ और रेवेन्यू 10.3% उछलकर ₹309.2 करोड़ पर पहुंच गया।

Jubilant Ingrevia Q2 (Consolidated YoY)

सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर जुबिलेंट इनग्रेविया का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 17.7% उछलकर ₹69.5 करोड़ और रेवेन्यू 7.2% उछलकर ₹1,120.7 करोड़ पर पहुंच गया।

Tamilnad Mercantile Bank Q2 (YoY)

सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक का प्रॉफिट 4.7% बढ़कर ₹317.5 करोड़, ब्याज से शुद्ध इनकम यानी एनआईआई 0.2% की मामूली बढ़त के साथ ₹597.1 करोड़ पर पहुंचा। प्रोविजन एंड कंटिजेंसीज 69.2% गिरकर ₹20 करोड़ पर आ गया। तिमाही आधार पर ग्रास एनपीए 1.22% से 1.01% और नेट एनपीए 0.33% से फिसलकर 0.26% पर आ गया।

Sai Silks (Kalamandir) Q2 (YoY)

सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर साई सिल्क्स (काला मंदिर) का प्रॉफिट 68.6% उछलकर ₹40.1 करोड़ और रेवेन्यू 27.9% उछलकर ₹444.3 करोड़ पर पहुंच गया।

Canara Robeco AMC Q2 (Standalone YoY)

सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर केनरा रोबेको एएमसी का स्टैंडएलोन प्रॉफिट 2.7% गिरकर ₹48.7 करोड़ पर आ गया लेकिन रेवेन्यू 3% उछलकर ₹107.7 करोड़ पर पहुंच गया।

PDS Q2 (Consolidated YoY)

सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर पीडीएस का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 55.5% गिरकर ₹30 करोड़ पर आ गया लेकिन रेवेन्यू 3.4% उछलकर ₹3,419.2 करोड़ पर पहुंच गया।

Bata India Q2 (Consolidated YoY)

सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर बाटा इंडिया का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 73.3% गिरकर ₹13.9 करोड़ और रेवेन्यू 4.3% फिसलकर ₹801.3 करोड़ पर आ गया।

JK Tyre and Industries Q2 (Consolidated YoY)

सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर जेके टायर का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 64% उछलकर ₹221.4 करोड़ और रेवेन्यू 10.8% उछलकर ₹4,011.3 करोड़ पर पहुंच गया।

Adani Energy Solutions Q2 (Consolidated YoY)

सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 20.9% गिरकर ₹534 करोड़ पर आ गया लेकिन रेवेन्यू 6.7% उछलकर ₹6,595.8 करोड़ पर पहुंच गया।

Sona BLW Precision Forgings Q2 (Consolidated YoY)

सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर सोना बीएलडब्ल्यू का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 20% उछलकर ₹172.8 करोड़ और रेवेन्यू 23.4% उछलकर ₹1,138.3 करोड़ पर पहुंच गया।

Mahindra Logistics Q2 (Consolidated YoY)

सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर महिंद्रा लॉजिस्टिक्स का कंसालिडेटेड लॉस बढ़कर ₹10.8 करोड़ से ₹10.4 करोड़ पर पहुंच गया तो दूसरी तरफ रेवेन्यू भी 10.8% उछलकर ₹1,685.3 करोड़ पर पहुंच गया।

Stocks to Watch: इन शेयरों पर भी रहेगी नजर

Aditya Birla Capital

सीएनबीसी-टीवी18 के सूत्रों के मुताबिक Jomei Investments ब्लॉक डील के जरिए ₹304.55 के फ्लोर प्राइस पर आदित्य बिड़ला कैपिटल में अपनी पूरी 2% तक हिस्सेदारी बेच सकती है।

Dilip Buildcon

तमिलनाडु में एनएचएआई की ₹879.3 करोड़ के एक सड़क प्रोजेक्ट के लिए दिलीप बिल्डकॉन की बोली एल-1 पाई गई यानी एनएचएआई को इसकी बोली पसंद आई।

NTPC Green Energy

एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी ने पारादीप पोर्ट एरिया में ग्रीन हाइड्रोजन पर आधारित मोबिलिटी प्रोजेक्ट्स से जुड़े काम के लिए पारादीप पोर्ट अथॉरिटी के साथ एक एमओयू किया है।

