17 मई को बाजार में लगातार दूसरे दिन बुल्स का दबदबा कायम रहा। अच्छे ग्लोबल संकेतों के दम पर सेंसेक्स-निफ्टी करीब 2.5 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए। कल के बुल्स की पार्टी में सभी सेक्टर भाग लेते नजर आए। इसमें भी मेटल सेक्टर 7 फीसदी के जोरदार उछाल के साथ टॉप गेनर रहा जबकि दूसरे सेक्टरों में 1-3 फीसदी तक की तेजी देखने को मिली।
सेंसेक्स कल 1345 अंक की उछाल के साथ 54318 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 400 अंकों की बढ़त के साथ 16259 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी ने डेली चार्ट पर एक बड़ा बुलिश कैंडल बनाया। बाजार की कल की पार्टी में छोटे-मझोले शेयरों ने भी जोरदार मस्ती की। निफ्टी मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स कल करीब 3 फीसदी की छलांग मारते नजर आए थे।
कल के कारोबार में वोलेटिलिटी में भी भारी गिरावट आती नजर आई थी और इंडिया विक्स 7.27 फीसदी की गिरावट के साथ 22.74 के स्तर पर आ गया था। हालांकि तेजड़ियों को राहत देने के लिए इसमें अभी और गिरावट की जरुरत है।
कल के कारोबार में Vedanta जोरदार एक्शन में नजर आया था। यह स्टॉक एफ एंड ओ सेगमेंट का सबसे बड़ा गेनर साबित हुआ था। निफ्टी मेटल इंडेक्स में भी यह स्टॉक टॉप पर रहा था। कल Vedanta का शेयर करीब 12 फीसदी बढ़कर 321 के स्तर पर बंद हुआ था। इसके अलावा FSN E-Commerce Ventures (Nykaa) 3.3 फीसदी की बढ़त के साथ 1,469 रुपये पर बंद हुआ था। वहीं Sunflag Iron 106.75 रुपये के पास अपरसर्किट हिट करता नजर आया था।
आइए देखते हैं अब इन शेयरों पर क्या है 5paisa.com के रुचित जैन की सलाह
Vedanta- अब इस स्टॉक के शॉर्ट टर्म ट्रेंड कमजोर नजर आ रहे हैं। हालांकि इसमें एक पुलबैक मूव भी संभव है। इस पुलबैक में यह स्टॉक हमें 336-345 रुपये तक जाता दिख सकता है। ऐसे में शॉर्ट टर्म ट्रेडरों को सलाह होगी कि वह किसी भी पुलबैक में अपनी पोजिशन हल्की कर लें। स्ट़ॉक के लिए 300-290 रुपये पर पहला सपोर्ट नजर आ रहा है।
Sunflag Iron and Steel Company- इस स्टॉक में आगे तेजी आने के संकेत कायम हैं। ऐसे में इस स्टॉक में आने वाले किसी गिरावट को खरीदारी के मौके के तौर पर इस्तेमाल करना चाहिए। स्टॉक के लिए पहला सपोर्ट 90 रुपये पर नजर आ रहा है। नियर टर्म में यह स्टॉक हमें 127-135 रुपये का लक्ष्य दिखा सकता है।
Nykaa- लिस्टिंग के बाद इस स्टॉक में कुछ कंसोलीडेशन देखने को मिला। इस महीने के शुरुआत से ही यह स्टॉक दबाव में है । क्योंकि यह नई लिस्टिंग है इसलिए लंबी अवधि के विश्लेषण के लिए हमारे पास इसके बहुत कम आंकड़े उपलब्ध हैं। लेकिन नियर टर्म के नजरिए से 1200 रुपये पर इसके लिए पहला सपोर्ट नजर आ रहा है। वहीं ऊपर की तरफ 1570 रुपये और उसके बाद 1900 रुपये पर रजिस्टेंस नजर आ रहा है। अगर यह बाधाएं टूट जाती हैं तो यह स्टॉक हमें और तेजी दिखाता नजर आ सकता है।
मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।