Rupee closing Update -डॉलर के मुकाबले रुपया आज 2 पैसे कमजोर होकर 77.58 के स्तर पर बंद हुआ। बता दें कि डॉलर के मुकाबले रुपये की शुरुआत आज मजबूती के साथ हुई थी। रुपया 2 पैसे की मजबूत होकर कल के 77.57 के बंदी के मुकाबले 77.55 के आसपास खुला था।
Rupee closing Update -डॉलर के मुकाबले रुपया आज 2 पैसे कमजोर होकर 77.58 के स्तर पर बंद हुआ। बता दें कि डॉलर के मुकाबले रुपये की शुरुआत आज मजबूती के साथ हुई थी। रुपया 2 पैसे की मजबूत होकर कल के 77.57 के बंदी के मुकाबले 77.55 के आसपास खुला था।
Rupee Open - बुधवार यानी आज के कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया ओपनिंग ट्रेड में 6 पैसे टूटकर 77.50 रुपये के आसपास नजर आ रहा था। हालांकि रुपये की शुरुआत आज 2 पैसे की मजबूती के साथ हुई थी और यह कल के 77.57 के बंदी के मुकाबले 77.55 के आसपास खुला था। फिलहाल डॉलर के मुकाबले रुपया अभी 77.50 के आसपास ही नजर आ रहा है।
विदेशी मार्केट में अमेरिकी करेंसी में आ रही मजबूती और भारतीय बाजारों में एफआईआई की तरफ से होने वाली लगातार बिक्री निवेशकों के सेटीमेंट को चोट पहुंचा रही है। इसके अलावा कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों से भी रुपये पर दबाव बन रहा है।
हालांकि आज रुपये की बढ़त के साथ हुई ओपनिंग और घरेलू इक्विटी बाजार की मजबूती के चलते रुपये की गिरावट पर लगाम लगी रही। रुपया 77.57 से 77.48 के बीच चक्कर लगाता नजर आया है। पिछले कारोबार में रुपया 77.44 के स्तर पर बंद हुआ था। इस बीच डॉलर इंडेक्स 1.1 फीसदी की बढ़त के साथ 103.47 के स्तर पर नजर आ रहा है।
घरेलू इक्विटी मार्केट पर नजर डालें तो बाजार में लगातार तीसरे दिन बाजार में रौनक देखने को मिल रही है। इंट्राडे में निफ्टी 16 हजार 400 के करीब पहुंचा है। हालांकि अब ऊपरी स्तरों पर थोड़ा दबाव देखने को मिल रहा है। बैंक निफ्टी OUTPERFORM कर रहा है। मिडकैप में भी रौनक देखने को मिल रहा है।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।