Epack Prefab Technologies

ईपैक प्रीफैब टेक्नोलॉजीज को जेके सीमेंट, टेक्निकल एसोसिएट्स ट्रांसफॉर्मर्स और सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस से ₹139.61 करोड़ के खरीद ऑर्डर मिले हैं।

Tata Chemicals

नैरोबी की कोर्ट ऑफ कपील ने टाटा केमिकल्स की सहायक कंपनी टाटा केमिकल्स मगदी (टीसीएमएल) के पक्ष में फैसला सुनाया है और कहा कि काउंटी सरकार की ₹783 करोड़ की मांग मनमानी और अवैध थी। कोर्ट के मुताबिक जमीन की दरें तय करने के लिए ओपन और अकाउंटेबल फ्रेमवर्क नहीं होने पर कंपनी को लैंड रेवेन्यू एरियर चुकाने को बाध्य नहीं किा जा सकता है।

Reliance Industries

रिलायंस इंडस्ट्रीज की सहायक कंपनी रिलायंस जियो ने सितंबर में 32.5 लाख वायरलेस सब्सक्राइबर्स जोड़े, जबकि अगस्त में 19.5 लाख यूजर्स जोड़े थे।

Bharti Airtel

भारती एयरटेल से सितंबर में 4.37 लाख वायरलेस सब्सक्राइबर्स जुड़े, जबकि अगस्त में यह आंकड़ा 4.96 लाख सब्सक्राइबर्स का था।

Vodafone Idea

वोडाफोन आइडिया को सितंबर में 7.44 लाख वायरलेस सब्सक्राइबर्स का शुद्ध घाटा हुआ, जबकि अगस्त में 3.08 लाख ग्राहकों का घाटा हुआ था।

ITC

आईटीसी के साधारण शेयरों को कलकत्ता स्टॉक एक्सचेंज से वालंटरी डीलिस्ट को लेकर बोर्ड की 30 अक्टूबर को होने वाली बैठक में विचार होगा।

Sanofi India

सनोफी इंडिया के बोर्ड ने 27 अक्टूबर से तीन साल के लिए दीपक अरोड़ा को कंपनी का एमडी बनाने की मंजूरी दे दी है। वहीं रशीद अयारी ने 26 अक्टूबर से कंपनी के अंतरिम एमडी के पद से इस्तीफा दे दिया और वह पूर्णकालिक निदेशक और मुख्य वित्तीय अधिकारी के रूप में काम करते रहेंगे।

बल्क डील्स

Dhani Services

गोल्डमैन सैक्स बैंक यूरोप एसई-ओडीआई ने धानी सर्विसेज के 41.14 लाख शेयर (0.62% इक्विटी होल्डिंग) ₹51.26 के भाव पर ₹21.09 करोड़ में खरीदी।

Utkarsh Small Finance Bank

प्राइवेटे इक्विटी फर्म ओलंपस कैपिटल होल्डिंग्स एशिया की ओलंपस एसीएफ ने ₹3.53 प्रति शेयर के भाव पर ₹2.26 करोड़ में 64.1 लाख राइट्स शेयर बेचे।

Ekansh Concepts

दुर्वा इंफ्राटेक एलएलपी ने एकांश कॉन्सेप्ट्स के 3.96 लाख शेयर ₹227.05 के भाव पर ₹9.01 करोड़ में खरीदे। वहीं कैरॉन इन्वेस्टमेंट्स ने इसी भाव पर ₹7.65 करोड़ में 3.37 लाख शेयर बेच दिए। कैरॉन इन्वेस्टमेंट्स के पास सितंबर 2025 तक कंपनी के 4.99 लाख शेयर (3.3% हिस्सेदारी) थी।

एक्स-डेट

आज धानी सर्विसेज और इंडियाबुल्स एंटरप्राइजेज के अमलगमेशन की एक्स-डेट है तो केएसई के स्प्लिट की भी एक्स-डेट है।

F&O Ban

आज सेल (SAIL) और सम्मान कैपिटल में एफएंडओ की नई पोजिशन नहीं ले पाएंगे।

स्टॉक मार्केट में आज की लाइव हलचल के लिए यहां जुड़ें

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल, नेटवर्क18 ग्रुप का हिस्सा है। नेटवर्क18 का नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसकी एकमात्र लाभार्थी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।